विज्ञापन

Winter remedy: भाग जाएगी ठंड आप कोसों दूर, अगर ट्राई कर ली ये ड्रिंक, सेहत को भी देती है जबरदस्‍त फायदे

Ayurvedic solution for winter health problems: आयुर्वेद में दूध और छुहारे का कॉम्बिनेशन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद बताया गया है. ये थकान दूर करता है और सर्दियों में इम्युनिटी भी बढ़ाने में मददगार होता है. दूध-छुहारा का कॉम्‍बो वजन बढ़ाने, कमजोरी दूर करने और जोड़ों के दर्द में राहत देने वाला प्राकृतिक टॉनिक कहा जा सकता है.

Winter remedy: भाग जाएगी ठंड आप कोसों दूर, अगर ट्राई कर ली ये ड्रिंक, सेहत को भी देती है जबरदस्‍त फायदे
सेहत के लिए फायदेमंद है छुआरे. फोटो: META AI

Winter care remedy: सही समय पर खाना न लेना, नींद पूरी न होना और लगातार स्‍ट्रेस में रहने पर हमारी बॉडी सीधे तौर पर असर दिखाने लगती है. थकान, कमजोरी और कम इम्युनिटी की ह‍म परेशान परेशान होने लगते हैं. ऐसे में लोग महंगे सप्लीमेंट और एनर्जी ड्रिंक्स की तरफ भागते हैं, लेकिन आयुर्वेद हमें एक बहुत ही आसान, किफायती और भरोसेमंद उपाय बताता है ,जो विंटर्स में हमारी बॉडी को ताकत देने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.

आयुर्वेद में दूध और छुहारे के मेल को बल्य कहा गया है, यानी ऐसा आहार जो शरीर को बल देता है और जीवन शक्ति बढ़ाता है. छुहारा न केवल टेस्‍टी लगता है, बल्कि इसकी तासीर भी बेहद गर्म होती है, जबकि दूध ठंडा, पोषण से भरपूर और शांत करने वाला होता है. जब इन दोनों को साथ में उबाला जाता है, तो यह शरीर की कमजोरी को दूर करने वाला एक शक्तिशाली मिश्रण बन जाता है.

ये भी देखें: Shattila Ekadashi 2026 Vrat Katha Book: कर रहे हैं व्रत? तो ये कथा की किताब आएगी काम

ये भी देखें: ये हैं वो नेचुरल सुपरफूड, जो Diabetes को करेंगे कंट्रोल, देंगे आपकी बॉडी को बेहतर इम्‍यूनिटी

सेहत के लिए है फायदेमंद

इस पॉवर कॉम्बो का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह थकान को दूर करता है और शरीर में नई ऊर्जा भरता है. दुबले-पतले लोगों के लिए यह वजन बढ़ाने में मददगार है. जिनकी इम्युनिटी कमजोर रहती है या जो बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, उनके लिए दूध-छुहारा किसी टॉनिक से कम नहीं. पुरुषों में यह स्टैमिना और शक्ति बढ़ाने में सहायक माना जाता है, जबकि महिलाओं में कमजोरी और खून की कमी यानी एनीमिया में लाभ देता है.

बचाता है ठंड से

सर्दियों में इसका सेवन और भी ज्यादा फायदेमंद होता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है, जोड़ों की जकड़न और दर्द में राहत देता है और सूखी खांसी जैसी समस्याओं से बचाव करता है. इतना ही नहीं, नियमित सेवन से नींद अच्छी आती है, मानसिक थकान कम होती है और मूड भी बेहतर रहता है. त्वचा के लिए भी यह नुस्खा लाभकारी है, जिससे रूखापन कम होता है और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है.

अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए सही मौका है, flipkart आपके लिए छुआरे पर बंपर ऑफर लेकर आ चुका है.

कैसे बनाएं ये हेल्‍दी ड्रिंक

इसे बनाना भी बेहद आसान है. 3 से 4 छुहारों के बीज निकालकर उन्हें एक गिलास दूध में डालें और धीमी आंच पर उबालें. जब दूध आधा रह जाए और छुहारे नरम हो जाएं, तब इसे रात को सोने से पहले गुनगुना पिएं और छुहारे चबाकर खाएं.

हालांकि, डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए.

इनपुट: IANS

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: