Lohri 2026: नया साल आ चुका है. और अपने साथ त्यौहारों की खुशियां भी लेकर आया है. साल की शुरूआत होते ही सबसे पहले जो त्योहार आता है वह है लोहड़ी. साल के पहले महीने में आना वाला ये त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है. नई फसल के आगमन के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार पर शाम के समय लकड़ियां जलाई जाती हैं, जिसमे रेवड़ी, तिल, गुड़, मूंगफली, मक्का डालकर अग्नि की सात बार परिक्रमा की जाती है. माना जाता है कि इस त्योहार के बाद सर्दी कम होने लगती है और दिन लंबे होने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस दौरान अग्नि में रेवड़ी, तिल, गुड़, मूंगफली, मक्का क्यों जलाए जाते हैं. नहीं? आइए आपको बताते हैं
यह भी देखें: Women Patiala Suit for Lohri: लोहड़ी के लिए मिस न करें पटियाला सूट की ये बेहतरीन डील्स, प्राइस भी है बेहद कम
यह भी देखें: Phulkari Dupatta for Lohri 2026: लोहड़ी पार्टी में छाई रहेंगी आप ही आप, पार्टी में आपके लुक की ही होगी चर्चा
अग्नि और सूर्य देव से जुड़ी मान्यता
सूर्य जब उत्तरायण होते हैं, तब लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है, जिसे शुभ माना जाता है. इस दिन जलाई जाने वाली अग्नि को अग्नि देव का स्वरूप माना जाता है. तिल, गुड़ और मूंगफली अग्नि में अर्पित कर सूर्य देव और अग्नि देव का धन्यवाद किया जाता है. माना जाता है कि इससे जीवन में एनर्जी और पॉजिटिविटी बनी रहती है.
मूंगफली | Lohri 2026: Why Do We Offer Moongphali?
लोहड़ी के समय खेतों में फसल तैयार हो रही होती है. गुड़ गन्ने की फसल का प्रतीक होता है, जबकि मूंगफली और तिल भूमि की उपज को दर्शाते हैं. इन्हें अग्नि में चढ़ाकर किसान अच्छी पैदावार के लिए ईश्वर का आभार जताते हैं.
तिल का है धार्मिक महत्व | Lohri 2026: Why Do We Offer Til?
हिंदू धर्म में तिल को पवित्र और शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि तिल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है. दान और हवन में तिल का प्रयोग पुण्य देता है. लोहड़ी पर तिल चढ़ाने से शुद्धि और शुभ फल की प्राप्ति मानी जाती है. यही कारण है कि तिल इस पर्व का अहम हिस्सा है.
मक्के का भी है अहम रोल | Lohri 2026: Why Do We Offer Phulley
लोहड़ी में आग जलाने की परंपरा है, फुल्ले को आग में जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और बुरी शक्तियों का नाश होता है. यह सूर्य देव को धन्यवाद देने और सर्दियों के अंत का प्रतीक भी माना जाता है.
गुड़ भी है अहम | Lohri 2026: Why Do We Offer gud (Jaggery)?
गुड़ मिठास और आपसी सौहार्द का प्रतीक माना गया है. लोहड़ी पर गुड़ चढ़ाने का मतलब है जीवन में मधुरता बनाए रखना. यह रिश्तों में प्रेम और आपसी समझ को मजबूती देता है.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील