विज्ञापन

सर्दियों में स्किन हो रही है ड्राई और डल? इन नैचुरल टोनर से मिनटों में पाएं इंस्टेंट ग्लो और फ्रेशनेस

Natural Skin Toner: सर्दियों में ठंडी हवा और कम ह्यूमिडिटी के कारण स्किन ड्राई और बेजान दिखने लगती है. ऐसे में नैचुरल टोनर आपकी स्किन को तुरंत हाइड्रेशन देने के साथ-साथ ग्लो भी बढ़ाते हैं. जानें कौन से घरेलू टोनर आपकी स्किन को मिनटों में फ्रेश और मॉइस्चराइज्ड बना सकते हैं.

सर्दियों में स्किन हो रही है ड्राई और डल? इन नैचुरल टोनर से मिनटों में पाएं इंस्टेंट ग्लो और फ्रेशनेस
रूखी और बेजान स्किन से परेशान? आजमाएं ये नैचुरल टोनर, तुरंत मिलेगा हाइड्रेशन; Photo Credit: Copilot

Natural Skin Toner: सर्दियों में स्किन के नैचुरल ऑइल्स कम होने लगते हैं, जिससे चेहरा सूखा, खिंचा‑खिंचा और डल दिखने लगता है. लोशन और क्रीम के साथ-साथ टोनर भी स्किन केयर रूटीन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को नैचुरली फ्रेश दिखाता है. मार्केट में भले ही कई टोनर उपलब्ध हों, लेकिन घर में बने नैचुरल टोनर न केवल सुरक्षित होते हैं बल्कि स्किन पर तुरंत असर भी दिखाते हैं. 

आज हम आपको ऐसे नैचुरल टोनर के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर बैठे आराम से बना सकते हैं और विंटर में स्किन को इंस्टेंट ग्लो और फ्रेशनेस दे सकते हैं. साथ ही ये सभी चीज़ें आपको Flipkart पर मिल जाएगी, वो अच्छे-खासे डिस्काउंट प्राइस में. 

रूखी और बेजान स्किन से परेशान? आजमाएं ये नैचुरल टोनर, तुरंत मिलेगा हाइड्रेशन

1. गुलाबजल टोनर

गुलाबजल सबसे आसान और प्रभावी नैचुरल टोनर माना जाता है. यह स्किन को शांत करता है, हाइड्रेट रखता है और डलनेस को कम करता है. आप 40 ml गुलाब जल में 5 ml ग्लिसरीन मिलाकर इसे रख सकते हैं. इसे आप साफ चेहरे पर कॉटन बॉल से लगाएं.

2. एप्पल साइडर विनेगर टोनर

एप्पल साइडर विनेगर को नैचुरल स्किन टोनर माना जाता है, क्योंकि यह स्किन का पीएच लेवल बैलेंस करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एसिटिक एसिड स्किन को साफ करने, एक्सफोलिएट करने और बैक्टीरिया से बचाने का काम करता है. इसे बनाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर में पानी मिलाकर रखें. इसके बाद इसे चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं.


3. ग्रीन टी टोनर

ग्रीन टी में टोनिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को फ्रेश रखने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व स्किन को नुकसान से बचाते हैं. इसके लिए आप दो कप पानी उबालकर उसमें दो ग्रीन टी बैग डालें और 20 मिनट तक छोड़ दें. वहीं अब ठंडा होने के बाद इसे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें और कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं.

4. शहद और पुदीना टोनर

शहद भी एक अच्छा ह्यूमेक्टेंट माना जाता है जो स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है. वहीं पुदीना स्किन को रिफ्रेश करता है और पोर्स की दिखावट को कम करने में मदद करता है. इसके लिए पुदीने की पत्तियों को उबालकर छान लें और फिर साफ लिक्विड में शहद मिलाएं. अब इसे ठंडा होने के बाद चेहरे पर लगाएं. 

5. एलोवेरा टोनर

एलोवेरा में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. इसके जेल को पानी में मिलाकर हल्का टोनर बनाया जा सकता है. यह ड्राई पैचेज को शांत करता है और ग्लो बढ़ाता है. इसे आप दिन में 2 से 3 बार यूज कर सकते हैं. 


सर्दियों में स्किन का ख्याल कैसे रखें:

  • हल्के गुनगुने पानी से नहाएं
    बहुत गरम पानी स्किन की नैचुरल नमी छीन लेता है, जिससे ड्रायनेस बढ़ जाती है. हमेशा हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें ताकि त्वचा का मॉइस्चर बैलेंस बना रहे.

  • फेस वॉश को बदलें
    हार्श या फोमिंग फेस वॉश स्किन को और ज्यादा ड्राई बनाते हैं. सर्दियों में क्रीम-बेस्ड या हाइड्रेटिंग फेस वॉश का उपयोग करें, इससे स्किन मुलायम और पोषणयुक्त रहती है.

  • सनस्क्रीन बिल्कुल न भूलें
    सर्दियों में धूप कम लगती है, लेकिन UV रेज़ त्वचा को नुकसान पहुंचाती रहती हैं. रोजाना SPF 30 या उससे अधिक सनस्क्रीन लगाना जरूरी है, चाहे मौसम ठंडा हो या बादल हों.

  • सप्ताह में एक बार एक्सफोलिएशन
    डेड स्किन जमा होने से चेहरा फीका दिखता है. हफ्ते में एक बार हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें ताकि स्किन स्मूद हो और टोनर व मॉइस्चराइजर अच्छे से अब्ज़ॉर्ब हो सकें.

  • रात में स्किन रिपेयर को प्राथमिकता दें
    नाइट टाइम स्किन रिपेयर का समय होता है. रात को हाइड्रेटिंग सीरम, टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल स्किन को जल्दी हेल्दी बनाता है.


सर्दियों में स्किन की असली जरूरत हाइड्रेशन होती है, और इसकी शुरुआत एक अच्छे टोनर से की जा सकती है. ये नैचुरल टोनर न केवल तुरंत नमी देते हैं बल्कि त्वचा को लंबे समय तक सौम्य और फ्रेश बनाए रखते हैं. स्किन के प्रकार के अनुसार इनमें से कोई भी टोनर अपने रूटीन में शामिल करें और कुछ ही मिनटों में पाएं नैचुरल ग्लो. साथ ही ये सभी चीज़ें आपको Flipkart पर मिल जाएगी, जिन्हें आप आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. 
 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: