विज्ञापन

अब ड्राई स्किन को कहें अलविदा, ₹500 से कम में इन बेहतरीन Body Lotion से पाएं स्मूथ, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन

Winter Body Lotion Under 500: सर्दियों में ड्राई स्किन सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है, लेकिन अब इसका आसान सोल्यूशन आपके पास है. ₹500 से कम कीमत में मिलने वाले ये बेहतरीन बॉडी लोशन आपकी स्किन को देंगे डीप हाइड्रेशन, स्मूथनेस और सॉफ्टनेस. खास बात यह है कि ये सभी प्रोडक्ट्स Myntra End Of Reason Sale में शानदार डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं.

अब ड्राई स्किन को कहें अलविदा, ₹500 से कम में इन बेहतरीन Body Lotion से पाएं स्मूथ, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन
सर्दियों में इन टॉप बॉडी लोशन से मिलेगी परफेक्ट नरिशमेंट; Photo credit: Copilot

Winter Body Lotion Under 500: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी समस्या होती है ड्राई और रूखी त्वचा. ठंडी हवाएं और कम नमी आपकी स्किन से नैचुरल मॉइस्चर छीन लेती हैं, जिससे त्वचा बेजान और खुरदुरी हो जाती है. ऐसे में सही बॉडी लोशन का चुनाव बेहद जरूरी है, जो न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट करे बल्कि उसे लंबे समय तक स्मूथ और सॉफ्ट बनाए रखे. अच्छी बात यह है कि अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ₹500 से कम में भी बेहतरीन बॉडी लोशन उपलब्ध हैं जो आपकी स्किन को विंटर-रेडी बना देंगे.

अगर आप सोच रहे हैं कि कौन-सा लोशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा, तो चिंता करने की जरूरत नहीं. हमने आपके लिए Myntra End Of Reason Sale 2025 (EORS) में उपलब्ध ऐसे टॉप बॉडी लोशन चुने हैं जो न सिर्फ बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि स्किन को डीप मॉइस्चराइज करने में भी एक्सपर्ट हैं. ये लोशन विटामिन्स और नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से भरपूर हैं, जो ड्राईनेस को दूर कर आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएंगे. 

Winter Body Lotion फीचर्स और MLरेटिंगरेट
Vaseline Deep Moisture Body Lotion10X ज्यादा मॉइस्चर, 600ml4.6₹262
Nivea Cocoa Nourish Body Lotion72 घंटे तक मॉइस्चराइजेशन, 400ml4.6₹254
Mamaearth Cocoa Rich Moisturizing Body LotionCocoa Butter से डीप नरिशमेंट, 400ml4.5₹249
Ponds Hydra Miracle Hydrate & Plump Body Gel Lotion जेल-बेस्ड लाइटवेट फॉर्मूला, 380ml4.6₹227
Parachute SkinPure Vitamin C Brightening Body Lotion Virgin Coconut Oil से नरिशमेंट, 400ml4.2₹171

सर्दियों में इन टॉप बॉडी लोशन से मिलेगी परफेक्ट नरिशमेंट | Winter Body Lotion Under 500 


1. Vaseline Deep Moisture Body Lotion with Ceramide Hyaluron (600ml)

सर्दियों में ड्राई स्किन को अलविदा कहें Vaseline के इस लोशन के साथ. यह डीप मॉइस्चर बॉडी लोशन Ceramide और Hyaluron से भरपूर है, जो आपकी त्वचा को 10 गुना ज्यादा नमी देता है. इसकी नॉन-ग्रीसी फॉर्मूला स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाए रखता है.

खासियतें:

  • 10X ज्यादा मॉइस्चर
  • Ceramide + Hyaluron से डीप हाइड्रेशन
  • नॉन-स्टिकी और जल्दी एब्जॉर्ब होने वाला
  • लंबे समय तक स्किन को स्मूथ रखता है


2. Nivea Cocoa Nourish Body Lotion with Pure Hyaluron (400ml)

Nivea का Cocoa Nourish लोशन आपकी स्किन को 72 घंटे तक मॉइस्चराइज रखता है. इसमें कोको बटर और प्योर Hyaluron है, जो ड्राईनेस को दूर कर स्किन को पोषण देता है. सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए परफेक्ट चॉइस.

खासियतें:

  • 72 घंटे तक मॉइस्चराइजेशन
  • कोको बटर से डीप नरिशमेंट
  • प्योर Hyaluron से हाइड्रेशन
  • ड्राई स्किन के लिए बेस्ट


3. Mamaearth Cocoa Rich Moisturizing Body Lotion (400ml)

Mamaearth का यह लोशन नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से बना है, जिसमें Cocoa Butter और Vitamin E शामिल हैं. यह स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है और नैचुरल ग्लो बनाए रखता है. सर्दियों में ड्राईनेस को दूर करने का नैचुरल तरीका.

खासियतें:

  • Cocoa Butter से डीप नरिशमेंट
  • Vitamin E से स्किन रिपेयर
  • नैचुरल इंग्रेडिएंट्स
  • पैराबेन और सल्फेट फ्री


4. Ponds Hydra Miracle Hydrate & Plump Body Gel Lotion (380ml)

Ponds का Hydra Miracle लोशन जेल-बेस्ड फॉर्मूला के साथ आता है, जो स्किन को हाइड्रेट और प्लंप करता है. इसमें Hyaluronic Acid है, जो स्किन को लंबे समय तक फ्रेश और स्मूथ बनाए रखता है.

खासियतें:

  • Hyaluronic Acid से डीप हाइड्रेशन
  • जेल-बेस्ड लाइटवेट फॉर्मूला
  • स्किन को प्लंप और फ्रेश रखता है
  • जल्दी एब्जॉर्ब होने वाला


5. Parachute SkinPure Vitamin C Brightening Body Lotion (400ml)

Parachute का यह लोशन Vitamin C और Virgin Coconut Oil से भरपूर है, जो स्किन को ब्राइट और हेल्दी बनाता है. यह ड्राईनेस को दूर कर नैचुरल ग्लो लाता है. सर्दियों में ब्राइट स्किन के लिए बेस्ट चॉइस.

खासियतें:

  • Vitamin C से ब्राइटनिंग
  • Virgin Coconut Oil से नरिशमेंट
  • नॉन-ग्रीसी टेक्सचर
  • स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए

FAQ 

सवाल 1: सर्दियों में बॉडी लोशन क्यों जरूरी है?
जवाब: सर्दियों में ठंडी हवाएं और कम नमी स्किन को ड्राई और रूखा बना देती हैं. बॉडी लोशन स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे स्मूथ और सॉफ्ट बनाए रखता है.

सवाल 2: क्या ₹500 से कम में अच्छे बॉडी लोशन मिल सकते हैं?
जवाब: हां, कई ब्रांड्स जैसे Vaseline, Nivea, Mamaearth और Parachute ₹500 से कम में बेहतरीन लोशन ऑफर करते हैं, जो स्किन को डीप मॉइस्चराइज करते हैं.

सवाल 3: कौन-सा इंग्रेडिएंट सर्दियों के लिए सबसे अच्छा है?
जवाब: Hyaluronic Acid, Cocoa Butter, Shea Butter और Vitamin E सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट और नरिश करने के लिए सबसे अच्छे इंग्रेडिएंट्स हैं.


चाहे आप कोको बटर, शिया बटर या एलोवेरा बेस्ड लोशन पसंद करते हों, यहां हर स्किन टाइप के लिए ऑप्शन मौजूद है. तो देर किस बात की? इस विंटर अपनी स्किन को ड्राईनेस से बचाएं और उसे दें परफेक्ट मॉइस्चर. ₹500 से कम में मिलने वाले ये बॉडी लोशन न सिर्फ आपकी स्किन को पोषण देंगे बल्कि आपको पूरे सीजन कॉन्फिडेंट और ग्लोइंग बनाए रखेंगे. अभी Myntra End Of Reason Sale पर जाएं और इन शानदार डील्स का फायदा उठाएं, क्योंकि आपकी स्किन बेस्ट केयर डिजर्व करती है.

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: