विज्ञापन

Flipkart Big Billion Days के दौरान Dry Fruits पर मिल रही धमाकेदार छूट को देख घूम जाएगा आपका सिर

अब ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. कम बजट में ही आप ड्राई फ्रूट की ढेर सारे वैरायटी आसानी से खरीद सकते हैं. Flipkart Big Billion Days के सेल में ड्राई फ्रूट की खरीदारी करना एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है.

Flipkart Big Billion Days के दौरान Dry Fruits पर मिल रही धमाकेदार छूट को देख घूम जाएगा आपका सिर
Flipkart BBD के दौरान ड्राई फ्रूट पर मिल रही है बंपर छूट, फोटो: Pexels

Best Deals Dry Fruits: ड्राई फ्रूट का सेवन हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. ड्राई फ्रूट में बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, पिस्ता, अंजीर, खजूर और भी ढेर सारी चीज़ें शामिल होती हैं. इनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और फाइबर पाए जाते हैं. इसके रोज़ाना सेवन से लोगों को बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है. ये स्वास्थ के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं साथ ही इससे स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं. बाजार में ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए महंगी कीमत देनी पड़ती है. बस यही वजह है कि बहुत सारे लोग इसे अफ़ोर्ड नहीं कर पाते हैं. पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. अब हर घर में कम बजट में ड्राई फ्रूट लाना मुमकिन हो गया है.

Flipkart Big Billion Days लेकर आया है ड्राई फ्रूट पर बंपर छूट.अपने बजट में आप अलग-अलग ड्राई फ्रूट आसानी से खरीद सकते हैं. यहां कॉम्बो पैक, मिक्स ड्राई फ्रूट, सिंगल ड्राई फ्रूट किफायती दाम पर मिल जाएंगे.

Dry Fruitsफीचर्सरेटिंगप्राइस
41 foods Dry fruits combo pack of kaju badam kishmish दांतों के लिए फायदेमंद, स्किन हेल्दी होती है 4.1₹464
HARIYAM MixDryFruit Natural Premium Panchmevaस्टैमिना बढ़ाने के लिए बेस्ट, इससे इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है 4.1₹500
Eatoriyumm Anjeer पाचन प्रक्रिया को सुधरता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है 4₹1,318
BLK FOODS Tasty Crunchy Roasted & Lightly Salted Pistachios शुगर कंट्रोल करता है, वजन कंट्रोल करने में मददगार 4.1₹599
WONDERLAND Foods Hand Picked Platinum Whole Cashewsआंखों के लिए फायदेमंद, एनर्जी बूस्ट करता है 4.2₹687

Flipkart BBD के दौरान ड्राई फ्रूट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट 

1. 41 foods Dry fruits combo pack of kaju badam kishmish 

ड्राई फ्रूट खाने से शरीर को काफी एनर्जी मिलती है. हर उम्र के लोगों को अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट जरूर शामिल करना चाहिए. ऐसे में ड्राई फ्रूट के इस कॉम्बो पैक में, काजू, किशमिश और बादाम एक साथ मिल रहे हैं. Flipkart Big Billion Days के दौरान यह मात्र 464 रुपये में मिल रहे हैं. इसकी नियमित सेवन से स्किन का ग्लो बढ़ जाता है. यह हार्ट के लिए तो फायदेमंद होते ही है साथ ही इससे इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग होता है. इसे आप 6 महीने तक स्टोर कर सकते हैं.


2. HARIYAM MixDryFruit Natural Premium Panchmeva

इस मिक्स ड्राई फ्रूट कंटेनर में आलमंड, काजू, किशमिश, खजूर और अखरोट मिल रहे हैं. इसे आप 12 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं. इसका रोज़ाना सुबह में सेवन करना स्वास्थ के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. ये मेसन जार में मिल रहा है. इसे प्रतिदिन सुबह खाने से आपको काफी फायदा मिल सकता है. इसे 12 महीने तक स्टोर किया जा सकता है.


3. Eatoriyumm Anjeer 

अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. ये गर्भवती महिलाओं के लिए काफी आवशयक होता है. पोषण बढ़ाने के लिए यह काफी फायदेमंद होता है. यह एक प्लास्टिक के कंटेनर में मिल जाएगा. यह 1kg के क्वांटिटी में मिल रहा है. इसमें शुगर का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे यह सेहत के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है.


4. BLK FOODS Tasty Crunchy Roasted & Lightly Salted Pistachios  

पिस्ता सेहत के लिए काफी फायेमंद होता है. ये हार्ट से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए काफी जरूरी होता है. पिस्ता ब्लड शुगर कंट्रोल करने में, वजन घटाने में, आंखों की रोशनी बढ़ाने में, इम्युनिटी को मजबूत बनाने में काफी लाभदायक है. इस पिस्ता पैकेट की क्वांटिटी 500 g है. इसे 9 महीने तक स्टोर करके रखा जा सकता है.


5. WONDERLAND Foods Hand Picked Platinum Whole Cashews

काजू का यह पैक Flipkart BBD में मात्र 599 रुपये में मिल रहा है. काजू हमारे जीवन में स्वाद और सेहत दोनों का संतुलन बनाए रखता है. इसके नियमित सेवन से स्टैमिना काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यह ग्लूटन फ्री है. इसमें 0% कैलोरी है. यह प्योर वीगन है. इसकी क्वांटिटी 500 g है. 


FAQs

सवाल 1: Flipkart Big Billion Days के दौरान सामान की डिलीवरी कितने दिनों में होती है?
जवाब: Flipkart Big Billion Days के दौरान सामान की डिलीवरी 8 मिनट, 11 मिनट, 2 दिन और 4 दिन में हो रही है, जगह के अनुसार प्रोडक्ट की डिलीवरी का समय तय होता है.

सवाल 2: क्या इस सेल के दौरान डिलीवरी चार्ज लगता है?
जवाब: कुछ प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज लग रहा है, वहीं कुछ प्रोडक्ट पर नहीं लग रहा.

सवाल 3: क्या प्रोडक्ट को रिटर्न या रिप्लेस किया जा सकता है?
जवाब: अगर वैलिड रीज़न हो तो, प्रोडक्ट को रिटर्न या रिप्लेस करने का ऑप्शन अवेलेबल होता है.


Flipkart Big Billion Days सिर्फ शॉपिंग का त्योहार नहीं, बल्कि कस्टमर के लिए बचत का सुनहरा अवसर भी है. खासकर इस सेल में किराने के सामान पर दिए जा रहे ऑफर हर घर के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इस सेल में लोग ताज़ा और बेस्ट क्वालिटी के सामान तो घर बैठे मंगवा ही सकते हैं साथ ही उन्हें बजट में राहत भी महसूस करने को मिलेगा. अगर आपने अभी तक अपने लिए ड्राई फ्रूट की खरीदारी पूरी नहीं की है, तो Flipkart Big Billion Days सेल का लाभ उठाने के लिए यह समय बिल्कुल सही है. 

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: