विज्ञापन

Amazon Sale: इंटीरियर में चार-चांद लगा देंगे ये इंडोर प्‍लांट्स, कॉम्‍बो, बैम्बू ट्री समेत यहां हैं बंपर ऑफर

अगर आप अपने होम इंटीरियर में इनडोर प्‍लांट को शामिल करना चाहते हैं तो Amazon Great Indian Festival आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. जब से ये सेल शुरू हुई है तभी से ही अपने जबरदस्‍त डिस्‍काउंट को लेकर चर्चा में बनी हुई है. यहां पर प्‍लांट्स पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं.

Amazon Sale: इंटीरियर में चार-चांद लगा देंगे ये इंडोर प्‍लांट्स, कॉम्‍बो, बैम्बू ट्री समेत यहां हैं बंपर ऑफर
Amazon Great Indian Festival: इनडोर प्‍लांट पर मिल रहा बंपर डिस्‍काउंट. फोटो: Amazon

घर सजाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में फेस्टिव सीजन अगर नजदीक हो या आ चुका हो, तो ये क्रेज चरम पर पहुंच जाता है. अगर आप अपने घर के पूरे इंटीरियर को चेंज करने की बजाए, उसमें छोटे-छोटे परिर्वतन लाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. सिर्फ कुछ आसान और कम बजट वाले तरीकों से आप अपने घर को एक नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं. ये तरीके हैं, घर में नेचुरल प्‍लांट्स शामिल करना. कहा जाता है कि प्‍लांट्स घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने का काम करते हैं. यही कारण है कि अकसर घरों के कार्नर या खिड़कियों के पास छोटे-छोटे इनडोर प्लांट्स रखे हुए नजर आने लगते हैं. ये न केवल आपके घर की हवा में शुद्ता लाते हैं, बल्कि इसे एक फ्रेश और नेचुरल लुक भी देते हैं.

Amazon Great Indian Festival जब से शुरू हुआ है, तभी से ही लोग अपने बजट के अनुसार जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. अपने घर को सजाने के लिए यहां इनडोर प्‍लांट्स पर भारी छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं अमेजन अपने साथ प्‍लांट्स के कई कॉम्‍बो ऑफर्स भी लेकर आया है.

ये हैं इनडोर प्लांट्स की डील्‍स | Amazon deals on indoor plants

1. UGAOO Brazilian Wood Live Plant

2. Ugaoo Monstera Deliciosa Natural Live Indoor Plant with Pot - Extra Large Monstera

एक ऐसा पौधा है जो हर माहौल में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. इसे एक खूबसूरत मोनोक्रोम गमले में लगाना बेहतर रहता है. इसे किसी अच्छी रोशनी वाले कॉर्नर में रखा जाता है. पर्याप्त मात्रा में धूप पाने के लिए, मॉन्स्टेरा डेलिसियोसा को ऐसी जगह रखना सबसे अच्छा है जहाँ उसे दक्षिण दिशा की खिड़की से आने वाली फ़िल्टर की गई रोशनी मिलती हो. इसकी उपस्थिति मात्र से आपके घर में खुशी और आकर्षण बढ़ जाएगा.

3. Ugaoo Lucky Bamboo 3 Layer Feng Shui Plant (green color)

इनडोर प्‍लांट के तौर पर बैम्बू ट्री सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता रहा है. फेंगशुई के अनुसार, बैम्बू ट्री घर में सौभाग्य और समृद्धि लाता है. बैम्बू ट्री की बढ़ोतरी के लिए हर 3-4 दिन में इसका पानी बदलना जरूरी माना जाता है.गमले के बिना पौधे की ऊँचाई - 8 से 10 इंच होती है. वहीं इसका फैलाव 6 से 8 इंच के बीच होता है. इसे आप ऑफिस डेस्क, लिविंग रूम और बेडरूम में आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

4. KYARI Combo of 4 Tree

इस पैक में आपको 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 4 इनडोर प्‍लांट मिलने वाले हैं. ये पौधे 4 इंच के सेल्फ वॉटरिंग पॉट में आते हैं जिसमें एक विक सिस्टम होता है, जो ऑप्टिमल हाइड्रेशन तय करता है जिससे किसी भी इनडोर प्‍लेस में इनकी केयर करना आसान हो जाता है.इसमें मनी वैरीगेटेड, गोल्‍डन मनी प्‍लांट,गोल्डन स्नेक प्लांट और जेड प्लांट आपको मिलेगा.

5. Amazon Brand - All Season Lotus Flower Hybrid Japanese Lotus Flower Seeds

अगर आप घर पर पौधे उगाना पसंद करते हैं, तो ये बीज आपके काम आ सकते हैं. इन बीजों को अंकुरित करना और उगाना आसान है, ये पर्याप्त धूप वाले पानी में पनपते हैं. इस पैक में आपको रेड, व्‍हाइट, पिंक, येलो और पर्पल कलर के लोट्स फ्लावर के बीज मिलेंगे. इसे मंदिर की सजावट, घर के बगीचों और आंगन को खूबसूरत बनाने के लिए आराम से इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

FAQ

सवाल 1: इनडोर प्लांट्स को कितनी धूप की जरूरत होती है?

जवाब: ज्यादातर इनडोर प्लांट्स को सीधी धूप की जरूरत नहीं होती. इन्‍हें ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां से छनकर धूप इनपर आती हो, जैसे खिड़की के पास. कुछ पौधे, जैसे स्नेक प्लांट और जेड प्लांट, कम रोशनी में भी आसानी से रह सकते हैं.

सवाल 2: इनडोर प्लांट्स को कितनी बार पानी देना सही रहता है?

जवाब: आमतौर पर यह पौधे की प्रजाति पर निर्भर करता है. ज़्यादातर पौधों को तभी पानी देना चाहिए जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे.

सवाल 3: क्या इनडोर प्लांट्स हवा को साफ करते हैं?

जवाब: कई इनडोर प्लांट्स, जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट और अरेका पाम हवा को साफ करते हैं.

होम डेकारेशन में हमेशा पर्दे, सोफे या कुशन ही काम करें, ये जरूरी नहीं है, कभी-कभी छोटे बदलाव भी आपके घर के इंटीरियर में बड़ा बदलाव करने का काम करते हैं. इन छोटे बदलावों में इनडोर प्‍लांट्स का अहम रोल होता है. ये न केवल घर को खूबसूरती देते हैं, बल्कि घर या ऑफिस की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार करते हैं. तो अब आप भी देर न करें, Amazon Great Indian Festival ये इन प्‍लांट्स और सीड्स को ऑर्डर करना शुरू कर दें.

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: