Children Day 2025 Gifts: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले इस दिन को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बच्चों के प्रोग्राम और स्पोर्टस इवेंट आयोजित किए जाते हैं. पैरेंट्स इस दिन अपने बच्चों को उपहार देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. अब चूंकि ये दिन अब आने वाला है, ऐसे में मार्केट में गिफ्ट की हैवी रेंज आ चुकी है. लेकिन इसमें से बच्चों के लिए क्या बेस्ट रहेगा, ये सेलेक्ट करना मुश्किल हो गया है.
अगर आप भी इस बाल दिवस पर ये समझ नहीं पा रहे हैं, कि बच्चों को क्या गिफ्ट किया जाए, तो हर बार की तरह Amazon आपकी मदद के लिए आ चुका है. यहां से आप किड्स गिफ्ट सेट की बंपर वैरायटी पेश की गई है. मजेदार बात ये है कि इनके दाम आपकी जेब पर जरा भी एक्स्ट्रा बोझ नहीं डालने वाले.
ये हैं टॉप गिफ्ट सेट | Top Children Day 2025 Gifts
1. Skillmatics Educational Board Game
बच्चों को ऐसे गिफट दे, जिनसे वह कुछ सीखने में सक्षम हो पाएं. उनकी रचनात्मक बढ़ सके. इस सेट से बच्चे सेंटेंस बनाना सीख सकते हैं.
फायदे:
- बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाता है
- Cardboard से बना
- 5-8 साल के लिए परफेक्ट
- गिफ्टिंग के लिए दमदार
2. Skillmatics Scissor Skills Activity Book
कलर्ड पेज के साथ आने वाली ये बुक बच्चों को अपनी ओर अट्रेक्ट कर लेती है. इसमें कैंची का इस्तेमाल करके बच्चे पेज कटिंग की गतिविधियों को सीख पाते हैं. ये बच्चों के बेहतरीन मोटर स्किल्स और आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करती हैं.
फायदे:
- 25 मज़ेदार कटिंग और एक्टिविटी के साथ आएगा
- फाइन मोटर स्किल्स क्राफ्ट किट
- सेफ्टी एक्सेसरीज के साथ आता है
- सुरक्षित और बेहद मजेदार
3. Butterfly EduFields Snow Magic Science Kit (Pack of 6)
बच्चों को विज्ञान की व्यावहारिक गतिविधियों में शामिल करें, जैसे स्नोमैन बनाना और तुरंत बर्फ़ बनने के जादू की तलाश करना. ये हर बच्चे के लिए मजेदार अनुभव हो सकता है.
फायदे:
- रिटर्न गिफ्ट के लिए फायदेमंद
- नॉन टॉक्सिक
- रियूज कर सकते हैं
- ग्लव्स के साथ आएगी
4. Oculus 3d Cartoon Unicorn Silicone Strap Analog Watch and Bracelet
बच्चों को आज के डिजिटल दौर में गैजेट काफी पसंद आते हैं. ऐसे में वॉच और ब्रेसलेट का ये सेट आपके बच्चों को जरूर पसंद आने वाला है् इसका स्टाइल और डिजाइन बच्चों को आसानी से अपनी ओर अट्रेक्ट कर लेता है.
फायदे:
- इल्यूमिनेटेड डिस्प्ले
- वर्सेटाइल एक्सेसरीज
- यूनिकॉर्न-थीम
- LED लाइट फीचर
5. Galaxy Hi-Tech Police Alloy Vehicle Model Metal Cars 6 Pcs Vehicles
अपने बच्चे की कल्पना को उसकी पसंदीदा फिल्मों से प्रेरित इन मिनी रेसिंग कारों के साथ नया रूप दें. इस सेट में विविध और एक्शन से भरपूर खेल के लिए 6 अनोखे वाहन शामिल हैं.
फायदे:
- डाई-कास्ट कार सेट
- मल्टीकलर में उपलब्ध
- बैटरी के बिना चलती है
- प्रीमियम क्वालिटी से बनी
FAQ
सवाल 1: चिल्ड्रंस डे कब है?
जवाब: भारत में हर साल 14 नवंबर बाल दिवस मनाया जाता है।
सवाल 2: चिल्ड्रंस डे क्यों मनाया जाता है?
जवाब: बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सम्मान और आदर में मनाया जाता है, जिनका जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था.
सवाल 3: जवाहरलाल नेहरू बच्चों के बीच किस नाम से जाने जाते थे?
जवाब: जवाहरलाल नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से भी जाने जाते थे.
जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था और वे बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे. 1964 में उनके निधन के बाद, एक राष्ट्रीय समिति ने बच्चों के कल्याण में उनके योगदान के सम्मान में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. ऐसे में इस दिन सभी अपने बच्चों को उपहरा देकर उनके प्रति अपना प्रेम दर्शाते हैं. अगर आप भी इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अपने बच्चों को गिफ्ट सेट देना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए परफेक्ट है. Amazon पर उपलब्ध ये गिफ्ट सेट आपको बिना समय गंवाए आज ही ऑर्डर कर देने चाहिए.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील