
अपनी दमदार क्वालिटी और असरदार स्टाइल के कारण ओरिफ्लेम ब्यूटी की दुनिया में अपनी पकड़ बनाए हुए है. यह कंपनी खासतौर पर स्किन केयर के लिए अपने प्रोक्डट के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें फेस क्रीम, सीरम, क्लींजर और मॉइस्चराइज़र शामिल हैं. इसके अलावा, इनके मेकअप कलेक्शन में फाउंडेशन, लिपस्टिक, आई शैडो और मस्कारा जैसे उत्पाद शामिल हैं, जो विभिन्न कलर्स और फिनिश में आपकी किट में शामिल रहते हैं.
अगर आप भी ओरिफ्लेम के प्रोक्डट को खरीदने का प्लान बना रही हैं. तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. हम आपके लिए ओरिफ्लेम के टॉप प्रोक्डट लेकर आए हैं, जो न केवल आपकी स्किन पर असरदार होते हैं, बल्कि इसे नुकसान भी नहीं होने देते हैं.
ये हैं ओरिफ्लेम के टॉप ब्यूटी प्रोडक्ट | Top beauty products of Oriflame
1. Oriflame Milk & Honey Gold smoothing Sugar Scrub
ये स्क्रब एक्सफ़ोलिएंट डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे स्किन शाइन करने लगती है. इसमें मौजूद मिनरल और विटामिन स्किन की शाइन को बढ़ाने में मदद करते हैं.
खासियतें:
- हर तरह की स्किन पर यूज कर सकते हैं
- नेचुरल इंग्रेडिएंट शहद से युक्त
- स्किन को स्मूथ बनाता है
- नरिशिंग के लिए परफेक्ट
2. Oriflame OnColour Peach Glow Perfector
जूसी सेंट और पीच के गुणों से भरपूर ये टिंटेड मॉइस्चराइज़र आपके चेहरे को शाइनी बनाते हुए इसे नेचुरल शाइन देता है. नॉर्मल स्किन टोन के लिए बना ये परफेक्टर क्रीम फॉर्म में आता है, जिसके चलते इसे अप्लाई करना आसान हो जाता है.
खासियतें:
- जेल-क्रीम फ़ॉर्मूला आसानी से मिक्स हो जाता है
- पीस ऑयल से युक्त
- विटामिन सी के गुणों से भरपूर
- स्किन को नेचुरल फिनिश देता है
3. Love Nature Oriflame Milk & Honey Gold Classic Grace Hand & Body Cream
ओरिफ्लेम की इस बॉडी क्री का क्रीमी फ़ॉर्मूला हाथों और बॉडी दोनों को गहराई से मॉइस्चराइज़ और सॉफ्ट बनाता है, जिससे लंबे समय तक स्किन पर मॉइश्चर बना रहता है. दूध और शहद जैसे इंग्रेडिएंट से तैयार ये आपकी स्किन को नेचुरल निखार देता है.
खासियतें:
- वेल्वेट टेक्सचर आसानी से स्किन पर अप्लाई हो जाता है
- मॉइस्चराइजिंग, स्मूथनेस देती है
- स्किन की ड्राईनेस को कम करती है
- नेचुरल इंग्रेडिएंट से बना
4. Oriflame optimals clarifying creamy cleanser
अगर आप स्किन पर एजिंग के लक्ष्णों से परेशान हैं, तो ये क्रीमी क्लींजर आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. ये स्किन को शाइन देता है और सॉफ्टनेस देने और गहरी और कोमल सफाई करते के लिए आदर्श कहा जा सकता है.
खासियतें:
- क्रीम क्लींजर जो पानी के साथ झाग बनाता है
- ग्लिसरीन युक्त
- क्रीम बेस के चलते अप्लाई करना आसान है
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया
5. Oriflame Feet Up Advanced Cracked Heel Repair And Smooth Foot Cream
इस फ़ुट क्रीम से 7 दिनों में फटी एड़ियों को राहत दी जा सकती है. मजेदार बात यहे कि ये एड़ी की मरम्मत करने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट भी बनाती है. 3 दिनों के अंदर ये क्रीम अपना असर दिखाने लगती है.
खासियतें:
- एंटीबैक्टीरियल
- स्किन को स्मूथ बनाती है
- काफी किफायती है
FAQ
सवाल 1: स्किन केयर क्यों जरूरी होता है?
जवाब: पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. ऐसे में स्किन केयर के जरिए स्किन के मॉइश्चर को बरकरार रखकर फ्रेश रखा जा सकता है.
सवाल 2: क्या हर तरह की स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है?
जवाब: जी हां, ऑयली से लेकर सेंसिटिव तक, हर स्किन को मॉइस्चराइजर की आवश्यकता होती है. मॉइस्चराइजर स्किन की नमी को बनाए और उसे हेल्दी स्वस्थ रखने में मदद करता है.
सवाल 3. स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब: स्किन केयर प्रोक्डट खरीदते समय सबसे पहले पैच टेस्ट करें. इसके साथ ही हमेशा स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही प्रोडक्ट लें.
स्किन केयर आज के दौर में एक ऐसा रूटिन है, जो आपकी त्वचा में नई जान डाल देता है. स्किन की नमी बनाए रखने से लेकर पोषण देने तक में क्रीम, मॉइश्चरराइजर, लोशन सब हमारी बॉडी की अनिवार्य जरूरत बन चुके हैं. ऐसे में एक सही और भरोसेमंद ब्रांड की हर किसी को तलाश रहती है. इस लिहाज से Oriflame आपकी सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर टॉप क्वलिटी प्रोडक्ट लेकर आता है. आप भी इसे ट्राई करें, और Amazon से आज ही ऑर्डर करना शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं