विज्ञापन

Morning Breakfast क्‍यों है जरूरी? न नहीं कह पाएंगे इन रेडी टू इट ऑप्‍शन को

Why breakfast is important for daily energy levels: भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर हम मोर्निंग ब्रेकफास्‍ट छोड़ने लगे हैं, लेकिन आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही मान जाता है कि सुबह का नाश्ता हमारे पूरे दिन के एनर्जी लेवल को तय करता है. रात की 8 से 10 घंटे की नींद के बाद हमारा शरीर लंबे गैप से बाहर आता है. इस दौरान शरीर की एनर्जी लगभग खत्म हो चुकी होती है, दिमाग को भी सही तरीके से काम करने के लिए न्‍यूट्रीशन की जरूरत होती है. अगर इस समय सही और पौष्टिक नाश्ता न मिले, तो दिनभर थकान, चिड़चिड़ापन, ध्यान की कमी और बार-बार भूख लगने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं.

Morning Breakfast क्‍यों है जरूरी? न नहीं कह पाएंगे इन रेडी टू इट ऑप्‍शन को

Why breakfast is important for daily energy levels: भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर हम मोर्निंग ब्रेकफास्‍ट छोड़ने लगे हैं, लेकिन आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही मान जाता है कि सुबह का नाश्ता हमारे पूरे दिन के एनर्जी लेवल को तय करता है. रात की 8 से 10 घंटे की नींद के बाद हमारा शरीर लंबे गैप से बाहर आता है. इस दौरान शरीर की एनर्जी लगभग खत्म हो चुकी होती है, दिमाग को भी सही तरीके से काम करने के लिए न्‍यूट्रीशन की जरूरत होती है. अगर इस समय सही और पौष्टिक नाश्ता न मिले, तो दिनभर थकान, चिड़चिड़ापन, ध्यान की कमी और बार-बार भूख लगने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं.

मेटाबॉलिज्म एक्टिव करता है ब्रेकफास्‍ट

आयुर्वेद के अनुसार, सुबह का समय शरीर में अग्नि यानी डाइजेस्टिव पावर को धीरे-धीरे जगाने का होता है. ऐसे में भारी या बहुत हैवी फ्राईड खाना नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि पोषक तत्वों से भरपूर और आसानी से पचने वाला नाश्ता शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. विज्ञान कहता है कि सुबह उठने के एक से डेढ़ घंटे के अंदर बैलेंस ब्रेकफास्‍ट करने से ब्लड शुगर लेवल स्थिर रहता है और मेटाबॉलिज्म एक्टिव होता है. ऐसे में कुछ खास फूड्स हैं, जो कम मात्रा में भी शरीर को भरपूर ताकत दे सकते हैं.

सीड्स हैं फायदेमंद

सुबह के नाश्ते में कद्दू के बीज और चिया सीड्स जैसे बीजों का सेवन शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कद्दू के बीज में प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, ये बीज शरीर की कमजोरी दूर करने में मदद करते हैं और नसों को मजबूत बनाते हैं. विज्ञान के मुताबिक, कद्दू के बीज दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. वहीं चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. ये पेट में जाकर पानी सोख लेते हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है और बार-बार भूख नहीं लगती. यही कारण है कि यह वजन कंट्रोल करने में भी मददगार माने जाते हैं. चिया सीड्स आंतों की सफाई करते हैं.

चने का आटा करेगा कमाल

अगर आप ठोस नाश्ता पसंद करते हैं, तो बेसन यानी चने के आटे से बना नाश्ता एक बेहतरीन विकल्प है. आयुर्वेद में चना बलवर्धक माना गया है, यानी यह शरीर को ताकत देने वाला होता है. बेसन में मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों को ऊर्जा देता है, जबकि फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है. सुबह बेसन से बना चीला खाने से शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलती है और भूख कंट्रोल में रहती है. विज्ञान के अनुसार, बेसन धीरे-धीरे पचता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है और डायबिटीज का खतरा भी कम होता है. सब्जियों के साथ बनाया गया बेसन चीला शरीर को विटामिन और मिनरल्स भी देता है.

योगर्ट नहीं किसी से कम

वहीं, ग्रीक योगर्ट सुबह के नाश्ते को और भी खास बना देता है. ग्रीक योगर्ट सामान्य दही की तुलना में ज्यादा गाढ़ा और प्रोटीन से भरपूर होता है. आयुर्वेद में दही को पाचन के लिए उपयोगी माना गया है, बशर्ते इसे सही समय और सही तरीके से खाया जाए. ग्रीक योगर्ट में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे डाइजेस्टिव सिस्‍टम स्‍ट्रॉन्‍ग होता है.

अगर आप भी अपनी डाइट में इन हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट को शामिल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेस्‍ट ऑप्‍शन लेकर आ चुके हैं-

True Elements No Added Sugar Oatmeal

Nuick Ready to Eat Instant Bajra Khichdi

Sankalp by Sankalp Upma

Dalhouse by DALHOUSE Ready to Eat SABUDANA Khichadi 

Insta Ahaar Khatta Meetha Poha - Pack of 6 Cups 

इनपुट: IANS 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: