
ट्रैवलिंग के दौरान अकसर बहुत देर तक बैठे रहने के चलते कमर में दर्द होने लगता है, पैरों में सूजन आ जाती है. इस तरह पीरियड के दौरान महिलाओं को पेट में ऐंठन को सहन करना पड़ता है. लेकिन अब आपका ये दर्द आपके कोसों दूर भाग सकता है. दरअसल हम आपकी कमर से लेकर पैरों तक को आराम देने के लिए Heating Pad लेकर आए हैं. यह आपके शरीर को सिर्फ एक आरामदायक गर्माहट ही नहीं देता, बल्कि दर्द वाले हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर मसल्स को आराम भी पहुंचाते हैं.
यही कारण है कि पिछले कुछ समय से Heating Pad को सभी काफी पसंद कर रहे हैं. बजट फ्रेंडली, ट्रेवल फ्रेंडली होने के चलते इन्हें हर कोई जमकर ऑर्डर कर रहा है. Amazon पर Heating Pad पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है.
Heating pad | फायदे | रेटिंग | रेट |
MEDTECH | 4-लेयर इन्सुलेशन | 4.1 | ₹899 |
Infi | डबल थर्मोस्टैट | 4 | ₹209 |
Flamingo Plus | सॉफ्ट वेलवेट फ़ैब्रिक | 4 | ₹1,574 |
WAZDORF | फास्ट और एफिशिएंट हीटिंग | 4.6 | ₹180 |
HEATRONICS | टेम्प्रेचर कंट्रोलर | 4 | ₹629 |
ये हैं टॉप क्वालिटी के Heating Pad| Top Heating Pad
1. MEDTECH® 2 in 1 Orthopaedic Electric Heating Pad
यह इलेक्ट्रिक Heating Pad मार्डन लाइफस्टाइल के लिए तैयार किया गया है. ट्रैवलिंग के दौरान पीठ का दर्द हो, मसल्स पेन से परेशान हों, या पीरियड क्रैम्प झेल रहे हों, यह इलेक्ट्रिक हीटिंग बेल्ट हीट थेरेपी के जरिए आपको आराम देती है. इस पर आपको पूरे भारत में 2 साल की डोरस्टेप वारंटी भी मिल जाएगी.
फायदे:
- UL सर्टिफाइड डबल थर्मोस्टैट ज्यादा सेफ्टी देता है
- 4-लेयर इन्सुलेशन
- पूरी बॉडी को आराम देने के आइडियल
- आराम के लिए प्रीमियम क्वालिटी की वेलवेट बॉडी
नुकसान:
- इलास्टिक की क्वालिटी सही नहीं है
2.INFI Heating Pad
केवल 5 से 10 मिनट तक चार्ज होने के बाद ये पैड लगभग 120 मिनट तक गर्म रहती है. पोर्टेबल होने के चलते ट्रॉन्ग प्वाइंट पोर्टेबल हीटिंग पैड को इस्तेमाल करना और कहीं भी ले जाना आसान है.
फायदे:
- जल्दी चार्ज होती है
- लाइटवेट है
- सॉ्फट डबल साइड वेलवेट वाला डिजाइन
- सही मात्रा में हीट सेट करने की सुविधा
नुकसान:
- 30 मिनट में दोबारा चार्ज करना पड़ता है
3. Flamingo Plus Orthopaedic Heating Pad
दर्द से राहत देने के लिए ये वेल्क्रो स्ट्रैप-ऑन बेल्ट, 3 प्रीसेट हीट लेवल वाले सॉफ्ट स्लाइड टेम्पेचर कंट्रोलर के साथ आती है, जिससे इसे यूज करना आसान हो जाता है. यह आराम के लिए 80°C तक गर्म होकर दर्द से तुरंत आराम देती है. इसका फैब्रिक काफी सॉफ्ट है, जिससे ये जरा भी चुभता नहीं है.
फायदे:
- सॉफ्ट वेलवेट फ़ैब्रिक
- फ्लेक्सिबल स्ट्रैप-ऑन डिजाइन
- एडजस्टेबल वेल्क्रो स्ट्रैप
- 2 साल की वारंटी मिलेगी
- गिफ्टिंग के लिए शानदार
नुकसान:
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है
4. WAZDORF Regular Electric Hot Water Bag
केवल 5-10 मिनट में तेज़ी से गर्म होने वाला ये बैग घंटों तक गर्म रहता है, जिससे दर्द, ऐंठन होने पर आराम से सिकाई कर सकते हैं. ज़्यादा गर्म होने से बचाने के लिए इसमें इंटरनल थर्मोस्टेट और लीक रेसिस्टेट सील लगी हुई है. कॉम्पेक्ट साइज के चलते आप इसे कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं.
फायदे:
- फास्ट और एफिशिएंट हीटिंग
- दर्द से राहत के लिए रिचार्जेबल हीटिंग जेल के साथ आएगी
- चार्जिंग कॉर्ड के साथ रेगुलर हीट पाउच है
- पोर्टेबल और ट्रैवल फ्रेंडली है
नुकसान:
- कुछ नहीं
5. HEATRONICS® 2 in 1 Orthopaedic Electric Heating Pad
इस Heating Pad की बाउटर बॉडी प्रीमियम क्वालिटी वेलवेड से बनी है, जो सॉफ्ट और कम्फर्टेबल रहती है. यह हीट थेरेपी देती है जिससे दर्द में तुरंत आराम आने लगता है. नेक पैन, कंधे के लिए या पीठ दर्द के लिए बैक बेल्ट की तलाश करने वालों के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन कही जा सकती है. फायदे: यूनिवर्सल साइज टेम्प्रेचर कंट्रोलर के साथ आती है एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए 4 लेयर इन्सुलेशन के साथ मिलेगी UL सर्टिफाइड डबल थर्मोस्टैट के साथ आएगी नुकसान: इसका टेम्प्रेचर बहुत कम है
फायदे: ⦁ यूनिवर्सल साइज ⦁ टेम्प्रेचर कंट्रोलर के साथ आती है ⦁ एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए 4 लेयर इन्सुलेशन के साथ मिलेगी ⦁ UL सर्टिफाइड डबल थर्मोस्टैट के साथ आएगी नुकसान: ⦁ इसका टेम्प्रेचर बहुत कम है
FAQ
सवाल 1: Heating Pad का इस्तेमाल किस तरह के पेन में किया जा सकता है?
जवाब: कमर दर्द, गर्दन के दर्द, घुटनों के दर्द, कंधों में अकड़न और पीरियड्स की ऐंठन दूर करने में Heating Pad काफी फायदेमंद होते हैं.
सवाल 2: Heating Pad का इस्तेमाल कितनी देर तक किया जा सकता है?
जवाब: आमतौर पर, 15-20 मिनट तक Heating Pad यूज कर सकते हैं. इसे बहुत ज्यादा देर तक या सोते समय इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे स्किन जल सकती है.
सवाल 3: Heating Pad में कौन-सा जेल यूज किया जाता है?
जवाब: Heating Pad में भरा हुआ जेल सोडियम एसीटेट और पानी से तैयार किया जाता है. यह आपकी बॉडी के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है.
आजकल मार्केट में ऐसे तरह के हीटिंग पैड (Heating Pad) मौजूद होने के चलते अकसर हम ये समझ नहीं पाते कि हमारे लिए कौन-सा हीटिंग पैड बेहतर काम करेगा. ऐसे में अपने बजट को ध्यान में रखते हुए सही क्वालिटी और ब्रांड का हीटिंग पैड खरीदने में Amazon आपकी मदद करने वाला है.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं