विज्ञापन

Tulsi Vivah Puja Samagri List: घर पर कर रहे हैं तुलसी विवाह, तो ये सामग्री आज कर दें ऑर्डर

Tulsi Vivah Puja Samagri List 2025: तुलसी विवाह 2 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर मनाया जाता है, जिसमें तुलसी माता का शालिग्राम से विवाह होता है. इस दौरान पूजा सामग्री में तुलसी का पौधा, शालिग्राम, पूजा की चौकी जैसी कई चीजें हैं, जो आपको चाहिए होती हैं. ये सभी सामग्री Amazon से ऑनलाइन खरीदी जा सकती है.

Tulsi Vivah Puja Samagri List: घर पर कर रहे हैं तुलसी विवाह, तो ये सामग्री आज कर दें ऑर्डर
Tulsi Vivah Puja Samagri List 2025

Tulsi Vivah Puja Samagri List 2025: देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकदशी भी कहा जाता है. इस दिन भारत के कुछ क्षेत्रों में तुलसी विवाह भी मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी पूजन और विवाह कराने से कन्यादान जैसा पुण्य प्राप्त होता है और व्रत रखने से भाग्य चमकता है और सभी कार्य सफल होते हैं.इस दिन पूजा करने के लिए सुबह भोर में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करना चाहिए और उसमें गंगाजल का छिड़काव करें. साथ ही इस दिन पीले वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.

लेकिन इन सबके बीच एक चीज जो सबसे अहम है वह है पूजा सामग्री. अगर आप भी इस बात से अनजान है कि इस विवाह के लिए आपको कौन-कौन सी पूजन सामग्री चाहिए होगी, तो Amazon आपकी मदद के लिए आ चुका है. यहां से आप कम दाम में पूजन सामग्री ऑर्डर कर सकते हैं.

ये है तुलसी विवाह की अहम सामग्री

1. तुलसी का पौधा

तुलसी विवाह के लिए सबसे जरूरी सामग्री है तुलसी का पौधा. यह साक्षात देवी वृंदा यानी माता तुलसी का स्वरूप होता है, जिसका विवाह भगवान शालिग्राम से कराया जाता है.

खासियतें:

  • ड्रेनेज होल की सुविधा
  • पोर्टेबल
  • UV रेजिस्‍टेंट 
  • वेदर रेजिस्‍टेंट
Latest and Breaking News on NDTV

2. शालिग्राम 

भगवान विष्णु का प्राकृतिक रूप माने जाने वाला शालिग्राम गोलाकार, काला पत्थर होता है. यह भगवान विष्णु के 'वर' या दूल्हे के स्‍वरूप का प्रतिनिधित्व करता है. शालिग्राम जी को विवाह के लिए तुलसी के दाहिने ओर बैठाया जाता है.

खासियतें:

  • प्रीमियम क्‍वालिटी
  • वर्सेटाइल
  • नेचुरल फिनिश

3. पूजा की चौकी

विवाह के लिए आपको     दो अलग-अलग चौकी या आसन चाहिए होगा. एक चौकी पर तुलसी और दूसरी पर शालिग्राम जी को बैठाया जाता है.

खासियतें:

  • मीनाकारी हैंडवर्क
  • एलिगेंट डिजाइन
  • शाइनी फिनिश
  • केयर करना आसान है

4.  कलश

कलश हर पूजा में जरूरी माना जाता है. ऐसे में इस पूजा में भी जल से भरा हुआ तांबे या पीतल का कलश अहम होता है. इसके ऊपर आम के पत्ते और नारियल रखा हो जाता है. यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना गया है.

खासियतें:

  • पीतल से बना
  • वजन- लगभग 400 से 450 ग्राम
  • हाईट: ऊँचाई- 3", चौड़ाई- 4"
  • ड्यूरेबल

5. लाल चुनरी

तुलसी विवाह के दौरान माता को नई लाल रंग की चुनरी उड़ाई जाती है.     यह तुलसी माता को विवाहित स्त्री (सुहागिन) के रूप में सजाने के लिए अहम मानी जाती है.

खासियतें:

  • सितारा वर्क
  • नेट फैब्रिक
  • लेस से डेकोरेट की गई

6. श्रृंगार का सामान

तुलसी विवाह के दौरान सुहाग की सामग्री बिंदी, सिन्दूर, चूड़ियां, बिछुआ, मेहंदी, आलता आदि की भी जरूरत होती है.     ये सभी वस्तुएं तुलसी माता को अर्पित करके अखंड सौभाग्य की कामना की जाती है.

खासियतें:

  • ऑल इन वन पैक
  • टॉप क्‍वालिटी 
  • वर्सेटाइल
  • बजट फ्रेंडली

7. हल्दी की गांठ

विवाह में हल्दी का विशेष महत्व होता है. इसका इस्‍तेमाल हल्दी की रस्म और तुलसी को तिलक लगाने में किया जाता है.

खासियतें:

  • वर्सेटाइल
  • शुद्ध साबुत हल्दी
  • नेचुरली प्रिजर्व्ड
  • RARA सील्ड फ्रेशनेस

FAQ

सवाल 1: कब है तुलसी विवाह| When is Tulsi vivah?

जवाब: तुलसी विवाह 2 नवंबर, रविवार को किया जाएगा.

सवाल 2: तुलसी विवाह क्‍यों किया जाता है?

जवाब: तुलसी विवाह के बाद सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद शादी-ब्‍याह आदि कार्य शुरू होते हैं.

सवाल 3: तुलसी विवाह का महत्व क्या है? 

जवाब: माना जाता है कि तुलसी विवाह करने से कन्यादान के समान पुण्य मिलता है.


तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी या द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन माता तुलसी का विवाह शालिग्राम से कराया जाता है. इस विवाह के लिए अगर आप भी तैयारी कर रहे हैं, और ये समझ नहीं पा रहे है कि आपको कौन-सी साम्रगी चाहिए होगी, तो ये ये प्रोडक्‍ट आपकी मदद कर सकते हैं. देर न करें, आज ही Amazon से ये सामग्री ऑर्डर कर दें.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: