विज्ञापन

Myntra Sale Kids wear: फेस्टिव कुर्ता सेट हो या डेली वियर आउटफिट, LTD Offer हैं पैसे बचाने का सुनहरा मौका

Myntra Big Fashion Festival लिमिटेड टाइम की डील अब लाइव हो चुकी हैं. और अपने साथ किड्स वेयर पर बंपर छूट लेकर आई हैं. यहां पर बच्‍चों के कपड़ों पर मिनिमम 65%-75% डिस्‍काउंट दिया जा रहा है.

Myntra Sale Kids wear: फेस्टिव कुर्ता सेट हो या डेली वियर आउटफिट, LTD Offer हैं पैसे बचाने का सुनहरा मौका
Myntra Sale: बच्‍चों के आउटफिट पर आ चुका है हैवी डिस्‍काउंट

फेस्टिव सीजन हो या डेली वियर आउटफिट हमें अपने साथ-साथ बच्‍चों के आउटफिट की सबसे ज्‍यादा टेंशन होने लगती है. बच्‍चों के लिए आरामदायक, ब्रीदेबल आउटफिट खरीदना कभी-कभी आपको परेशान कर देता है. दरअसल बच्‍चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, ऐसे में स्‍टाइलिश, फेस्टिव वाइब देने वाले आरामदायक किड्स वेयर हमेशा हमारी जेब पर सीधा असर डालने लगते हैं. बच्‍चों के आउटफिट खरीदते समय हमें हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए कि बच्चे पूरे दिन इन कपड़ों में सहज महसूस करें और खुलकर खेल-कूद सकें.

यही समय होता है जब Myntra Big Fashion Festival हमारी इच्‍छा को पूरा करने के लिए हाजिर हो जाता है. यहां किड्स आउटफिट पर बंपर सेविंग करने का मौका दिया जा रहा है. अगर आप बच्‍चों के लिए Kids Ethnic Sets लेना चाहते हैं, तो ये Myntra की लिमिटेड टाइम की डीलआपका इंतजार कर रही है. इतना ही नहीं अगर आप विंटर्स के लिए बच्‍चों के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से 75% तक ऑफ दिया जा रहा है.

ये हैं टॉप किड्स वेयर | Disscount on kids wear

1. Readiprint, Boys Floral Printed Regular Pure Cotton Kurta with Pyjamas

इस फेस्टिव सीजन आपके बच्‍चों के लिए फ्लावर प्रिंट का स्‍ट्रेट शेप वाला ये कुर्ता शानदार आउटफिट कहा जा सकता है. इसका रेगुलर स्‍टाइल बैंड कॉलर, रेगुलर स्‍लीव्‍स आपके बच्‍चे को पूरे दिन आरामदायक अहसास कराएगी. कॉटन से बने होने के चलते ये आपके बच्‍चे की स्किन पर शानदार असर दिखाता है.

2. Hikuj, Boys Printed T-shirt

टी-शर्ट और जॉगर्स के साथ आने वाला ये सेट आपके बच्‍चे को सुखद अहसास देगा. इसमें हुड वाली ग्रे और ब्‍लैक कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट आपको मिलेगी. वहीं अगर जॉगर्स की बात करें तो ये सॉलिड जॉगर्स स्लिप-ऑन क्लोज़र के साथ आएगी.

3. V-Mart, Girls Printed Cotton Round Neck T-shirt with Shorts

अगर आप गर्मी के लिए कर्म्‍फटेबल टीशर्ट और शॉर्ट खरीदना चाहते हैं, तो ये सेट आपका इंतजार कर रहा है. प्‍योर कॉटन से बना ये सेट प्रिंटेड पैटर्न में आता है. टीशर्ट में राउंड नेक बच्‍चे को आरामदायक अहसास देती है.

4. V-Mart, T-shirt Dress

टीशर्ट ड्रेस हमेशा से ही यंग गर्ल्‍स की पसंदीदा रही है. यही कारण है कि ये पिंक कलर की रेगुलर स्‍लीव्‍स वाली ड्रेस आपकी यंग गर्ल को खूब पसंद आने वाली है.

FAQ

सवाल 1. बच्चों के लिए आउटफिट चुनते समय किन बातों का ध्‍यान रखें?

जवाब: बच्चों के लिए कपड़े सेलेक्‍ट करते समय, साइज, फैब्रिक का खास ख्‍याल रखना चाहिए. बहुत टाइट या ढीले आउटफिट लेने से बचें.

सवाल 2. फेस्टिवल के दौरान बच्‍चों को किस तरह के आउटफिट पहनना चाहिए?

जवाब: ब्‍वॉएज के लिए कुर्ता सेट, वहीं गर्ल्‍स के लिए स्कर्ट, लहंगा चोली और सूट जैसे ऑप्‍शन बेस्‍ट रहते हैं.

सवाल 3. Myntra Big Fashion Festival में किस तरह के किड्स वेयर ऑफर किए जा रहे हैं?

जवाब: Myntra Sale से आप बच्‍चों के लिए कैजुअल वियर से लेकर पार्टी वेयर तक लगभग हर ऑकेजन के लिए आउटफिट ऑर्डर कर सकते हैं.

Myntra Big Fashion Festival आपके पैसे बचाने का सुनहरा मौका कहा जा सकता है. जहां टॉप ब्रांड के किड्स वेयर पर 76 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जाता है. पर ध्‍यान रहे ये लिमिटेड टाइम की डील आज रात 12 बजे तक ही उपलब्‍ध हैं, ऐसे में समय रहते अपने पैसे बचाने के लिए अभी से ही अपनी विशलिस्‍ट बनाना शुरू कर दें. ध्‍यान रहे, Myntra Big Fashion Festival की ये डील आपकी जेब और क्‍वालिटी दोनों के लिहाज से शानदार कही जा सकती हैं.

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: