विज्ञापन

Hair fall, Grey hair की हो जाएगी छुट्टी, ये Hair care प्रोडक्‍ट ला देंगे आपके बालों में नई जान

White hair home remedies without dye: हेयर डिटॉक्स बालों की अंदरूनी सफाई कर डैंड्रफ, खुजली और बाल झड़ने की समस्या को कम करता है, जिससे बालों की चमक और मजबूती बढ़ती है. आयुर्वेदिक हेयर डिटॉक्स में नीम, नींबू, एलोवेरा, भृंगराज और गुड़हल के फूलों का उपयोग कर बालों की देखभाल की जाती है. LOreal, Dove और BODYTALES जैसे उत्पाद बालों की देखभाल और समय से पहले सफेद बालों को रोकने में मददगार साबित हो रहे हैं.

Hair fall, Grey hair की हो जाएगी छुट्टी, ये Hair care प्रोडक्‍ट ला देंगे आपके बालों में नई जान
अब नहीं होना पड़ेगा असमसय सफेद होते बालों से परेशान. फोटो: Freepik

Grey hair home remedies in hindi: बाल झड़ने से लेकर असमय सफेद बाल होने की परेशानी की चर्चा हर कोई करता है, लेकिन 'हेयर डिटॉक्स' के बारे में कम ही लोग जानते हैं. जैसे पूरे शरीर की अंदरूनी तरीके से सफाई के लिए डिटॉक्स करना जरूरी होता है, वैसे ही बालों को डिटॉक्स करना भी बहुत जरूरी होता है. इससे डैंड्रफ और खुजली और बालों की खोई हुई 'शाइन वाापिस आने लगती है.

क्‍या है हेयर डिटॉक्‍स | What is Hair Detox

 
आयुर्वेदिक तरीके से हेयर डिटॉक्स सिर्फ बालों की ऊपरी देखभाल नहीं है, बल्कि इसके जरिए समस्या की जड़ को खत्म कर स्थायी समाधान देना है. अगर हद से ज्यादा स्कैल्प ऑयली हैं, और सर्दियों में डेंड्रफ बढ़ जाता है और बाल झड़ने की समस्या होने लगती है, तो सिर्फ 4 हफ्तों में इन सभी परेशानियों पर काबू पाया जा सकता है. हेयर डिटॉक्स स्कैल्प की गंदगी और तेल को हटाता है और अंदरूनी सफाई करता है, जिससे बालों को नई एनर्जी मिलती है. अब जानते हैं कि ये करना कैसे है.

ये भी देखें: Hair fall home remedies: विंटर्स का नहीं होगा आपके बालों पर असर, इन चीजों को करना होगा ट्राई, फिर दिखेगा कमाल

कैसे करें हेयर डिटॉक्‍स | How to do Hair Detox

पहले हफ्ते बालों का शुद्धिकरण करें. इसके लिए हफ्ते में दो बार नीम और नींबू के तेल से बालों की अच्छी तरीके से मालिश करें. तेल का गुनगुना होना जरूरी है और फिर केमिकल वाले शैम्पू की जगह रीठा-शिकाकाई के पाउडर को भिगोकर एक पेस्ट तैयार करें. पेस्ट को कुछ समय तक बालों पर लगा रहने दें और फिर धो दें. यह बालों की अंदर से सफाई करता है. यह प्राकृतिक क्लींजर के तौर पर काम करता है.

दूसरे हफ्ते बालों को पोषण दें. इसके लिए हफ्ते में एक बार एलोवेरा जेल और दही मिलाकर बालों पर लगाएं. इससे बालों का रूखापन कम होगा और बाल चमक उठेंगे. इसके साथ ही आहार में भी परिवर्तन लेकर आएं. आहार में तीखा, तला हुआ भोजन और अत्यधिक चीनी खाने से परहेज करें. जितना हो सके, हरी सब्जियों का सेवन करें.

ये भी देखें: हो रहा है Hair Fall, कमजोर हो रहे हैं बाल? ये तरीका अपना लिया, तो हो जाएगी हर परेशानी दूर

तीसरे हफ्ते बालों की मजबूती पर काम करें. इसके लिए भृंगराज के तेल से बालों की मालिश करें. भृंगराज का तेल तेजी से बाल वापस लाने में मदद करता है और नए बाल उगाने में भी मददगार है. इसके अलावा, मेथी दाना को रात भर भिगोकर पेस्ट बनाकर नारियल तेल के साथ लगाने से भी बाल घने होते हैं.

हेयर केयर है जरूरी

चौथे हफ्ते रखरखाव पर ध्यान दें. इसके लिए गुड़हल के फूल का कंडीशनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के फूलों को पानी में उबाल लें और उस पानी से बालों को धोएं. यह बालों के लिए कंडीशनर की तरह काम करेगा.

अगर आप भी लहराते घने बाल पाना चाहते हैं, तो ये हेयर केयर प्रोक्‍डट आपके काम आ सकते हैं-

LOreal Professionnel Hair Serum

इस हेयर सिरम में कोई केमिकल शामिल नहीं है, ऐसे में ये बालों पर इंस्‍टेंट असर डालता है. पतले होते बालों के लिए ये दमदार ऑप्‍शन है.

Dove, Hair Mask for Damaged Hair

अगर आप स्‍मूथ हेयर पाना चाहते हैं, तो ये हेयर मास्‍क आपके लिए ही बना है. ये 3-4 हफ्ते में ही अपना असर दिखाने लगता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल के साथ बालों की वॉल्यूम भी इम्प्रूव होने लगती है.

Pilgrim, Set Of 2 Spanish Hairfall Shampoo & Conditioner

ये शैम्पू और कंडीशनर बालों पर बेहद लाइट फील होता है. इस शैम्पू में अच्छी, ताज़ी खुशबू आती है, और यह बालों को ड्राई करने से रोकता है. इतना ही नहीं, ये कंडीशनर बालों को भारी किए बिना नमी देने का काम करता है.

BODYTALES, Anti Grey Hair Serum For Hair Growth

समय से पहले बाल सफेद होना आम बात है, ऐसे में ये हेयर सिरम आपके बेहद काम आ सकता है. ये हेयर फॉल को भी रोकता है, और बालों को वॉल्‍यूम देता है.


इनपुट: आईएएनएस

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: