Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी हिंदू कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन ज्ञान, संगीत, कला और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन को बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक होने के साथ ही यह पंचमी या सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन श्रद्धालु अज्ञानता, आलस्य और सुस्ती से मुक्ति पाने के लिए मां सरस्वती की उपासना करते हैं. कई जगह छोटे बच्चों का बसंत पंचमी के दिन ही पहला अक्षर लिखवाने या विद्या आरंभ की परंपरा है. वहीं, स्कूलों में सुबह सरस्वती पूजा का आयोजन होता है.
ये भी देखें: Basant Panchami 2026 outfit: सूट हो या साड़ी, येलो कलर के ये आउटफिट बना देंगे आपको दूसरों से एकदम अलग
23 जनवरी का पंचाग | 23 Jan Panchang
दृक पंचांग के अनुसार, 22 जनवरी की देर रात 1 बजकर 46 मिनट पर पंचमी तिथि शुरू होगी और अगले दिन तक रहेगी. नक्षत्र पूर्व भाद्रपद दोपहर 2 बजकर 33 बजे तक है, उसके बाद उत्तर भाद्रपद शुरू होगा. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्योदय 7 बजकर 13 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर मिनट पर होगा. पूरे दिन पंचक रहेगा.
ये भी देखें: Basant Panchami 2026 पर ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये खूबसूरत येलो आउटफिट्स, प्राइस में भी है बेहद कम
बसंत पंचमी में कब होगा राहुकाल | When is Rahulal on Basant Panchami
राहुकाल सुबह 11 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक है. इस दौरान कोई भी शुभ या नया कार्य न करें. अन्य अशुभ समय में यमगंड 3 बजकर 13 मिनट से 4 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
ये भी देखें: Basant Panchami 2026 bhog: मां सरस्वती को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, मिलेगी अपार कृपा
ये होगा शुभ मुहूर्त | Saraswati Puja Shubh Muhurat on Basant Panchami
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक माना गया है. यह समय स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, जिसमें पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है. शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक, अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक और विजय मुहूर्त 2 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 2 मिनट तक है.
ये भी देखें: Basant Panchami 2026: मां सरस्वती की पूजा के लिए शानदार Photo Frame और Idols, Amazon पर मिल रहे बेस्ट ऑप्शन
बसंत पंचमी पर कैसे करें माता सरस्वती की पूजा | How to worship Goddess Saraswati on Basant Panchami
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की उपासना का विशेष विधान है. सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र (विशेषकर पीले रंग के) पहनें. पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर मां सरस्वती का ध्यान करें. सबसे पहले गणपति की पूजा पहले करें. मां को गंगाजल से स्नान कराएं, फिर चंदन, रोली, कुमकुम, अक्षत और सिंदूर का तिलक लगाएं. पीले फूलों की माला, आम के पत्ते और शृंगार सामग्री अर्पित करें. पुस्तकें, कलम और वाद्य यंत्र उनके समक्ष रखें. पूजन के बाद ओम ऐं सरस्वत्यै नमः का कम से कम 108 बार जप करें. माता की आरती उतारें और भोग लगाएं.
अगर आप भी माता सरसस्वती के पूजन की तैयारी कर रहे हैं, तो ये प्रोडक्ट आपके जरूर काम आने वाले हैं, बिना देर किए इन्हें आज ही ऑर्डर करें-
ये भी देखें: Basant Panchami Decoration Items: इस बसंत पंचमी पर बजट में अपने घर को इन खूबसूरत डेकोरेशन आइटम्स से सजाएं
ये है मां सरस्वती का भोग | Bhog Of Mata Saraswati
मां सरस्वती को पीले रंग की चीजें प्रिय हैं. भोग में केसर युक्त हलवा, मालपुआ, बूंदी के लड्डू, केसरिया चावल, दूध से बनी मिठाई, तिल के लड्डू, पके केले, नारियल और पीली मिठाई, मालपुआ चढ़ाएं. फल, पीले फूल और गुलाल उनके चरणों में जरूर लगाएं.
आप भी माता सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो प्रसाद के तौर पर इन मिठाइयों को जरूर मंगवाएं-
FAQ
सवाल 1: बसंत पंचमी कब मनाई जाती है?
जवाब: बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
सवाल 2: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा कब करनी चाहिए?
जवाब: पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह सात बजकर तेरह मिनट से दोपहर बारह बजकर तैंतीस मिनट तक होता है.
सवाल 3: मां सरस्वती को किस प्रकार का भोग अर्पित किया जाता है?
जवाब: पीले रंग की मिठाइयां जैसे केसरयुक्त हलवा, मालपुआ, बूंदी के लड्डू, तिल के लड्डू आदि भोग में चढ़ाए जाते हैं.
सवाल 4:राहुकाल कब होता है और इसका क्या महत्व है?
जवाब: राहुकाल सुबह 11: 13 मिनट से 12:33 मिनट तक होता है, इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
इनपुट: आईएएनएस
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील