विज्ञापन

Basant Panchami 2026 bhog: मां सरस्‍वती को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, मिलेगी अपार कृपा

Basant Panchami 2026 Bhog: बसंत पंचमी माघ शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है और उन्हें विशेष भोग चढ़ाए जाते हैं. मां सरस्वती के लिए बसंत पंचमी पर बेसन के लड्डू, मूंग दाल हलवा और केसर पेड़ा लोकप्रिय भोग हैं. 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी को है, इस दिन सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक पूजा का शुभ समय होगा.

Basant Panchami 2026 bhog: मां सरस्‍वती को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, मिलेगी अपार कृपा
Basant Panchami 2026 Bhog: समय रहते कर लें खरीददारी. फोटो: META AI

Basant Panchami 2026 Bhog: बसंत पंचमी आने में अब केवल कुछ ही समय रह गया है. हिंदू धर्म में इस त्‍योहार को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्‍योहार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. माता सरस्‍वती को विद्या की देवी भी कहा जाता हैं. इस दिन घर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. सुख, समृद्धि पाने के लिए माता सरस्‍वती को मालपुआ, खिचड़ी, खीर आदि का भोग लगाया जाता है. 

पर अकसर हम ये समझ नहीं पाते कि माता को क्‍या भोग लगाया जाए. आज हम आपको बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर सरस्वती मां के टॉप 3 भोग के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2026 outfit: सूट हो या साड़ी, येलो कलर के ये आउटफिट बना देंगे आपको दूसरों से एकदम अलग

ये हैं बसंत पंचमी स्‍पेशल भोग

1. Haldiram's Besan Ladoo Box

बेसन के लड्डू का ये पैक सबसे ट्रेडिशनल भोग कहा जा सकता है, जिसका इस्तेमाल अकसर बसंत पंचमी पर माता को भोग लगाने के लिए किया जाता है. 

खासियतें:

  • 8 लड्डू का पैक
  • प्रीमियम क्‍वालिटी
  • ट्रेडिशनल भोग

2. INDIMIX Instant Ready to Cook Moong Dal Halwa Mix

माता सरस्‍वती को अकसर पीले रंग का भोग लगाया जाता है ऐसे में ये मूंग दाल हलवा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आयरन का दमदार सोर्स ये हल्‍वा मिनटों में बन जाता है.

खासियतें:

  • 3 आसान स्‍टैप में बना जाता है
  • हेल्‍दी
  • प्रोटीन से भरपूर
  • एनर्जी को बढ़ता है

3. Lal Kesar Peda 400g Box

ये केसर पेड़ा बिना किसी आर्टिफिशियल फ्लेवर के बनाया जाता है, जो इस पारंपरिक भारतीय मिठाई के असली स्वाद को बनाए रखता है.

खासियतें:

  • मुंह में घुल जाने वाला टेक्सचर
  • टॉप क्‍वालिटी सल्फर-फ्री चीनी से बना
  • हाइजीनिक और हेल्दी
  • कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं

FAQ

सवाल 1: बसंत पंचमी 2026 कब है? When is Basant Panchami in 2026?


जवाब: 2026 में बसंत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा, क्योंकि माघ शुक्ल पंचमी तिथि 23 जनवरी की सुबह शुरू होकर 24 जनवरी की सुबह समाप्त हो रही है, और उदया तिथि के अनुसार पर्व 23 जनवरी को ही मनाया जाता है; इस दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए सुबह 7:13 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक का समय शुभ है.

सवाल 2: माता सरस्‍वती को और किन चीजों का 
जवाब: मालपुआ, बूंदी लड्डू, खीर का भी भोग आप माता सरस्‍वती को लगा सकते हैं.

सवाल 3: बसंत पंचमी क्‍यों मनाई जाती है?
जवाब: बसंत पंचमी के दिन को ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: