विज्ञापन

एक्‍सपर्ट से जानिए क्‍यों अचानक बढ़ता है blood sugar level, कैसे करें इसे कंट्रोल

डिनर से नहीं, पूरे दिन के खानपान से रात में ब्लड शुगर बढ़ता है. प्रोटीन पर फोकस करने से ग्लूकोज स्पाइक कम होता है. रात में इंसुलिन सेंसिटिविटी कम होने, लिवर की ग्लूकोज रिलीज और हार्मोन के कारण ब्लड शुगर बढ़ता है. नाश्ते और लंच में प्रोटीन अधिक लेने से रात में ग्लूकोज स्पाइक कम होता है और नींद में सुधार होता है.

एक्‍सपर्ट से जानिए क्‍यों अचानक बढ़ता है blood sugar level, कैसे करें इसे कंट्रोल
Blood sugar को कैसे करें कंट्रोल. फोटो: Unsplash

Why blood sugar increases at night: कई बार हम रात में लाइट फूड लेने खाकर सो जाते हैं, लेकिन फिर भी सुबह या रात में ब्लड शुगर की जांच करने के बाद से ज्यादा आने लगती है या नींद बीच में टूट जाती है.  एक्सपर्ट के अनुसार ग्लूकोज स्पाइक या ब्लड शुगर अचानक बढ़ने की वजह डिनर नहीं, बल्कि पूरे दिन का खानपान होता है.

प्रोटीन पर करें फोकस | Focus on Protein

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया, "आपका मेटाबॉलिज्म पूरे दिन का हिसाब रखता है, सिर्फ रात का नहीं. इसलिए दिन की शुरुआत में प्रोटीन पर फोकस करें, तो रात में ग्लूकोज स्पाइक की चिंता काफी कम हो जाएगी. ये तरीका डायबिटीज, प्री-डायबिटीज या वजन कंट्रोल करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है."

Foam Roller Deals: वर्कआउट के बाद दर्द को कहें अलविदा, जानें फोम रोलर के जबरदस्त फायदे और पाएं शानदार ऑफर्स

क्‍यों बढ़ता है रात में ग्‍लूकोज | Causes of sudden glucose spike

एक्सपर्ट के अनुसार, रात में अचानक ग्लूकोज बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें शाम-रात में शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी या इंसुलिन का असर कम हो जाता है, लिवर रात में ज्यादा ग्लूकोज बनाता और छोड़ता है और नींद के दौरान कोर्टिसोल और ग्रोथ हार्मोन बढ़ने से भी शुगर लेवल इफेक्‍ट करता है.

एक्‍सपर्ट ने कई स्टडीज का हवाला देते हुए आगे बताया, "कई नई स्टडीज और कंट्रोल्ड ट्रायल से पता चला है कि दिन के शुरुआती भोजन में ज्यादा प्रोटीन लेने से ये समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. इसे 'सेकंड मील इफेक्ट' कहा जाता है. जब नाश्ते या लंच में पहले प्रोटीन ज्यादा खाया जाता है, तो बाद के खाने के लिए इंसुलिन का असर बेहतर होता है, शाम को ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव कम रहता है और रात भर लिवर से ग्लूकोज का रिसाव कम होता है.

Skipping Ropes for Weight Loss: दाम में है कम, असर है जबरदस्‍त

एक रिसर्च में दिखाया गया कि जिन लोगों ने ज्यादा प्रोटीन वाला नाश्ता किया, उनके डिनर के बाद ग्लूकोज लेवल काफी कम रहा, जबकि कम प्रोटीन नाश्ते वाले ग्रुप में डिनर एक जैसा होने के बावजूद स्पाइक ज्यादा देखा गया. इसका मतलब साफ है कि रात का खाना कितना भी हल्का क्यों न हो, कंटीन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटर में स्पाइक दिखता है. इसी वजह से बिना वजह नींद टूटना या सुबह खाली पेट हाई शुगर होता है.

ऐसे निपटें ग्लूकोज स्पाइक की समस्‍या से | How to deal with glucose spikes

एक्सपर्ट ने ग्लूकोज स्पाइक की समस्या से निपटने के आसान और कारगर टिप्स भी दिए. उन्होंने बताया कि नाश्ते में 25 से 35 ग्राम प्रोटीन जरूर लें. इसके लिए डाइट में अंडे, दही, पनीर, दाल, चिकन, स्प्राउट्स आदि को शामिल करें. दोपहर के भोजन की थाली में भी पहले प्रोटीन खाएं, फिर कार्ब्स लें.

अगर आप भी समय-समय पर अपना ब्‍लड शुगर लेवल मोनिटर करना चाहते हैं, तो इन मशीन को बिना किसी देरी के आज ही ऑर्डर कर दें-

इनपुट: IANS

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: