
Utensils for Dhanteras 2025: फेस्टिव सीजन का हर दिन अपने साथ कई खुशियां और परंपरा लेकर आता है. ऐसी ही एक परंपरा होती है धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना. माना जाता है कि इस दिन बर्तन लेने से घर में 'धन' (समृद्धि) आती है. बड़े बर्तनों से लेकर इस दिन शगुन के तौर पर लोग एक न एक बर्तन जरूर खरीदते हैं. यही कारण है कि इस दिन बर्तनों की दुकानों पर बर्तन खरीदने की लंबी कतारे देखने को मिलती रहती हैं.
अगर आप भी इस धनतेरस पर बर्तन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, पर ये समझ नहीं पा रहे कि कौन-से बर्तन आपको खरीदने चाहिए, तो ये Amazon आपकी मदद के लिए हाजिर है. यहां से आप टॉप क्वालिटी के बर्तन बेहद वाजिब दाम में इस धनतेरस अपने घर ला सकते हैं.
प्रोडक्ट | कैपेसिटी/वज़न | रेटिंग | रेट |
Healthsmith Pure Brass Handi with Lid | 3.6 litres | 4.5 | ₹5,699 |
MERCAPE® - Handcrafted Copper Bottles | 900ml | 4.1 | ₹749 |
Silver Plated 7 Pieces Dinner Set | 1444Grams | 4.0 | ₹4,235 |
Narayan Product Brass Pooja Thali Set of 6 | 250 Grams | 5.0 | ₹897 |
Priya Stainless Steel Heavy Lota | 9cm | 4.1 | ₹440 |
Hawkins 4 Litre Deep Kadhai | 4 litres | 4.5 | ₹2,505 |
Sumeet Heavy Gauge Stainless Steel Big Size Apple Bowl | 150gms(each) | 4.3 | ₹777 |
ये हैं धनतेरस 2025 के लिए 7 शुभ बर्तन | 7 Utensils for Dhanteras 2025
1. Healthsmith Pure Brass Handi with Lid
कहा जाता है कि पीतल के बर्तन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की प्रिय धातु मानी जाती है. इसे खरीदने से आरोग्य और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. ऐसे में ये हांडी आपको जरूर ऑर्डर करनी चाहिए.
खासियतें:
- इम्यूनिटी बढ़ाता है
- प्रीमियम ब्रास KNOB से बना
- कुकिंग टाइम कम लेता है
- ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग
2. MERCAPE® - Handcrafted Copper Bottles
अगर आप डाइजेशन संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो ये कॉपर बॉटल आपके काम आ सकती है. इतना ही नहीं आयुर्वेद के अनुसार, यह थायरॉइड फ़ंक्शन को कंट्रोल करता है और स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है, ऐसे में इस धनतेरस इसे ऑर्डर करने में देरी न करें.
खासियतें:
- लीक प्रूफ
- 100% प्योर कॉपर से बनी
- BPA फ्री और नॉन-टॉक्सिक
- हाई क्वालिटी प्रिंट
3. INDIAN ART VILLA Embossed Design Silver Plated 7 Pieces Dinner Set
गिफ्ट बॉक्स के साथ आने वाला ये चांदी का डिनर सेट आपके परिवार और रिश्तोदारां को बेहद पसंद आने वाला है. हम सब जानते हैं कि चांदी चंद्रमा का प्रतीक होती है, जो शीतलता और समृद्धि से जुड़ा है. धनतेरस पर लोग अकसर चांदी का सिक्का, कटोरी, या लोटा खरीदते हैं.
खासियतें:
- गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट
- फ्लोरल पैटर्न
- सिल्वर प्लेटेड
- डिशवॉशर सेफ
4. Narayan Product Brass Pooja Thali Set of 6
अगर आप ये सोच रहे हैं कि धनतेरस पर क्या खरीदें तो ये पूजा की थाली आपके काम आ सकती है. 6 बर्तनों के साथ इस थाली में आपको लोटा, घंटी, जोत, ओर दीया दिया जाएगा.
खासियतें:
- प्रीमियम ब्रास से बना
- फूलों और पैस्ले की नक्काशी
- दमदार कारीगरी
- ड्यूरेबल
5. Priya Stainless Steel Heavy Lota
लोटा एक ऐसी चीज है, जिसे हर घर में यूज किया जाता है. धार्मिक कार्य हो या शादी-ब्याह, इसकी जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में ये टॉप क्वालिटी का लोटा आपके बेहद काम आ सकता है.
खासियतें:
- टिकाऊ
- जंग नहीं लगता
- लाइटवेट
- प्रीमियम स्टेनलेस स्टील से बना
6. Hawkins 4 Litre Deep Kadhai
परिवार को टेस्टी डिश खिलानी हो शादी-ब्याह में यूज करना हो, ये प्रीमियम कढ़ाई आपके काम जरूर आने वाली है. फ़ूड ग्रेड 18/8 स्टेनलेस स्टील से बनी ये कढ़ाई स्वच्छ, हेल्दी खाना बनाने के काम आती है.रसोई के लिए कोई भी नया बर्तन, जैसे कढ़ाई या पतीला खरीदना, अन्न और भोजन की वृद्धि का प्रतीक है.
खासियतें:
- फ्लेट सरफेस
- 3mm ट्राई-प्लाई
- रोज़वुड हैंडल
- फूड ग्रेड 18/8 स्टील से बनी
7. Sumeet Heavy Gauge Stainless Steel Big Size Apple Bowl
स्टेनलेस स्टील के ये छोटे बाउल का सेट स्टेनलेस स्टील से बना है. इन सेटों में आमतौर पर अलग-अलग आकार के बाउल शामिल होते हैं, जिससे आपको खाना पकाने और परोसने के लिए अलग-अलग बर्तन खरीदने की जरूरत नहीं होगी. धनतेरस के दिन छोटा चम्मच या कटोरी खरीदना घर की रसोई और धन को भरने का प्रतीक माना जाता है.
खासियतें:
- मिरर फिनिश
- फूड ग्रेड 18/8 स्टील से बनी
- ड्यूरेबल
- गैस, इंडक्शन, इलेक्ट्रिक कुकटॉप पर यूज कर सकते हैं
FAQ
सवाल 1: कब है धनतेरस | When is Dhanterash 2025
धनतेरस 2025 को 18 अक्टूबर, शनिवार को है. आप अपनी सुविधा और परंपरा के अनुसार इनमें से कोई भी बर्तन खरीद सकते हैं.
सवाल 2: धनतेरस पर खरीदे जाने वाले बर्तन बाद में भी यूज कर सकते हैं?
जवाब: हां, धनतेरस पर खरीदे जाने वाले बर्तन आप डेली यूज में भी यूज कर सकते हैं.
सवाल 3: धनतेरस का क्या मतलब है?
जवाब: धनतेरस का अर्थ होता है "धन का 13वां दिन, जिसे हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि को मनाया जाता है.
Dhanterash के साथ दिवाली की शुरूआत हो जाती है. इस दिन लोग बर्तन खरीदने के लिए मार्केट के चक्कर लगाते नजर आते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें महंगी कीमत पर बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट नहीं मिल पाते. यही वो समय होता है जब Amazon आपकी मदद के लिए हाजिर होता है. यहां से आप टॉप क्वालिटी के पीतल, चांदी, स्टेनलेस स्टील के बर्तन आराम से ऑर्डर कर सकते हैं.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील