
Benefits of skin toner: स्किन में निखार लाने के लिए केवल बैलेंस डाइट ही काफी नहीं होती, बल्कि ये आपके स्किन केयर पर भी निर्भर करता है. हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन शाइन करें, भीड़ में भी हम सबसे अलग नजर आएं. लेकिन इसके लिए केवल अच्छा मेकअप, आउटफिट पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि ये आपकी स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट पर भी निर्भर करता है. एक प्रोक्डट जो स्किन पर बेहतर काम करता है वह है स्किन टोनर. ये स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखता है, डीप क्लीनिंग करता है, रोमछिद्रों को टाइट करता है.
स्किन टोनर इन दिनों स्किन केयर रूटिन का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं. कहा जाता था कि पहले टोनर में अल्कोहल होता था, जिससे स्किन ड्राई और खिंची हुई महसूस होने लगती थी, लेकिन आजकल के टोनर बहुत ही एडवांस्ड होते जा रहे हैं और ये स्किन को क्लीन ही नहीं करते, बल्कि उसे कई तरह से फ़ायदा भी पहुंचाते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर देने चाहते हैं, तो हम आपके लिए टॉप ब्रांड के Skin Toner लेकर आए हैं. मजेदार बात ये है कि ये स्किन टोनर आपको मात्र 500 रुपए में ऑफर किए जा रहे हैं.
ये हैं टॉप क्वालिटी के स्किन टोन | Top quality skin tones on Myntra
स्किन टोनर | फायदे | क्वांटिटी | रेटिंग | रेट |
Mamaearth Skin toner | नेचुरल इंग्रेडिएंट से बना, क्रूएल्टी फ्री | 150ml | 4.6 | ₹373 |
FoxTale Skin toner | विटामिन C भरपूर, मॉइश्चर लेवल को कंट्रोल करता है | 150ml | 4.6 | ₹296 |
Plum Skin toner | दाग-धब्बे मिटाता है, स्किन को स्मूथ बनाता है | 150ml | 4.6 | ₹378 |
Hyphen Skin toner | लाइटवेट, फ्रेगरेंस फ्री | 100ml | 4.7 | ₹462 |
TNW Skin toner | स्किन हाइड्रेशन में फायदेमंद, एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करता है | 200ml | 4.7 | ₹449 |
ये हैं टॉप क्वालिटी के स्किन टोनर | Top quality skin toners
1. Mamaearth, Rice Water Dewy Face Toner With Rice Water
यह अब तक का सबसे अच्छा टोनर कहा जा सकता है. यह स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हुए हाइड्रेट करता है. इसमें नियासिनमाइड और अल्कोहल-फ्री फ़ॉर्मूला है, जिससे इसे हर तरह की स्किन टोन पर यूज किया जा सकता है.
फायदे:
- स्किन को हाइड्रेट करता है
- पोर्ज की उपस्थिति को कम करता है
- स्किन टोन को इवन करता है
- नेचुरल इंग्रेडिएंट से बना
2. FoxTale, Multivitamin Glow Toner & Makeup Spray with VitaminC & Niacinamide
यह वर्सेटाइल प्रोडक्ट आपकी स्किन में इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए बनाया गया है. यह टोनर और मेकअप सेटिंग स्प्रे दोनों का काम करता है. विटामिन सी, नियासिनमाइड और प्रोविटामिन बी5 युक्त ये टोनर शाइनी, सॉफ्ट और स्मूथ फ़िनिश देने का काम करता है.
फायदे:
- स्किन में ब्राइटनेस लाता है
- स्किन को रिफ्रेश करता है
- मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है
- मॉइश्चर लेवल को कंट्रोल करता है
3. Plum, 3% Niacinamide Alcohol-Free Toner With Rice Water To Reduce Pores & Blemishe
समय के साथ स्किन के पोर्स लूज होने लगते हैं, ऐसे में ये अल्कोहल फ्री टोनर आपके काम आ सकता है. त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्ट किया गया ये टोनर त्वचा की सूजन को कम करने का काम करता है.
फायदे:
- स्किन को स्मूथ बनाता है
- त्वचा की सूजन कम करता है
- अल्कोहल-फ्रेगरेंस फ्री फॉर्मूला
- सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में असरदार
4. Hyphen, Hydrating Ceramide Toner Essence With 5% White Nectar
मिल्की लिक्विड फॉर्म में आने वाला ये टोनर आपकी स्किन पर काफी लाइट रहता है. डूली यूज के लिए शानदार ये टोनर त्वचा को नम और हाइड्रेटिंग बनाता है.
फायदे:
- लाइटवेट
- फ्रेगरेंस फ्री
- राइस वॉटर के गूणों से भरपूर
- डैमेस स्किन के लिए शानदार
5. TNW the natural wash, Skin Face Toner/Make up Remover
अगर आप टोनर और मेकअप रिमूवर दोनों तलाश रहे हैं, तो ये प्रोडक्ट आपकी इच्छा पूरी करता है. गुलाब जल मिस्ट आपको कभी निराश नहीं करता. पिंपल से लेकर फुंसियों तक ये स्किन प्रोब्लम में काफी असरदार होता है.
फायदे:
- स्किन को टोन करता है
- स्किन को हाइड्रेट करता है
- एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है
- स्किन टेक्सचर में सुधार करता है
FAQ
सवाल 1: स्किन टोनर को कब यूज करना चाहिए?
जवाब: हमेशा स्किन को पानी से साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए.इसे आप सुबह और रात अपनी जरूरत के अनुसार स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं.
सवाल 2: क्या टोनर हर तरह की स्किन के लिए सही है?
जवाब: हां, टोनर हर तरह की स्किन पर कारगर होते हैं. बेस्ट रिजल्ट के लिए आप मार्केट में स्किन टोन के अनुसार टोनर यूज कर सकते हैं.
सवाल 3: क्या टोनर को क्लींजर या मॉइस्चराइजर के तौर पर यूज किए जा सकता है?
जवाब: नहीं. टोनर, क्लींजर और मॉइस्चराइजर तीनों अलग-अलग होते हैं. क्लींजर स्किन की सफाई करता है, टोनर स्किन को बैलेंस करता है वहीं मॉइस्चराइजर स्किन को नमी देने के लिए बनाए जाते हैं.
टोनर हमारी स्किन को डीप क्लीनिंग करने के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. इतना ही नहीं ये सिकन के pH को बैलेंस करता है और उसे अगले प्रोडक्ट्स के लिए तैयार करता है. इसलिए अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो स्किन टोनर का इस्तेमाल आज से ही शुरू करें. देर न करें, आज ही Myntra पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं