विज्ञापन

हो रहा है Hair Fall, कमजोर हो रहे हैं बाल? ये तरीका अपना लिया, तो हो जाएगी हर परेशानी दूर

Best Oils For Hair Growth And Preventing Hair Fall According To Ayurveda: सर्दियों में हेयर फॉल बढ़ जाता है, जिसका कारण गलत खानपान, मौसम बदलाव और स्कैल्प में ड्राईनेस आना हो सकता है. रात को तेल से सिर की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और तनाव कम होता है. मालिश से नींद भी गहरी आती है.

हो रहा है Hair Fall, कमजोर हो रहे हैं बाल? ये तरीका अपना लिया, तो हो जाएगी हर परेशानी दूर
Night hair oil massage for hair fall: घने बालों के लिए फायदेमंद है तेल मालिश

How To Do Hair Oil Massage For Stronger Hair And Better Sleep: सर्दियों में बालों का झड़ना आम समस्‍या होती है. बिजी लाइफस्‍टाइल और सेल्‍फ केयर के प्रति  सजग न होने पर ये समस्‍या और बढ़ने लगत है. अन्‍य कारणों में गलत खानपान, मौसम में बदलाव या स्कैल्प का सूखापन हो सकता है. आयुर्वेद में इसे मुख्य रूप से वात वृद्धि से जोड़ा गया है. रात का समय स्कैल्प के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि शरीर इस समय रिपेयर मोड में होता है और बालों की जड़ों तक नरिशमेंट पहुंचता है. इसलिए रात को तेल से मालिश करना बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

हेयर मसाज के ये हैं फायदे | Benefits of hair massage

सही तरीके से मालिश करने पर हेयर फॉल काफी कम हो सकता है, साथ ही बाल मजबूत और चमकदार भी बनते हैं. तेल मालिश सिर के रोमकूपों को मजबूत करती है और ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर बनाती है. इससे सिर की त्वचा में नमी और गर्माहट आती है, बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है और तनाव भी कम होता है.

यह भी पढ़ें:  गले में दर्द या मुंह में छाले? ये घरेलू नुस्खा देगा झटपट आराम, आज ही ले आएं घर

हेयर मसाज से नींद आती है बेहतर

आयुर्वेद में इसे रेगुलर रूटिन में शामिल करने की सलाह दी गई है. चरक संहिता में भी कहा गया है कि सिर की रेगुलर मालिश बालों और मन दोनों को स्थिर करती है. रात में मालिश से नींद भी गहरी होती है.

नारियल तेल ठंडक देने के लिए अच्छा है, तिल का तेल हेयर फॉल रोकता है, आंवला-भृंगराज तेल बालों की वृद्धि में मदद करता है और नीम या करेला युक्त तेल फंगल इंफेक्शन में लाभकारी होता है.

ये भी देखें: Tracksuits Under 500 for Winter: रनिंग से लेकर कैजुअल लुक तक... ट्रैकसूट हैं बेस्ट

कैसे करनी चाहिए हेयर ऑयल मसाज | How to do hair oil massage

मालिश के लिए तेल हल्का गर्म करें और अंगुलियों की नोक से धीरे-धीरे गोल-गोल मसाज करें. ज्यादा जोर न लगाएं, 5-10 मिनट हल्का दबाव और टेपिंग काफी है. तेल को पूरे स्कैल्प में फैलाकर रातभर लगा रहने दें. अगले दिन हल्के शैम्पू से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार तेल मसाज करना पर्याप्त होता है, लेकिन अगर बाल बहुत कमजोर हैं या तनाव से झड़ रहे हैं तो रोज भी कर सकते हैं. तेल में हल्का लहसुन, भृंगराज पाउडर, आंवला या मेथी मिलाकर और भी असर बढ़ाया जा सकता है. इस तरह की नियमित रात की मालिश से सिर्फ दो हफ्तों में फर्क महसूस होना शुरू हो जाता है.

ये भी देखें: Mulethi Benefits in winter: मुलेठी के हैं फायदे अनेक, खांसी-गले की खराश करती है दूर, डाइजेशन को बनाती है बेहतर

ये हेयर ऑयल आ सकते हैं आपके काम

अगर आप भी अपने घने, काले लहराते हुए बाल चाहते हैं, तो ये हेयर ऑयल आपकी मदद कर सकते हैं. Flipkart पर उपलब्‍ध ये हेयर ऑयल आपके बालों को घना बनाने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. तो देर न करें, आज ही ऑर्डर करें.

इनपुट: IANS

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: