विज्ञापन

Diwali 2025 Party Outfit: दिवाली पर हो जाएगा हर कोई आपके लुक का कायल, बस ये आउटफिट करने होंगे ट्राई

Diwali fashion trends: भले ही दिवाली आने में अब केवल कुछ ही समय रह गया हो, लेकिन इस दौरान अपने आउटफिट से सभी को इंप्रेस करने के लिए बजट फ्रेंडली और एथनिक के साथ-साथ मॉर्डन आउटफिट खरीदना अब आपके लिए मुश्किल नहीं होने वाला. इस दौरान Myntra आपकी मदद के लिए खूबसूरत और स्‍टाइलिश आउटफिट लेकर आ चुका है.

Diwali 2025 Party Outfit: दिवाली पर हो जाएगा हर कोई आपके लुक का कायल, बस ये आउटफिट करने होंगे ट्राई
Diwali Outfit: दीवाली आउटफिट अब जेब पर नहीं पड़ेंगे भारी. फोटो: Pexels

Myntra Diwali sale: दिवाली जब भी आती है अपने साथ खूब शॉपिंग, मिठाइयां और मस्‍ती-मजाक, पार्टी आदि लेकर आती है. इस दौरान हम अकसर होम डेकोरशन पर अधिक ध्‍यान देते हैं. हम नए पर्दे, दीए, कैंडल, कुशन आदि पर जमकर खर्च करने लगते हैं. लेकिन अकसर हम भूल जाते हैं, कि इस दौरान फैमिली, फ्रेंड्स या ऑफिस में पार्टी (Diwali Party) भी होने वाली है. जहां जमकर डांस, मस्‍ती तो होगा ही साथ ही ये मौका होगा अपने लुक और पर्सनालिटी से सभी को इंप्रेस करने का.

अगर आप भी इस दिवाली (Diwali) अपने लुक से सभी को अट्रेक्‍ट करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए स्‍टाइलिश आउटफिट लेकर आए हैं. ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन टच वाले ये आउटफिट आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे. Myntra पर मौजूद टॉप क्‍वालिटी के ये आउटफिट किफायती दाम में खरीदने का ये सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Decoration Items: न बजट हिलेगा, न मार्केट के लगाने पड़ेंगे चक्‍कर, अब दिवाली शॉपिंग होगी मजेदार

प्रोडक्‍टसाइजरेटिंगरेट
Long DressXS,S,M,L,XL4.6₹781
Red Printed Ready to Wear Lehenga CholiXS,S,M,L,XL4.1₹ 4699
 Lehenga & Crop TopXS,M,L,XL,XXL4.3₹4409
Ready to Wear LehengaFREESIZE4.2₹999
Libas, Embellished Party SareeFREESIZE4.2₹1299

ये हैं दिवाली स्‍पेशल आउटफिट | Diwali Special Party outfit 

1. SAFFE, Women's Bodycon Side Slit Solid Round Neck Sleeveless Long Dress

अगर आप कुछ एलिगेंट बॉडीकॉन ड्रेस खरीदने का प्‍लान कर रही हैं, तो ये ऑरेंज ड्रेस आपके लिए ही बनी है. इसका राउंड नेक और स्‍लीवलेस डिजाइन हर किसी को अपनी ओर अट्रेक्‍ट कर लेता है.

खासियतें:

  • मिडी लेंथ
  • स्‍ट्रेट हेमलाइन
  • 95% पॉलिएस्टर, 5% स्पैन्डेक्स फैब्रिक
  • एलिगेंट लुक

2. Shae by SASSAFRAS, Women Peach-Coloured & Red Printed Ready to Wear Lehenga Choli

अगर आप लहंगा-चोली पहनने पर विचार कर रही हैं, तो ये ट्रेडिशनल और मॉर्डन अटायर आपकी इच्‍छा पूरी कर सकता है. यह ड्रेस किसी भी पार्टी या शादी में पहनने के लिए परफेक्‍ट कही जा सकती है. इसका कपड़ा गर्मियों के किसी भी फंक्शन के लिए मुलायम और आरामदायक है.

खासियतें:

  • स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक
  • पेस्टल शेड 
  • फ्लेयर्ड हेमलाइन
  • पोली सिल्‍क फैब्रिक

3. Shae by SASSAFRAS, Women Chanderi Printed Lehenga & Crop Top  

अगर आप क्रॉप टॉप और लहंगा पहनना चाह रही हैं, तो ये एलिगेंट आउटफिट आपका हो सकता है. पार्टी हो या फैमिली फंक्‍शन, ये लहंगा आपके लुक में चार-चांद लगा देगा.इसे मिनिमल एक्‍सेसरीज के साथ पेयरअप करें.

खासियतें:

  • 100% पॉलिएस्टर स्‍टफ
  • घर पर वॉश कर सकते हैं
  • एलिगेंट प्रिंट
  • फ्लावर मोटिफ

4. PURVAJA, Ready to Wear Lehenga & Unstitched Blouse With Dupatta

नेवी ब्‍लू और मजेंटा कलर का ये लहंगा बेहद खूबसूरत है. फेस्टिव वाइब देने के लिए इसपर एम्‍ब्रायडरी की गई है. गुलाबी कंट्रास्ट वाला दुपट्टा पूरे लुक को और भी निखार देता है. आप इसे दिवाली पार्टी से लेकर शादी में भी यूज कर सकती हैं.

खासियतें:

  • लाइटवेट
  • खूबसूरत कलर और पैटर्न
  • दमदार क्वालिटी और फिटिंग
  • बजट फ्रेंडली

5. Libas, Embellished Party Saree

स्लिक ब्‍लैंड फैब्रिक से बनी ये साड़ी दिवाली की नाइट पार्टी में सबका ध्‍यान आपकी ओर खींच लेगी. इसका फैब्रिक बेहद आरामदायक है और आपको दिवाली के दौरान जरा भी हैवी फील नहीं होगा. 

खासियतें:

  • इम्‍बैलिश्‍ड बॉर्डर
  • सॉफ्ट मटेरियल से बनी
  • शादी, पार्टी के लि परपेक्‍ट
  • एलिगेंट वर्क


FAQ

सवाल 1: साल 2025 में दिवाली कब मनाई जाएगी?

जवाब: 2025 में दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे तक है और लक्ष्मी पूजन सूर्यास्त के बाद किया जाता है. 

सवाल 2: दिवाली (Diwali) आउटफिट कैसा होना चाहिए?

जवाब: दिवाली पर एथनिक आउटफिट ज्‍यादा फबते हैं. अगर आप वेस्‍टर्न ड्रेस ट्राई करना चाहते हैं, तो एथकिन और मॉर्डन आउटफिट आपको डिफरेंट लुक दे सकते हैं.

सवाल 3: दिवाली (Diwali) के दिन किस रंग के आउटफिट पहनने चाहिए?

जवाब: दिवाली पर हर ओर जगमगाहट होती है. ऐसे में इस दौरान ब्राइट कलर्स पहनना बेहतर होता है. 


दिवाली अपने साथ खुद को नया लुक देने और अपने वार्डरोब से पुरानी कलेक्‍शन को बाहर का रास्‍ता दिखाने का दमदार मौका होता है. यही कारण है कि लोग (Diwali) पर लंबे समय से ही अपने आउटफिट कलेक्‍शन को रिफ्रेश करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार दीपाली पार्टी में अपने लुक से इंप्रेशन जमाना चाहते हैं, या अपनी फ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं,तो Myntra की ये कलेक्‍शन आपकी इच्‍छा पूरी करने के लिए आ चुकी है.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: