विज्ञापन

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: कौन है ज़्यादा दमदार? 

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: स्मार्टफोन की दुनिया के दो जाइंट फोन नवंबर में टक्कर देने जा रहे हैं, दोनों ही ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप मॉडल को लांच करेंगे. इस बीच ये समझना जरूरी है कि आखिर इनमें से बेहतर फोन कौन-सा होने वाला है. इसीलिए हम आपके लिए दोनों ही मॉडल यानी OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro का कम्पैरिसन लेकर आए हैं, जो आपको समझने में मदद करेगा कि कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. 

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: कौन है ज़्यादा दमदार? 

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro: OnePlus और Realme दोनों ही टेक जेंट्स हैं, ऐसे में जब इनकी टक्कर देखने को मिले, तो यूजर के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है, दोनों ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. दोनों ही अपने फ्लैगशिप मॉडल से बहुत उम्मीदें लगाए हुए हैं. ऊपरी तौर पर नज़र डालते हैं तो ये साफ़ हो जाता है दोनों ही ब्रांड्स ने अपने बेस्ट डिवाइस मैदान में उतारने वाले हैं, अब चाहे बात करें कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर या RAM की दोनों ही फोन अपना बेस्ट दने वाले हैं.

OnePlus 15 vs Realme GT 8 Pro

1. OnePlus 15 

OnePlus 15 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, जिससे यूजर को बेहतरीन और स्मूथ विजुअल मिलता है. OnePlus 15 की बैटरी 7300mAh की बड़ी कैपेसिटी वाली है, जिसमें 120W की वायर्ड और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है, जो फोन को तेज़ी से चार्ज करता है और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप देता है. कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर हैं, जिनमें अल्ट्रावाइड, टेलीफोटो और स्टैंडर्ड लेंस शामिल हैं, जो हाई-क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम हैं. फोन की बॉडी प्रीमियम ग्लास और अल्यूमिनियम से बनी है और IP68/IP69K रेटिंग के साथ यह पानी और धूल से सुरक्षित है. इसके अलावा, फोन Android 16 बेस OxygenOS 16 पर चलता है, जो यूजर एक्‍सपीरिएंस को बेहतर बनाता है.

2. Realme GT 8 Pro

वहीं, अगर बात करें Realme GT 8 Pro कि तो ये एक मॉडर्न फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6.79 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट देता है. Realme GT 8 Pro का कैमरा सेटअप खास है, जिसमें Ricoh के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया 200MP टेलीफोटो लेंस है, जो फोटोशूट को साफ और ग्लैर-फ्री बनाता है. इसकी 7000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जो ज़्यादातर यूजर्स के डेली यूज की जरूरतों के लिए काफी है. Realme UI पर आधारित यह फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. इसका डिजाइन भी प्रीमियम है और यह यूजर को शानदार कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस अनुभव देने का दावा करता है.

फीचरOnePlus 15Realme GT 8 Pro
डिस्प्ले6.78 इंच की LTPO AMOLED6.79 इंच की LTPO AMOLED
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5Snapdragon 8 Elite Gen 5
रैम और स्टोरेजup to 16 GB LPDDR5X RAM, up to UFS 4.1up to 16GB RAM, up to 1TB storage
बैटरी7300mAh with 120W WIRED + 50V wireless charging7000mAh battery with fast charging
रियर कैमराTriple 50 MP setup50 MP main(Ricoh anti-glare), 50 MP ultrawide, 200MP telephoto (Ricoh collaboration)
सॉफ्टवेयरOxygenOS 16Realme UI
लॉन्च डेट November 15, 2025November 20, 2025
कीमतaround 70,000around 65,000
सुरक्षाIP68/IP69KIP66, IP68 ,IP69

FAQs
सवाल 1: क्या OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro में प्रोसेसर एक जैसा है?

जवाब: हां, दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो फिलहाल सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट में से एक है.

सवाल 2:  OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro के डिस्प्ले में क्या अंतर है?
जवाब: OnePlus 15 में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है, जबकि Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है.

सवाल 3: OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro में कैमरा सेटअप कैसे हैं?
जवाब: OnePlus 15 में तीन 50MP कैमरा है, जबकि Realme GT 8 Pro में 200MP टेलीफोनो लेंस के साथ एक खास कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Ricoh के साथ मिलकर बनाया गया है.

सवाल 4: OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro में बैटरी और चार्जिंग के मामले में कौन बेहतर है?
जवाब: OnePlus 15 की बैटरी 7300mAh है और यह 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बैटरी है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

साफ है कि दोनों फोन शानदार परफॉरमेंस, फास्‍ट और कैमरा क्वालिटी के लिहाज से दमदार होने वाला है. अगर आप स्मूथ डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग चाहते हैं, तो OnePlus 15 बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है, जबकि Realme GT 8 Pro फोटोग्राफी के शौकीन यूजर के लिए अधिक आकर्षक साबित होगा. अंतिम चुनाव आपकी डिमांड और बजट पर निर्भर करता है.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: