विज्ञापन

Glowing Skincare Product For Festivals: फेस्टिव सीजन में स्किन को न करें इग्नोर, वरना छिन जाएगा चेहरे का ग्लो

Festival Skin Care Guide: फेस्टिव सीजन के दौरान शॉपिंग की भागदौड़ में हम अपनी स्किन को अनदेखा करने लगते हैं, जिसका असर हमारे चेहरे पर पिंपल, एक्‍ने जैसी समस्‍याओं के रूप में सामने आता है. अगर आप त्‍योहारों के बाद भी अपनी स्किन की फ्रेशनेस और शाइन बनाए रखना चाहते हैं, तो Myntra के टॉप क्‍वालिटी के क्‍लींजर, टोनर आदि प्रोडक्‍ट आपकी मदद कर सकते हैं.

Glowing Skincare Product For Festivals: फेस्टिव सीजन में स्किन को न करें इग्नोर, वरना छिन जाएगा चेहरे का ग्लो
Festival skin care Tips: फेस्टिव सीजन में स्किन का रखें एक्‍स्‍ट्रा ख्‍याल. फोटो: Freepik

Festival Beauty Tips: फेस्टिवल की शुरूआत होते ही अकसर हम सभी अपने आउटफिट, मेकअप और होम डेकोरेशनपर तो ज्‍यादा ध्यान देने लगते हैं, लेकिन अपनी स्किन की देखभाल को नजरअंदाज़ करने लगते हैं. त्यौहारों के इस दौर में भागदौड़, प्रदूषण, और ढेर सारा मेकअप हमारी स्किन पर पिंपल, रैशेज और ड्रर्इानेस लेकर आता है. इसलिए, अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को पर्याप्त पोषण दें और उसकी देखभाल को बिल्कुल भी अनदेखा न करें. 

हेल्‍दी और शाइनी स्किन को भी इसकी एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है. त्‍योहारों की भागमभाग में स्किन को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए आपको इसे क्‍लीन और नरिश रखना चाहिए. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको किन ब्‍यूटी केयर प्रोडक्‍ट की जरूरत होने वाली है, तो Myntra आपकी मदद कर सकता है. यहां से आप टॉप ब्रांड के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बजट फ्रेंडली दामों में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इन रेड कलर की साड़ियों में आपका लुक होगा ऐसा, कि तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे पतिदेव

प्रोक्‍डटक्‍वांटिटीरेटिंगरेट
Cleanser 100ml4.5₹224
Toner150ml4.5₹474
Moisturiser150ml4.6₹340
Sunscreen100ml4.5₹337
Face Pack200g4.5₹409

ये हैं टॉप स्किन केयर प्रोडक्‍ट | Top Skin Care Product

1. DOT & KEY, Cleanser 

फेस्टिव के दौरान हैवी मेकअप करने से स्किन पर पिंपल या ड्राईनेस आना लाजमी है. ऐसे में क्लींजर आपकी स्किन को रेस्‍ट दे सकता है. यह स्किन के मॉइश्‍चर को छीने बिना गहराई से साफ करता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहता है. इसका जेल बेस फॉर्मूला स्किन पर चिपचिपी नहीं रहता और इसे मॉइश्‍चर देने का काम करता है.

फायदे:

  • ऑयली स्किन के लिए दमदार 
  • अद्भुत खुशबू
  • लाइटवेट जेल फॉर्मूला
  • ग्लो को बूस्ट करता है

2. Minimalist, 8% Glycolic Acid Toner For Glowing Skin For Body, Face, & Scalp

क्लींजिंग के बाद स्किन पर टोनर (Toner) लगाया जाता है. यह स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखता है और खुले रोमछिद्रों (pores) को टाइम करने में मदद करता है. 8% ग्लाइकोलिक एसिड के साथ आने वाला ये टोनर स्किन पर इंस्‍टेंट असर दिखाता है. अगर मेकअप के बाद स्किन पर पिंपल आ गए हैं, तो ये टोनर आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.

फायदे:

  • 8% ग्लाइकोलिक एसिड युक्‍त
  • पिगमेंटेशन को कम करता है
  • चेहरे के ग्‍लो को बूस्‍ट करता है
  • डर्माटोलोस्टि द्वारा टेस्‍ट किया गया

3. JOY, Set Of 2 Hydra Refresh Ultra-Light Gel With Oil Free Moisturiser

मॉइस्चराइजर (Moisturizer) स्किन को हाइड्रेटेड और पोषित रखने के लिए शानदार काम करता है. ऐसे में हमेशा नॉन-स्टिकी मॉइस्चराइजर यूज करना चाहिए. यह आपकी त्वचा को ड्राईनेस से बचाता है. 

फायदे:

  • ऑयल फ्री
  • स्किन को हाइड्रेट रखता है
  • एक्‍ने को दूर करता है
  • चेहरे को फ्रेशनेस देता है

4. Lakme, Tinted Sunscreen SPF 50 PA +++ with UVA/B Protection

भले ही मौसम हल्का ठंडा हो या गर्मी हो, हमारी स्किन को हमेशा सनस्‍क्रीन की जरूरत होती है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले त्वचा को टैनिंग और UV किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन हमेशा यूज करें. इसका लाइटवेट फॉर्मूला इसे पूरे दिन स्किन पर हैवी फील नहीं होने देता.

फायदे:

  • UV किरणों से 98% बचाता है
  • स्किन पर चिपचिपा नहीं रहता
  • हर स्किन टाइप के लिए दमदार
  • मैट फिनिश

5. Mamaearth, Ubtan Detan Face Pack With Turmeric & Saffron

स्किन पर एक्‍स्‍ट्रा शाइन लाने और इसे पोषण देने के लिए फेस मास्‍क और फेस पैक जरूर यूज करना चाहिए. हफ्ते में दो बार विटामिन-सी या हयालूरोनिक एसिड से भरपूर फेस मास्क आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है.


फायदे:

  • नेचुरल टेक्‍सचर
  • टैन को कम करता है
  • हल्‍दी और केसर के गुणों से भरपूर
  • इसमें कोई हार्मफुल केमिकल नहीं है


यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Party Outfit: दिवाली पर हो जाएगा हर कोई आपके लुक का कायल, बस ये आउटफिट करने होंगे ट्राई

FAQ

सवाल 1: रात को सोते टाइम स्किन पर क्या लगाना चाहिए?

जवाब: रात में त्वचा की देखभाल के लिए नाइट क्रीम, मॉइश्चराइजर, फेस ऑयल, एलोवेरा जेल यूज कर सकते हैं.

सवाल 2: चेहरे पर इंस्‍टेंट निखार (Instant Glow) पाने के लिए क्या लगाना चाहिए?

जवाब: फेस्टिव सजीन में चेहरे पर इंस्‍टेंट निखार लाने के लिए आप शीट मास्क (Sheet Mask), विटामिन सी सीरम या फिर घरेलू फेस पैक यूज कर सकते हैं.

सवाल 3: स्किन को एक्सफोलिएट कैसे करते हैं?

जवाब: फेस्टिव सीजन के दौरान चेहरे को हफ्ते में 1 से 2 बार ही स्क्रब या एक्सफोलिएंट से एक्सफोलिएट करना चाहिए. इससे स्किन का ग्‍लो बना रहता है.

फेस्टिव सीजन में हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्‍लो करे और हर कोई हमारे लुक का कायल हो जाए, लेकिन इस बीच ये जरूरी हो जाता है कि आप फेस्टिवल के बाद अपनी स्किन को रेस्‍ट भी दें. ये न केवल स्किन के नेचुरल ग्‍लो को बनाए रखता है बल्कि स्किन को नरिश भी करता है. इस लिहाज से बेहतर क्‍वालिटी का क्‍लींजर, टोनर, मॉइश्‍चराइजर आपकी स्किन के लिए बेहद जरूरी हो जाते हैं. Myntra पर इन प्रोक्‍डट की भरमार आपको देखने को मिल जाएगी. हर किसी के बजट में आने वाले ये प्रोडक्‍ट आपकी स्किन पर दमदार असर दिखाते हैं.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: