Why daliya is good for digestion and weight loss: अपने दिन की शुरुआत अगर लाइट, टेस्टी और सेहतमंद ब्रेकफास्ट से हो जाए ,तो पूरा दिन अच्छा निकलता है. ऐसे में दलिया एक ऐसा भोजन है, जो सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक आपकी सेहत का भरोसेमंद साथी बन सकता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग जंक फूड या बाहर का फ्राइड खाना खा लेते हैं जो पेट और सेहत दोनों के लिए हानिकारक होता है, लेकिन अगर आप रोज के खाने में दलिया शामिल करें, तो यह शरीर को जरूरी पोषण देने के साथ-साथ आपको कई बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है. दलिया पचने में हल्का होता है और पेट पर बोझ नहीं डालता, इसलिए इसे किसी भी समय खाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: लिवर में जमी चर्बी को कम करने में मदद करेगी अदरक से बनी ये ड्रिंक्स, नियमित सेवन से लिवर हेल्थ होगी बेहतर
पोषक तत्वों का खजाना है दलिया
दलिया में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. रेगुलर दलिया खाने से कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं में काफी राहत मिलती है. यही वजह है कि डॉक्टर और आयुर्वेद विशेषज्ञ भी इसे रोजाना खाने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक ड्राई फ्रूट के कमाल जान हो जाएंगे हैरान, इम्युनिटी मजबूत, दिमाग तेज और कैंसर से बचाव में भी है असरदार
वेट लॉस में काम आएगा दलिया
अगर वजन कम करना चाहते हैं तो दलिया आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह कम कैलोरी वाला भोजन है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है. इससे बार-बार भूख नहीं लगती और आप ओवरईटिंग से बचते हैं.
ये भी पढ़ें: Dalia or Upma Weight Loss: सुबह का नाश्ता बदलेगा आपकी सेहत, दलिया या उपमा, जानें किससे घटेगा तेजी से आपका वजन

हार्ट के लिए जबदस्त है दलिया
दलिया दिल की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर और जरूरी पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी दलिया अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने नहीं देता. बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए दूध वाला दलिया ऊर्जा देने वाला आहार है, जबकि सब्जियों या दाल के साथ बना नमकीन दलिया लंच या डिनर के लिए परफेक्ट रहता है.
अगर आप भी दलिया अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं-
FAQ
सवाल 1: दलिया खाने के क्या स्वास्थ्य लाभ हैं?
जवाब: दलिया फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो पाचन सुधारता है और कई बीमारियों से बचाता है.
सवाल 2: क्या दलिया वजन कम करने में मदद करता है?
जवाब: हां, दलिया कम कैलोरी वाला होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.
सवाल 3: दिल की सेहत के लिए दलिया क्यों फायदेमंद है?
जवाब: दलिया में फाइबर कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.
इनपुट: IANS
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील