विज्ञापन

Kids Nutrition Drinks: Bournvita, Horlicks से लेकर Complan तक, बच्चों के Health Drink पर शानदार Discount

Great Discount On Nutritional Drinks: बच्चों की सेहत अब बनेगी और भी दमदार, क्योंकि Bournvita, Horlicks और Complan पर मिल रहे हैं शानदार डिस्काउंट. हर घूंट में है पोषण का पावर, जो बच्चों की ग्रोथ, इम्यूनिटी और ब्रेन डेवलपमेंट को दे मजबूती. Flipkart की Big Billion Days सेल में मिल रही इन अफोर्डेबल डील्स के साथ अब हेल्दी रहना बनेगा बेहद आसान.

Kids Nutrition Drinks: Bournvita, Horlicks से लेकर Complan तक, बच्चों के Health Drink पर शानदार Discount
बच्चों के लिए Nutritional Drinks पर ये शानदार डील्स न करें मिस; Photo Credit: Unsplash

Kids Nutrition Drinks: बच्चों की सेहत और विकास हर माता-पिता की पहली प्राथमिकता होती है, और इसमें न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स का अहम योगदान है. Bournvita, Horlicks और Complan जैसे ब्रांड्स सालों से बच्चों की ग्रोथ, इम्यूनिटी और ब्रेन डेवलपमेंट को सपोर्ट करते आ रहे हैं. ये ड्रिंक्स न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि उनमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन बच्चों को एक्टिव और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. 

तो अब ज़्यादा सोचिए मत अपने बच्चों की ग्रोथ के लिए Flipkart Big Billion Days सेल से इन्हें अभी ऑर्डर करें, वो भी अफोर्डेबल प्राइस में. साथ ही, इन ड्रिंक्स को दूध में मिलाकर देना बेहद आसान है, जिससे बच्चों को हेल्दी हैबिट्स अपनाने में कोई परेशानी नहीं होती. स्वाद और सेहत का यह कॉम्बिनेशन बच्चों को भी पसंद आता है और पैरेंट्स को भी सुकून देता है.

Nutritional Drinksफीचर्सकीमतरेटिंग
HORLICKSग्रोथ और इम्यूनिटी को सपोर्ट करता है
₹2844.3
Bournvitaस्मार्ट और स्वादिष्ट चॉइस
₹3254.4
COMPLANरॉयल चॉकलेट फ्लेवर₹4964.4
Pediasureवैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है
₹1,5054.5
MTR Badam Drink Mixगर्म या ठंडा, दोनों तरह से बच्चों को दिया जा सकता है 
₹1634.3

बच्चों के लिए Nutritional Drinks पर ये शानदार डील्स न करें मिस | Kids Nutrition Drinks At Best Price

1. HORLICKS 

HORLICKS Chocolate Delight Flavor (1 किग्रा) बच्चों के लिए स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसका रिच चॉकलेट टेस्ट हर सिप को बना देता है मजेदार, और साथ ही इसमें है जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो ग्रोथ और इम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं. 

खासियतें 

  • रिच चॉकलेट टेस्ट
  • 1 किग्रा
  •  ग्रोथ और इम्यूनिटी के लिए न्यूट्रिएंट्स 

2. Bournvita 

Bournvita Chocolate Nutrition Drink (1 कि.ग्रा.) बच्चों की ग्रोथ और ब्रेन डेवलपमेंट के लिए एक स्मार्ट और स्वादिष्ट चॉइस है. इसका रिच चॉकलेट फ्लेवर हर ग्लास को बना देता है टेस्टी और हेल्दी. इसमें हैं जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स जो बच्चों को रखें एक्टिव और एनर्जेटिक. 

खासियतें 

  • ग्रोथ और ब्रेन डेवलपमेंट 
  • रिच चॉकलेट फ्लेवर
  • जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स


3. COMPLAN 

COMPLAN Nutrition Drink पाउडर (1 कि.ग्रा.) बच्चों की ग्रोथ को दे सुपरचार्ज सपोर्ट, रॉयल चॉकलेट फ्लेवर के साथ. इसमें हैं 100% मिल्क प्रोटीन और 34 जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो बच्चों को बनाएं स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग. हर घूंट में स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो. 

खासियतें 

  • रॉयल चॉकलेट फ्लेवर
  • बच्चों को बनाएं स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग
  • 34 जरूरी न्यूट्रिएंट्स

4. Pediasure 

Pediasure Vanila Nutrition Drink  (950 ग्राम) बच्चों की संपूर्ण ग्रोथ के लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है. इसमें हैं 37 जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो इम्युनिटी बढ़ाएं और हेल्दी वेट गेन में मदद करें. इसका स्मूद वेनिला फ्लेवर बच्चों को बेहद पसंद आता है. 

खासियतें 

  • 37 जरूरी न्यूट्रिएंट्स
  • हेल्दी वेट गेन में मदद करे 
  • स्मूद वेनिला फ्लेवर 


5. MTR Badam Drink Mix  

MTR ट्रेडिशनल बादाम ड्रिंक मिक्स स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल है. बादाम और इलायची के भरपूर फ्लेवर के साथ. गर्म या ठंडे दूध में बस 3 छोटे चम्मच मिलाएं और झंझट-मुक्त ड्रिंक तैयार. ये भी बच्चों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. 

खासियतें 

  • ट्रेडिशनल बादाम ड्रिंक
  • बच्चों को स्ट्रांग बनाएं
  • बादाम और केसर का फ्लेवर 


FAQ

सवाल 1: न्यूट्रिशनल ड्रिंक क्या होता है? 
जवाब: यह एक हेल्दी पेय होता है जिसमें विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन होते हैं जो बच्चों की ग्रोथ और इम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं.

सवाल 2: क्या ये ड्रिंक्स रोज़ाना दिए जा सकते हैं? 
जवाब: हां, डॉक्टर या पैकेज पर दिए गए निर्देशों के अनुसार रोज़ाना देना सुरक्षित और फायदेमंद होता है.

सवाल 3: किस उम्र के बच्चों के लिए ये ड्रिंक्स सही हैं? 
जवाब: अधिकतर न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन ब्रांड के अनुसार उम्र सीमा अलग हो सकती है.


तो अगर आप अपने बच्चों की डेली न्यूट्रिशन को एक हेल्दी अपग्रेड देना चाहते हैं, तो Flipkart की Big Billion Days सेल मिस करने लायक नहीं है. Nutritional Drinks पर मिल रहे ये डिस्काउंट्स न सिर्फ आपके बजट को राहत देंगे, बल्कि बच्चों की सेहत को भी एक नई ऊंचाई देंगे. अभी खरीदारी करें और अपने बच्चों को दें एक हेल्दी, एनर्जेटिक और स्मार्ट फ्यूचर की शुरुआत.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: