विज्ञापन

Best Night Sleeping Mask: स्किन पर आएगा इंस्‍टेंट ग्‍लो, हर कोई पूछेगा- क्‍या लगाया फेस पर

Top Sleeping Mask: दिनभर की थकान न केवल हमारे शरीर पर बल्कि हमारी स्किन पर भी असर डालती है. ऐसे में Night Sleeping Mask आपकी त्‍वचा में जान डालने का काम कर सकते हैं

Best Night Sleeping Mask: स्किन पर आएगा इंस्‍टेंट ग्‍लो, हर कोई  पूछेगा- क्‍या लगाया फेस पर
Night Sleeping Mask देगी स्किन को शानदार इफेक्‍ट. फोटो: Freepik

Top Sleeping Mask: पिछले कुछ समय से नाइट स्लीपिंग मास्‍क काफी चर्चा में बने हुए हैं. महिला हों या पुरुष हर कोई इन्‍हें काफी पसंद कर रहा है. हम सब जानते हैं कि उम्र के साथ स्किन ढलने लगती है, जिससे न केवल हमारे लुक में बल्कि कॉन्फिडेंस पर भी असर आने लगता है. ऐसे में नाइट स्‍लीपिंग मास्‍क बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. दरअसल स्किन पर ग्लो लाने के लिए नाइट स्लीपिंग मास्क एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है. यह आपकी स्किन को रातभर नरिश करता है, जिससे मोर्निंग में स्किन फ्रेश और शाइनी नजर आने लगती है.

आपको बता दें कि नाइट स्लीपिंग मास्क स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है. इसे सोने से पहले फेस पर लगाया जाता है और सुबह फेसवॉश कर लिया जाता है. ये सिंपल नाइट क्रीम से थोड़ा ज़्यादा गाढ़ा होता है और स्किन में गहराई तक जाकर काम करता है. अगर आप भी इन्‍हें लेने पर विचार कर रहे हैं, तो Myntra आपकी मदद कर सकता है. यहां पर आप टॉप बांड के स्‍लीपिंग मास्‍क बजट में खरीद सकते हैं.

ये हैं टॉप स्‍लीपिंग मास्‍क | Top Sleeping Mask From Myntra

1. Bee & Beauty, Korean Hydrating Bio Collagen Overnight Honey Mask

यह कोरियन बायो कोलेजन मास्क कमाल का काम करता है. यह बहुत हाइड्रेटिंग, सूदिंग और ग्लो बढ़ाने के लिए तैयार‍ि किया गया.अगर आपकी स्किन को ग्लास-स्किन जैसा लुक चाहिए तो इसे ज़रूर ट्राई करें.

फायदे:

  • ग्लिसरीन से भरपूर
  • स्किन की रेडनेस दूर करती है
  • स्किन की सूजन को कम करता है
  • पैराबेन फ्री

 

2. KEYA SETH, Green Tea Face Pudding Brightening Sleeping Mask

लीकोरिस रूट जड़ी-बूटी से युक्‍त ये क्रीम स्किन को लचीला बनाने का काम करती है, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्‍मूथ नजर आने लगती है.इतना ही नहीं ये एक्‍ने, रेडनेस और दाग-धब्‍बों से आपकी स्किन को दूर रखती है.

फायदे:

  • एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर
  • स्किन की रेडनेस दूर करती है
  • स्किन की सूजन को कम करता है
  • पैराबेन फ्री

नुकसान:

  • केवल ऑयली स्किन पर यूज कर सकते हैं

3. Bayla Skin, Blueberry Shield Revitalizing Pollution Defense Face Mask With Aloe

अगर आप कोई ऐसी क्रीम की तलाश कर रहे हैं, जो लूज पोर्ज को टाइट करने में आपकी मदद करे, तो ये क्रीम आपके लिए बनी है. हाइड्रेटेड, शाइनी और स्‍मूथ स्किन के लिए बना ये मास्‍क आपकी कई स्किन प्रॉब्‍लम का शानदार इलाज कहा जा सकता है. पैरोबेन फ्री होने के चलते ये स्किन पर किसी तरह का नुकसान नहीं आने देती.

फायदे:

  • 100% PETA सर्टिफाइड
  • ग्लिसरीन से युक्‍त
  • स्किन को हाइड्रेट करती है
  • नेचुरल ग्‍लो लाने में मददगार

नुकसान:

  • सेंसिटिव स्किन पर यूज नहीं कर सकते

4. Bayla Skin, Raspberry Vital Skin Brightening Hydrating Face Mask With AHA

अगर आपकी स्किन डल रहती है, तो ये स्किन रास्पबेरी AHA फेस मास्क आपको बहुत पसंद आने वाला है. इसका टेक्सचर सॉफ्ट और लाइट है, जिससे इसे लगाना बेहद आसान हो जाता है. कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही आपकी स्किन शाइनी और फ्रेश नजर आने लगती है. रास्पबेरी की खुशबू से भरपूर है.

फायदे:

  • स्किन को टाइट करता है
  • स्किन का मॉइश्‍चर बनाए रखता है
  • टी ट्री गुणों से भरपूर
  • डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्‍ट किया गया

5. SUROSKIE, Set of Feather Touch Face Cream 100ml & Rose Deep Hydration Sleeping Mask 90g

स्किन को डीप हाइड्रेशन देने के लिए बनी ये क्रीम स्किन के एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है. ये स्किन को स्‍मूथ और रिपेयर करती है. इसे आपको रातभर फेस पर लगाकर रखना है.


फायदे:

  • हयालूरोनिक एसिड से भरपूर
  • क्रूएल्‍टी फ्री
  • स्किन में लचीलापन लाती है
  • गुलाब के गुण शामिल

FAG

सवाल 1: क्‍या Night Sleeping Mask को सर्दियों में इस्‍तेमाल किया जा सकता है?

जवाब: हां, ये मास्‍क हर मौसम में आपकी स्किन पर यूज किए जा सकते हैं. खासतौर पर विंटर में, क्‍योंकि इस दौरान अकसर स्किन ड्राई हो जाती है.

सवाल 2: क्‍या इन मास्‍क को हर तरह की स्किन टाइप पर यूज किया जा सकता है?

जवाब: नहीं, हर मास्‍क स्किन टाइप को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जाता है, जो मास्‍क ड्राई स्किन पर सूट करता है, वह कॉम्बिनेशन स्किन पर सही काम करे ये जरूरी नहीं है. ऐसे में मास्‍क खरीदते समय इसके निर्देशों पर ध्‍यान देना चाहिए.

सवाल 3: उम्र बढ़ने के संकेतों को क्‍या ये मास्‍क कम कर सकते हैं?

जवाब: जी हां, कुछ मास्‍क खासतौर पर एंटी एजिंग हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार मास्‍क ऑर्डर कर सकते हैं.

सवाल 4: अगर स्किन में पफीनेस आ गई है, तो क्‍या इन मास्‍क को इस्‍तेमाल किया जा सकता है?

जवाब: स्लीपिंग मास्क खासतौर पर स्किन को फ्रेश रखने और सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं.

सवाल 5: क्या रात भर Night Sleeping Mask लगाकर सोना ठीक है?

जवाब: इन मास्‍क को खासतौर पर रात के समय स्किन पर बनाए रखने के लिए बनाया जाता है. वहीं कुछ मास्‍क ऐसे भी हैं, जिन्‍हें अप्‍लाई करने के 15-20 मिनट बाद आपको इन्‍हें साफ करना होता है.


अपनी स्किन को जवां बनाए रखना हर कोई चाहता है. हेल्‍दी, शाइनी और दाग-धब्‍बों से फ्री स्किन हर किसी को पसंद होती है. ऐसे में Night Sleeping Mask स्किन को इंस्‍टेंट ग्‍लो देने और फ्रेशनेस लाने में काफी कारगर कहे जा सकते हैं. अगर आप भी इन मास्‍क से अपनी स्किन को नरिश करना चाहते हैं, तो Myntra आपको बजट फ्रेंडली प्रोडक्‍ट ऑफर कर रहा है. देर न करें, हर बार ऐसे मौके नहीं मिलते.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: