विज्ञापन

Best Dumbbells for Home use: अब घर ही बनेगा Fitness Zone, कम प्राइस में Dumbbell से पाएं टोंड बॉडी

Top Dumbbells To Stay Fit:अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहते हैं, पर समय कम होने की वजह से खुद को फिट नहीं रख पाते हैं, तो ऐसे में Dumbbell आपके लिए बेहद जरूरी है. सबसे ख़ास बात तो यह है कि इसके लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है, आप आसानी से घर पर Dumbbell की मदद से एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख सकते हैं.

Best Dumbbells for Home use: अब घर ही बनेगा Fitness Zone, कम प्राइस में Dumbbell से पाएं टोंड बॉडी
घर बेठे ये शानदार Dumbbells रखेंगे आपको फिट. फोटो: Pexels

Top Dumbbells To Stay Fit: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने समय की बचत करना चाहता है, हर इंसान कुछ ऐसे तरीके ढूंढने में लगा रहता है, जिससे उनका काम भी हो जाए और समय की बचत भी हो जाए. इस तेज रफ़्तार वाली दुनिया में सबसे जरूरी है खुद को फिट रखना है. अगर आप फिट रहेंगे तभी आप किसी भी काम को अच्छे तरीके से कर पाएंगे. अपने बिजी शेड्यूल से खुद को फिट रखने के लिए टाइम निकालना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में आप घर पर ही अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख सकते हैं. 

Amazon फिटनेस का शौक रखने वालों के लिए काफी अच्छे फिटनेस टूल लेकर आया है, जेसै कि Dumbbells. अब आपको फिट रहने के लिए जिम जाकर फीस देने या बाहर जाकर एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है, घर बैठे आसानी से आप खुद को फिट रख सकते हैं. Dumbbell एक ऐसा जिम टूल हैं, जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मसल्स को टोन करने और फैट बर्न करने में काफी मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: Top Rehab Equipment for Stroke Patients: स्ट्रोक के बाद तेज़ी से होगी रिकवरी, ये टूल्‍स करके देखें ट्राई

यह भी पढ़ें: Abs Roller Under 500: आपके मोटापे को कुछ ही दिनों में खत्म करेगा ये एब्स रोलर, आज ही कम प्राइस में खरीदें

Dumbbellsफीचर्स रेटिंग प्राइस
Amazon Brand - Symactive Pvc 2 Kg Fixed Dumbbells Setड्यूरेबल, हाइली स्टेबल 3.9₹949
 Kore 20 KG PVC-DM COMBO16 Dumbbells Kitअडजस्टेबल वेट, Rust Resistant3.6
₹699
Lifelong Neoprene Dumbbells Setड्यूरेबल कोटिंग, सेफ इंडोर वर्कआउट 4.5₹939
Protoner PVC 3 in 1 convertible DM 4-40 Kg Dumbbells Set पोर्टेबल, ड्यूरेबल&स्टर्डी 3.6 ₹899
Amazon Brand - Symactive PVC 3-in-1 Convertible Dumbbells Setमल्टीकलर, Polyvinyl Chloride3.9 ₹549

घर बैठे ये शानदार Dumbbells रखेंगे आपको फिट | Best Dumbbells for Home Use

1. Amazon Brand - Symactive Pvc 2 Kg Fixed Dumbbells Set

फिट रहना बेहद जरूरी है पर जिम जाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है, ऐसे में यह Dumbbell आप आसानी से घर बैठे Amazon से मंगवा कर घर पर ही एक्सरसाइज कर सकते हैं. आपके लिए यह कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

ख़ासियतें 

  • फैट बर्न करने में आपकी मदद करते है 
  • बाइसेप बनाने में मददगार है 
  • रेजिस्टेंस ट्रेनिंग के लिए परफेक्‍ट
  • रबर-कवर

 

2.  Kore 20 KG PVC-DM COMBO16 Dumbbells Kit

फिट रहने के लिए अब आपको कहीं बाहर जाकर एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है, आप घर रहकर भी खुद को फिट रख सकते हैं. Kore की यह Dumbbell Kit आपको कॉम्बो पैक के साथ मिल रही है, इसमें वेट एडजस्ट करने का ऑप्शन भी मौजूद है.

ख़ासियतें 

  • यह आपको कॉम्बो पैक में मिल रहा है 
  • इसका वेट आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं 
  • यह स्लिप नहीं होता है 

 


3. Lifelong Neoprene Dumbbells Set

अगर आप खुद को फिट रखने के लिए समय नहीं निकल पाते हैं, और आपको हेल्थ से रिलेटेड दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, तो Amazon पर मिल रहा ये Lifelong Dumbbells Set आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. कम समय में घर बैठे आप इसकी मदद से खुद को फिट रख सकते हैं. 


ख़ासियतें 

  • यह डंबल आपको 5000 Grams का मिल जाएगा  
  • यह ड्यूरेबल है 
  • इनडोर वर्कआउट के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है 

4. Protoner PVC 3 in 1 convertible DM 4-40 Kg Dumbbells Set 

यह Dumbbell आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इसके यूज़ से आप आसानी से खुद को फिट रख सकते हैं. यह आप अपने अनुसार फिक्स कर सकते हैं. 

ख़ासियतें 

  • यह लम्बे समय तक चलेगा
  • यह आपके यूज़ के लिए सेफ है 
  • इसके लिए किसी ख़ास मेंटनेंस की जरूरत नहीं है 

 

5. Amazon Brand - Symactive PVC 3-in-1 Convertible Dumbbells Set

महिलाएं अकसर अपने काम-काज की वजह से बहार जाकर वर्कआउट नहीं कर पाती हैं, ऐसे में Amazon पर अवेलेबल यह Convertible Dumbbells Set आपको फिट रखने के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है. अब आप घर पर रहकर भी खुद को फिट रख सकती हैं. 

ख़ासियतें 

  • यह डंबल आपको 10000 Grams का मिल रहा है 
  • ड्यूरेबल
  • यह घर के किसी भी कोने में आसानी से एडजस्ट हो जाएगा

 

FAQ 

सवाल 1. क्या Dumbbell से घर पर वर्कआउट करना सुरक्षित है?
जवाब - हां, अगर आप सही तरीके से डंबल का इस्तेमाल करते हैं, तो घर पर डंबल से वर्कआउट करना सुरक्षित है.

सवाल 2. डंबल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
जवाब - डंबल खरीदते समय डंबल का वेट, क्वालिटी और ग्रिप का ध्यान रखना जरूरी है.

सवाल 3. क्या पुरुष और महिलाएं दोनों डंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब - हां, पुरुष और महिलाएं दोनों डंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आज के समय में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है. अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो डंबल एक बेहतरीन ऑप्शन है. चाहे आप अपनी फिटनेस की शुरुआत कर रहे हों या पहले से कहीं ट्रेनिंग कर रहे हों, Dumbbell आपको फिट रखने में काफी लाभदायक होता है. जल्दी से कम कीमत में इन्हें ऑर्डर करें और घर बेठे फिट बने. 

प्रस्‍तुति: प्राची श्रीवास्‍तव

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: