Hanuman Puja essentials: स्कंद पुराण में कहा गया है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसी कारण आज के दिन बजरंग बली की विधि-विधान से पूजा की जाती है. बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय अपनाकर भक्त उनकी कृपा का पात्र बन सकते हैं.
कैसे करें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान भगवान की विधि-विधान से पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें. अब एक लकड़ी की चौकी लें, उस पर एक लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सम्पूर्ण सामग्री और अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं और बजरंग बली की आरती करें. इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण करें. साथ ही इस दिन शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Shani Dev Puja Vidhi, Chalisa and Aarti Books: शनिवार को बदलें किस्मत – जानिए सही पूजा विधि
अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो इस दिन केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. माना जाता है कि नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
अगर आप भी इस दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों की जरूरत जरूर होगी, ऐसे में समय गवाए बिना आज ही इन्हें ऑर्डर कर दें.
यह भी पढ़ें: Grocery Deals Under 500: Schezwan Chutney से लेकर Achar तक, इस ग्रोसरी डील्स में सब कुछ मिलेगा कम प्राइस में
1. CHEADLE Handcrafted Multicolor Wooden Pooja Chowki
2. Servdharm Orange Hanuman Ji Murti
3. DHRUVS COLLECTION Gold Plated Hanuman Chalisa Booklet
4. KEYA SETH AROMATHERAPY 100% Natural Dust Sindoor
5. Shubhkart Darshana Camphor Puja Oil for Puja
6. Hanuman Chola Kit
7. Hanuman Chola Puja Kit
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील