विज्ञापन

Basant Panchami 2026: मां सरस्वती की पूजा के लिए शानदार Photo Frame और Idols, Amazon पर मिल रहे बेस्ट ऑप्शन

Basant Panchami Puja Items: बसंत पंचमी 23 जनवरी को मनाई जाएगी, यह वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन माना जाता है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है और मां सरस्वती को पीले भोग जैसे बूंदी लड्डू, मालपुआ अर्पित किए जाते हैं. Amazon पर मां सरस्वती की मूर्तियां और फोटो फ्रेम उपलब्ध हैं, जिन्हें पूजा और गिफ्ट के लिए खरीदा जा सकता है.

Basant Panchami 2026: मां सरस्वती की पूजा के लिए शानदार Photo Frame और Idols, Amazon पर मिल रहे बेस्ट ऑप्शन
Basant Panchami 2026: माता की ये खूबसूरत मूर्ति आज ही ले आएं घर. फोटो: FREEPIK

Saraswati Puja Photo Frame and Idols: ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाएगा. बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार हर साल माघ महीने में मनाया जाता है और यह वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी कहा जाता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami)के साथ ही प्रकृति में नई उमंग दिखाई देने लगती है- पेड़ों पर नई कोपलें, सरसों के पीले फूल और हरियाली छा जाती है. इस दिन पीले रंग का खास महत्व होता है और लोग पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती से विद्या व सफलता का आशीर्वाद मांगते हैं.

ये भी देखें: Basant Panchami Decoration Items: इस बसंत पंचमी पर बजट में अपने घर को इन खूबसूरत डेकोरेशन आइटम्स से सजाएं

बसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है और ज्ञान, कला और संगीत से जुड़े लोग इसे खास तौर पर उत्साह के साथ मनाते हैं. आमतौर पर इस दिन लोग नए काम शुरू करते हैं, घर में पूजा करते हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि मांगलिक काम जैसे विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसी रस्में भी बहुत शुभ मानी जाती हैं.

ये भी देखें: Basant Panchami 2026 bhog: मां सरस्‍वती को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, मिलेगी अपार कृपा

बसंत पंचमी क्‍यों है खास | Significance of Basant Panchami 2026

बसंत पंचमी (Basant Panchami) माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को कहा जाता है. यही वह दिन है जब खटवांग जयंती और तक्षक पंचमी का भी संयोग होता है. आमतौर पर इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने, पीले फूल चढ़ाने और पीले खाने के व्यंजन जैसे बूंदी के लड्डू, मालपुआ, खीर और पीले चावल अर्पित करने की परंपरा है. मंदिरों में फाग महोत्सव भी इसी दिन शुरू होता है, जहां भगवान को गुलाल अर्पित किया जाता है. यह सारी परंपराएं बसंत ऋतु के आगमन और मां सरस्वती की पूजा के प्रतीक हैं.

ये भी देखें: Basant Panchami 2026 outfit: सूट हो या साड़ी, येलो कलर के ये आउटफिट बना देंगे आपको दूसरों से एकदम अलग

इस दिन मां सरस्‍वती की पूजा का विशेष महत्‍व माना जाता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर विद्यार्थी, कलाकार और विद्या से जुड़े लोग मां सरस्वती से ज्ञान और सफलता का आशीर्वाद लेते हैं. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से बुद्धि तेज होती है और जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. अगर आप भी इसे बसंत पंचमी (Basant Panchami 2026) पर मां सरस्‍वती की कृपा पाना चाहते हैं, पूजा-अर्चना के लिए मां की मूर्ति तलाश रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. Amazon आपके लिए मां सरस्‍वती की मूर्ति और फोटो फ्रेम लेकर आया है.

ये हैं माता सरस्‍वती की टॉप मूर्तियां और पोस्‍टर | Top Photo Frame and Idols of Mata Saraswati

1. DivaFrames Maa Saraswati Photo with Frame

इस फोटो को बेहद खूबसूरत फ्रेम से कवर किया गया है. इसे आप पूजा कक्ष, मंदिर, मेडिटेशन स्थल और स्‍टडी रूम में आसानी से लगा सकते हैं. इसका फ्रेम हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग और टिकाऊ लकड़ी के तैयार किया गया है. परफेक्‍ट फिनिश में आने वाली ये फोटो फ्रेम आपका मन मोह लेगी.


2. Koshtak Saraswati Mata On Lotus With Sitar & Hans Photo Frame 

सिल्वर ग्लिटर उकेरा हुआ और प्रीमियम क्वालिटी फ्रेम में सरस्वती माता को कमल पर बिठाया हुआ दिखाया गया है. उनके हाथ में सितार, फोटो में हंस और मोर भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो के सामने प्रीमियम क्वालिटी ब्रेक-फ्री प्लेक्सीग्लास / ऐक्रेलिक ग्लास लगाया है, जो आसानी से ब्रेक नहीं होता.
 

3. DIVINITI Goddess Saraswati MATA Photo Frame for 

अगर आप मां सरस्‍वती की ऐसी फोटो तलाश रहे हैं, जिसे आप अपने ऑफिस टेबल पर रख सकें, तो ये फोटो आपको आज ही ऑर्डर कर देनी चाहिए. MDF 1B लकड़ी के फ्रेम में आने वाली ये फोटो 24K गोल्ड प्लेटेड फ़ॉइल के साथ आती है.

4. CraftVatika Lakshmi Devi Idol Statue for Home Puja 

बसंत पंचमी (Basant Panchami 2026) पर अगर आप अपने प्रियजन को सरस्‍वती माता की मूर्ति गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये मूर्ति आपके लिए परफेक्‍ट कही जा सकती है. इसे आर्टिस्ट ने खास टेक्निक से हाथ से पेंट किया है, जिससे ये हर किसी का मन मोह लेती है. इसे गोल्‍डन कलर से पेंट किया गया है, ताकि डिटेल्स से समझौता किए बिना हाई-क्वालिटी लुक दिया जा सके.

5. SEVLIYA Traders Marble Dust Saraswati Idol

सफेद और गोल्‍डन कलर के पेंट वाली इस मूर्ति को रेज़िन से बनाया गया है. इसका एंटिक स्‍टाइल हर किसी का मन मोह लेता है. हाथ से बनी ये मूर्ति आपके मंदिर, ऑफिस, या फिर गिफ्ट करने के लिए परफेक्‍ट कही जा सकती है. 

FAQ

सवाल 1: बसंत पंचमी कब है? When is Basant Panchami 2026
जवाब:बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी. यह दिन माता सरस्‍वती को समर्पित होता है और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 2: बसंत पंचमी पर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए?
जवाब: बसंत पंचमी पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. पीला रंग ज्ञान, सकारात्मकता और वसंत ऋतु की खुशहाली का प्रतीक है.

सवाल 3: बसंत पंचमी पर माता सरस्‍वती को किस चीज का भोग लगाना चाहिए?
जवाब: बसंत पंचमी पर माता सरस्‍वती को पीली मिठाई, केसरिया हलवा या खिचड़ी का भोग लगाया जाता है. भोग में पीले रंग के भोजन को विशेष रूप से शुभ और फलदायी माना जाता है.

बसंत पंचमी एक ऐसा त्‍योहार है जब ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है. इस दिन को वसंत ऋतु के आगमन और नए सीख या शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन माता सरस्‍वती का पूजन-अर्चन किया जाता है. अगर आप भी बसंत पंचमी के दिन माता सरस्‍वती की पूजा करना चाहते हैं, तो ये फोटो और मूर्ति आपको फौरन ऑर्डर कर देनी चाहिए. Amazon पर इन्‍हें बेहद कम दाम में ऑफर किया जा रहा है. 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: