विज्ञापन

खत्‍म हुआ इंतजार, सामने आई Realme p4 Power की लॉन्‍च डेट, ये रही कीमत, बैटरी, डिस्‍प्‍ले की जानकारी

Realme P4 Power 5G Launch: चीनी कंपनी ने Realme p4 Power स्मार्टफोन 29 जनवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च करने की घोषणा की है. फोन में 10001mAh की दमदार बैटरी होगी.

खत्‍म हुआ इंतजार, सामने आई Realme p4 Power की लॉन्‍च डेट, ये रही कीमत, बैटरी, डिस्‍प्‍ले की जानकारी
Realme P4 Power Smartphone 29 जनवरी को होगा लॉन्‍च. फोटो: Pexels

Realme P4 Power 5G Launch: स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर आ चुकी है. चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी ने कस्‍टमर्स का इंतजार खत्‍म करते हुए अपना दमदार Realme p4 Power स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि यह फोन 29 जनवरी को लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि Realme p4 सीरीज में दमदार 10,001mAh की बैटरी होगी. 

Realme p4 Power Display

इससे पहले अभी हाल ही में Realme p4 Power की कीमतों के बारे में ऑनलाइन जानकारी सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि यह फोन  37,999 रुपये से कम दाम में आपका हो सकता है. अब यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि इस फोन में आपको 1.5K रिज़ॉल्यूशन हाइपरग्लो 4D कर्व+ डिस्प्ले भी मिलेगा, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ बिना रूके स्‍मूथ परफॉर्मेंस देता है.

Realme p4 Power Colour Options

इससे पहले realme के ट्विटर अकाउंट पर यह भी बताया गया था कि यह फोन 12 घंटे तक हाई-FPS गेमिंग देता है. इतना ही नहीं यह फोन आपको 3 कलर्स में उपलब्‍ध कराया जाएगा. TransSilver की शाइन, TransOrange की शानदार एनर्जी और TransBlue के कूल कॉन्फिडेंस से आप अपनी पर्सनालिटी को नया स्‍टाइल दे सकते हैं. तीनों कलर्स की फिनिश को बेहद स्‍टाइलिश बताया जा रहा है.

देखे पोस्‍ट:

यह भी देखें: OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: कौन है ज़्यादा दमदार? 

मजेदार बात यह है कि Realme P4 Power 5G के साथ आपको एक और फोन को ट्राई करने का मौका मिलेगा. जी हां इस फोन के साथ Realme UI 7.0 स्‍मार्टफोन के आने की भी पुष्टि की गई है. ये फोन Android 16 पर बेस बताया जा रहा है. 

यह फोन आने में अब केवल कुछ ही समय रह गया है. अगर आप Realme के अन्‍य फोन को भी ट्राई करना चाहते हैं, तो ये स्‍मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्‍शन बन सकते हैं. 

REDMI Note 15 5G

Realme 16 Pro 5G Smartphone

Realme narzo 90 5G

Redmi Note 14 Pro 5G

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: