विज्ञापन

Navratri 2025 Day 4: आज पहने ऑरेंज कलर के आउटफिट, पाएं देवी कूष्मांडा की कृपा और स्टाइलिश लुक

नवरात्रि का पर्व हर साल अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह पर्व मां दुर्गा की आराधना का समय है, जिसे शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. चौथा दिन नवरात्रि का एक विशेष दिन है, जो कूष्मांडा देवी को समर्पित है, इस दिन ऑरेंज रंग के आउटफिट पहने जाते हैं.

Navratri 2025 Day 4: आज पहने ऑरेंज कलर के आउटफिट, पाएं देवी कूष्मांडा की कृपा और स्टाइलिश लुक
ये हैं Navratri Day 4 के शानदार आउटफिट. फोटो: Myntra

Navratri Day 4 Outfits: कूष्मांडा देवी ने अपनी मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी. इनके हाथों में कमंडल, धनुष-बाण, कमल, अमृत-कलश, चक्र और जपमाला जैसे अस्त्र-शस्त्र होते हैं. मां कूष्मांडा की उपासना से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है और सभी रोग दूर होते हैं. नवरात्रि के चौथे दिन, देवी कुष्मांडा के गुणों को साकार करने के लिए ऑरेंज कलर के आउटफिट कैरी किए जाते हैं, जो दिव्य रचनात्मकता और उत्साह को दर्शाता है. 

इस दिन विशेष रूप से जप, आरती और भजन का आयोजन किया जाता है. भक्त लोग पूरे श्रद्धा के साथ मां की स्तुति करते हैं. चौथे दिन का कलर ऑरेंज होता है, जो शुभ माना जाता है. देवी कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं और इसीलिए उन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता हैं कि कूष्मांडा देवी स्वास्थ्य में सुधार, धन और शक्ति देती हैं. अगर आप भी अपने लिए कुर्ता सेट खरीदना चाहते हैं तो, आज ही Myntra से खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स ऑर्डर करें और अपने दिन को बनाए ख़ास. 

ऑरेंज कलर ऑउटफिट 

फीचर्स 

रेटिंग 

प्राइस 

Anouk Kurta

प्रिंटिड, एलिगेंट कुल

4.4

₹867

Vishudh Kurta Set 

सॉफ्ट फैब्रिक, कम्फर्टेबल 

4.3

₹1167

Bitterlime Kurta Set

स्टाइलिश टच, कॉटन फैब्रिक 

4.1

₹1199

KIMAYRA Kurta set 

लाइटवेट, ब्रिदेबल

4.1

₹1349

Anouk Kurta With Patiala & Dupatta

परफेक्ट फिट, हाई क्वालिटी 

4.2

₹1379

 ये हैं Navratri Day 4 के शानदार Outfits 

1. Anouk Orange Coloured & Red Floral Embroidered Round Neck Kurta

Anouk का ये शानदार कुर्ता सेट आपके लिए काफ़ी कम्फर्टेबल और स्टाइलिश साबित हो सकता हैं. इस कुर्ते में लाल और गुलाबी फूलों का प्रिंट हैं जो काफ़ी अट्रैक्टिव लुक देता है. इस पूरे कुर्ते में थ्रेड वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी स्‍टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देता है. 

ख़ासियतें 

  • राउंड नेक 
  • फ्लोरल एंब्रॉयडरी
  • ये कुर्ता सेट विस्कोस रेयान से बनाया गया हैं 
  • आप इसको आसानी से मशीन में वॉश कर सकते हैं

2. Vishudh Orange-Coloured Floral Embroidered Straight Kurta With Palazzos

Vishudh का ये कुर्ता सेट आपके नवरात्रे के चौथे दिन के लिए परफेक्ट फिट साबित हो सकता हैं. इसके प्लाजो में आपको इलास्टिक वेस्टबैंड मिलेगा. इसके कुर्ते और प्लाजो में फ्लोरल एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया हैं. इस पूरे कुर्ते को फूलों की कढ़ाई से डिज़ाइन किया गया हैं. 

ख़ासियतें

  • स्ट्रेट फिट
  • एलिगेंट और स्टाइलिश लुक 
  • इसका फैब्रिक काफ़ी लाइटवेट है 
  • कैजुअल आउटिंग और सेमी फॉर्मल मीटिंग के लिए बेस्ट है

3. Bitterlime Striped Yoke Design Pleated Pure Cotton Straight Kurta Set

चाहे आप ऑफिस गोइंग हो या कॉलेज गोइंग स्टूडेंट ये कुर्ता सेट आपके लिए परफेक्ट फिट हो सकता हैं. इसके कुर्ते में आपको 2 पॉकेट्स मिलेंगी. योक डिज़ाइन का ये कुर्ता काफी स्‍टाइलिश लगता है. साथ ही इसमें आपको 5 अलग तरह के कलर ऑप्‍शन भी मिल जाएंगे.

ख़ासियतें

  • प्लीटेड स्टाइल
  • इसे खासतौर से वुवन कॉटन से तैयार किया गया है 
  • आरामदायक थ्री-फोर्थ स्लीव्स
  • स्‍टाइलिश डिजाइन

4. KIMAYRA Floral Printed Pure Cotton Anarkali Kurta set Dupatta

KIMAYRA आप सभी महिलाओं के लिए फ्लोरल प्रिंट में खूबसूरत कुर्ता सेट लेकर आया है. ये सेट एलिगेंस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है. चाहे घर में पूजा हो या ऑफिस में मीटिंग ये कुर्ता सेट आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं. 

ख़ासियतें

  • फ्लोरल प्रिंटिड डिज़ाइन 
  • पार्टीवेयर अनारकली स्‍टाइल
  • इसका दुपट्टा प्रिंटेड है
  • इसका फैब्रिक काफी लाइटवेट है 

5. Anouk Floral Yoke Design Straight Kurta With Patiala & Dupatta

अगर आप भी V Design की सुंदर और स्टाइलिश कुर्ती खरीदना चाहते हैं तो, Anouk का कुर्ता सेट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसका फ्लोरल योक डिज़ाइन इस कुर्ते को काफ़ी अट्रैक्टिव बनाता है. इसमें आपको प्रिंटेड पटियाला प्लाज़ो मिलेगा, जो काफ़ी अच्छा है और आरामदायक भी है.

ख़ासियतें

  • इसका स्ट्रैट फिट इसे काफ़ी स्टाइलिश लुक देता है
  • इसका डिज़ाइन प्रिंटेड है
  • इसके कुर्ते में साइड स्लिट भी शामिल है
  • हाई क्वालिटी फैब्रिक से बनाया गया है

FAQs 
सवाल 1: नवरात्रि के चौथे दिन प्रसाद में क्या बनाना चाहिए?
जवाब: फल, हलवा और साबूतदाना की खिचड़ी और गुड़ चना नवरात्रि के चौथे दिन बनाया जाता है.

सवाल 2: नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा क्यों की जाती है?
जवाब: कुष्मांडा देवी की पूजा से रोगों का नाश होता है तथा आयु, यश, बल और आरोग्य की प्राप्ति होती है. 

सवाल 3: मां कुष्मांडा को कौन सा फल पसंद है?
जवाब: मां कुष्मांडा को सफेद पेठे के फल और बताशे काफ़ी पसंद है.

नवरात्र में हर दिन का एक विशेष रंग होता है. ऐसा माना जाता है चौथे दिन ऑरेंज कलर पहना जाता है. इस नवरात्रे Myntra आप सभी महिलाओं के लिए ख़ूबसूरत कुर्ता सेट लेकर आया है, जो आपको फेस्टिवल सीजन में चार चांद लगा देंगे. आज ही Myntra से ये शानदार कुर्ता सेट ऑर्डर करें और अपनी लुक में स्टाइल को एलिगेंट टच शामिल करें.

इनपुट: गुरबानी

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: