इंडियन किचन में कई ऐसे मसाले हैं, जो न केवल खाने के टेस्ट को बढ़ाते हैं, बल्कि हमारे शरीर को भी मजबूती देते हैं. सर्दी हो या गर्मी, किचन में रखा हर मसाला अपने साथ कई तरह के स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है. मुलेठी, तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च कई ऐसे मसाले हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं. इन्हीं मसालों में से एक है धनिया. खाने को ये जितना लजीज बनाता है, उतना है सेहत को भी दुरुस्त रखता है.
डाइजेशन सिस्टम करता है स्ट्रॉन्ग
आयुर्वेद की मानें तो इसका पानी पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. खासकर सुबह खाली पेट धनिए का पानी पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है और डाइजेशन सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है. औषधीय गुणों से भरपूर धनिए को आयुर्वेद कई समस्याओं से निजात पाने में कारगर मानता है. धनिए के बीजों या पत्तियों से बना पानी शरीर की पाचन अग्नि को एक्टिव करता है. यह पेट को हल्का रखता है, ब्लोटिंग और गैस की समस्या को कम करता है.
कब्ज, एसिडिटी दूर करता है धनिया
आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, डेली खाली पेट सुबह के समय धनिया पानी का सेवन करने से अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी परेशानियां दूर होती हैं. धनिए में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाचन एंजाइम को एक्टिव करते हैं, जिससे भोजन अच्छी तरह पचता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. यह शरीर को अंदर से साफ करने में बेहद प्रभावी है. यह एक नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है.
इसमें मौजूद गुण टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं, लिवर और किडनी को स्वस्थ रखते हैं. इससे शरीर में जमा विषैले पदार्थ निकल जाते हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है. सुबह इसका सेवन करने से पूरा दिन एनर्जी बनी रहती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
कैसे बनाएं धनिया का पानी
धनिए का पानी बनाने का तरीका बहुत सरल है. एक चम्मच धनिए के बीजों को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह इसे छानकर गुनगुना करके पिएं. टेस्ट के लिए इसमें नींबू या शहद भी मिला सकते हैं. इससे स्वाद बेहतर होता है और फायदे बढ़ जाते हैं. नियमित सेवन से न सिर्फ पाचन दुरुस्त होता है, बल्कि त्वचा भी चमकदार बनती है और वजन नियंत्रित रहता है.
हर मौसम में कर सकते हैं धनिए के पानी का इस्तेमाल
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, धनिए के पानी का सेवन ठंड या गर्मी दोनों मौसम में किया जा सकता है. यह ब्लड शुगर लेवल को भी बैलेंस रखने में मदद करता है. रोजाना सुबह धनिए का पानी पीना एक आसान और प्राकृतिक तरीका है इम्यूनिटी, डाइजेशन और ओवरऑल हेल्थ को मजबूत बनाने का घरेलू उपाय है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में सेवन से बचें और अगर कोई बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
अगर आप भी धनिए से मिलने वाले फायदों को अपनाना चाहते हैं, तो इन्हें आज ही ऑर्डर कर दें-
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील