विज्ञापन

स्किन में निखार लाना हुआ आसान, न आएंगे दाग-धब्‍बे, न होंगे पिंपल... ये moisturizing creams आज से ही करें यूज

Olay Moisturizing Creams Under 500:किफायती दाम में स्किन को मॉइश्‍चराइज करने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, Myntra आपके लिए टॉप ब्रांड Olay की Moisturising Cream लेकर आया है. मजेदार बात ये है कि इनके दाम में आपकी पॉकेट पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ डालने वाले.

स्किन में निखार लाना हुआ आसान, न आएंगे दाग-धब्‍बे, न होंगे पिंपल... ये moisturizing creams आज से ही करें यूज
Skin care: मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम से दूर करें स्किन प्रॉब्‍लम. फाेटो: Pexels

Olay Moisturizing Creams Under 500: सर्दी हो या गर्मी हम अकसर अपने डेली रूटिन में मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम जरूर यूज करते हैं. ऑफिस जाना हो, या कॉलेज के लिए रेडी होना हो, हर समय मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम हमारी स्किन का सबसे पहला साथी होती है. पर क्‍या आप जानते हैं कि मॉइस्चराइजिंग क्रीम स्किन पर क्‍यों यूज करनी चाहिए.

दरअसल स्किन को हेल्‍दी और शाइनी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग क्रीम बहुत जरूरी मानी जाती है. यह स्किन के मॉइश्‍चर को बनाए रखती है, जिससे स्किन ड्राईनेस, रेडनेस और जलन से बच जाती है. इतना ही नहीं मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम पॉल्‍यूशन, हवा और सूरज की रोशनी से स्किन को बचाने का काम करती है. कहा जाता है कि रेगुलर मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम यूज करने से स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है, स्किन सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगती है. Myntra आपके लिए टॉप ब्रांड Olay की Moisturising Cream लेकर आया है. मात्र 500 रुपए के अंदर आने वाली ये क्रीम्‍स आपकी स्किन पर कमाल का निखार लाती हैं. 


ये हैं Myntra की टॉप मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम | Top Olay moisturizing creams from Myntra

1. ड्राईनेस करती है खत्म

स्किन में निखार तभी नजर आएगा, जब इसमें प्रॉपर मॉइश्‍चर होगा. ड्राई स्किन खुजली और जलन का कारण बनती है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप नहाने के बाद स्किन पर मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं. ये स्किन में नमी को लॉक करने का काम करती है, इसके परिणामस्‍वरूप स्किन सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगती है.

2. स्किन की सेफ्टी लेयर देती है

मॉइस्चराइजिंग क्रीम स्किन पर एक सेफ्टी लेयर जोड़ देती है, जिससे पॉल्‍यूशन, धूल-मिट्टी, धूप से होने वाले नुकसान से स्किन सुरक्षित रहती है और इसपर पिंपल, दाग-धब्‍बे नहीं आ पाते.

3. एजिंग समस्‍याओं को करती है दूर

फाइन लाइन्‍स से आज के दौर में सभी बचना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए भी आपको मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम यूज करनी चाहिए. इसे रेगुलर इस्‍तेमाल करने से स्किन पर समय से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं आतीं और स्किन फ्रेश बनी रहती है. इतना ही नहीं ये स्किन की इलास्टिसिटी को भी बनाए रखती है.

4. मेकअप के लिए बेहतर बेस

मेकअप करना भला किसी पसंद नहीं है. लेकिन इसके बेहतर रिजल्‍ट पाने के लिए आपको मेकअप करने से पहले हमेशा मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम यूज करनी चाहिए. ये चेहरे को इवन और स्मूथ बेस देने का काम करती है. इससे मेकअप पआपकी स्किन पर लंबे समय तक बना रहता है और मेकअप से स्किन पर निखार बना रहता है.

5. स्किन रेडनेस, पिंपल से बचाती है

स्किन पर अधिक प्रोडक्‍ट यूज करने से कई बार इसपर जलन, रेडनेस आने लगती है, ऐसे में मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम स्किन को इन आम समस्याओं से बचाए रखने का काम करती है, खासकर अगर आप सही क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हों तो, आपको बेहतर रिजल्‍ट देखने को मिल सकते हैं.

ये कहना गलत नहीं होगा कि मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम स्किन को नमी और सुरक्षा देने का काम करती है. ये पिंपल, एक्‍ने जैसी आम समस्‍याओं से स्किन को बचाए रखने का शानदार जरिया कही जा सकती हैं. इसके रोजाना इस्‍तेामल करने से स्किन हेल्‍दी, स्‍मूथ और शाइनी बनी रहती है. तो अब देर न करें, फौरान Myntra पर जाएं और अपनी जरूरत और बजट के अनुसार मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम इस्‍तेमाल करना शुरू कर दें.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: