विज्ञापन

Smartphone under 10000: मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए ये हैं दमदार मोबाइल फोन

Smartphone under 10000: Amazon एक बार फिर से सभी लोगों के लिए ख़ुशियों की लहर लेकर आया हैं, ख़ासकर उन सभी लोगों के लिए जो कम दाम में अपने फ़ोन को अपग्रेड करना चाहते हैं. अगर आपका बजट कम हैं और आप भी दमदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार कैमेरा क्वालिटी के फोन लेना चाहते हैं, तो अब आपका समय आ चुका है.

Smartphone under 10000: मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए ये हैं दमदार मोबाइल फोन
Smartphone under 10000: फास्‍ट परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस हैं ये मोबाइल. फोटो: Unsplash

Smartphone under 10000: Amazon एक बार फिर से सभी लोगों के लिए ख़ुशियों की लहर लेकर आया है, ख़ासकर उन सभी लोगों के लिए जो कम दाम में अपने फ़ोन को अपग्रेड करना चाहते हैं. अगर आपका बजट कम हैं और आप भी कम दाम में दमदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार कैमेरा क्वालिटी वाले स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो ये मोबाइल फोन आपके लिए परफेक्ट रहने वाले हैं. 

इन मोबाइल फोन की खासियत ये है कि ये बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ शानदार फीचर्स से लैस भी हैं. बड़े डिस्प्ले, फ़ास्ट प्रोसेसर और बेहतरीन स्टोरेज इनकी सबसे बड़ी खूबियां कही जा सकती हैं. चाहे आप ऑनलाइन क्लासेज लें, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या फिर हल्का-फुलका गेमिंग करना चाहें, ये मोबाइल हर जरूरत को आसानी से पूरा करते हैं. आज ही अपने लिए ये शानदार मोबाइल फोन ऑर्डर करें और पाए शानदार फीचर्स.

मोबाइल फोन्स फीचर्स रेटिंग प्राइस 
Motorola G05 4G LCD डिस्प्ले, 50 MP कैमरा 4.0₹7,460
POCO C75 5GLED फ़्लैश लाइट, 50 MP सेंसर रेजोल्यूशन 4.2₹7,799
Lava Storm Lite 5Gबिगेस्ट बैटरी, 1000 निट्स ब्राइटनेस 4.0₹9,998
Redmi A4 5Gहाई परफॉरमेंस, लार्ज डिस्प्ले 4.0₹8,599
realme NARZO 80 Lite 4Gस्लिम डिज़ाइन, 300% हाई वॉल्यूम 4.1₹7,299

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन

1. Motorola G05 4G 

Motorola मोबाइल फ़ोन आपको 4 अलग-अलग कलर में मिलेगा. इसमें 4 GB स्टोरेज मिलेगी और इसकी बैटरी एक बार में 48 घंटे बिना रुके चल सकती हैं. इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें Android 14 के फीचर्स हैं.

खासियतें:

  • 1TB तक की स्टोरेज 
  • 4 GB RAM 
  • डिस्प्ले 6.67inch
  • 2 दिन की बैटरी लाइफ 

नुकसान 

  • ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम खेलने वाले गेमर्स के लिए सही नहीं है

2. POCO C75 5G, Aqua Bliss 

POCO के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके कैमरा से आप ऑटोमैटिक, स्पोर्ट्स और नाईट मोड जैसे शूट कर सकते हैं. इसकी बैटरी आपको लिथियम-पॉलिमर की है, जिससे आपका फ़ोन लंबे समय तक आपका साथ निभाता है.

खासियतें:

  • 1 साल की वारंटी मिलेगी 
  • साइड फिंगरप्रिंट 
  • 4s Gen 2 5G प्रोसेसर
  • 5160 mAh बैटरी

नुकसान 

  • बैटरी चार्ज होने में टाइम लेती है 

3. Lava Storm Lite 5G

इस सेगमेंट के पहले MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ आपको इस फोन में ज़बरदस्त स्पीड और एफिशिएंसी मिलने वाली है, जिसे 420,000+ से ज़्यादा के मज़बूत AnTuTu स्कोर का सपोर्ट मिला है. इसमें बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.745" HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो आपको अल्ट्रा-स्मूथ स्क्रॉलिंग और इमर्सिव व्यूइंग देता है.

खासियतें:

  • भारत का पहला MTK Dimensity 6400 प्रोसेसर 
  • 50MP AI कैमरा 
  • IP64 रेटेड 
  • 120 Hz डिस्प्ले 
  • 5000 mAh बैटरी

नुकसान 

  • कम रोशनी में फोटोग्राफी सही नहीं रहती

4. Redmi A4 5G 

Redmi के मोबाइल फ़ोन में आपको हाई परफॉरमेंस के साथ 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी. इसकी बैटरी 18W की हैं, जिससे आपके फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसकी ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं.

खासियतें:

  • साइड फ़िंगर प्रिंट सेंसर
  • कार्ड स्लॉट के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज
  • USB टाइप-C चार्जर भी मिलेगा 
  • 50MP ड्यूल कैमरा

नुकसान 

  • कैमरा क्‍वालिटी सही नहीं है

5. realme NARZO 80 Lite 4G (B0FG2NBVBN)

realme की बैटरी लंबे समय तक चलने वाली है. इसका डिज़ाइन काफ़ी पतला हैं, जिससे आप इसको आसानी से जेब में रख सकते हैं. इसमें आपको 9 अलग-अलग कलर मिलेंगे, जिसमें आपको शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.

खासियतें: 

  • 300% अल्ट्रा वॉल्यूम
  • स्मार्ट AI असिस्टेंट
  • पल्स लाइट
  • 7.94mm स्लिम डिज़ाइन 

नुकसान 

  • थोड़ा स्‍लो है

FAQ

सवाल 1: मोबाइल फोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब: प्रोसेसर, बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ अपने बजट को ध्‍यान में जरूर रखें. 

सवाल 2: मोबाइल फ़ोन कितने साल तक चल सकते हैं?
जवाब: एक अच्छा मोबाइल फ़ोन कम से कम 5-6 साल तक आराम से चल सकता हैं. बैटरी और सॉफ्टवेर की हिसाब से इसकी लाइफ बढ़ या घट सकती है.

सवाल 3: क्या हर मोबाइल फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग होती है?
जवाब: नहीं, केवल कुछ ही मोबाइल फोन फ़ास्ट चार्जिंग स्‍पोर्ट करते हैं.
 

आजकल हर किसी को मोबाइल फ़ोन की ज़रूरत होती हैं, इसे लेने में खर्च भी मोटा आता है. अगर आप भी अच्छा फ़ोन तलाश रहे हैं तो, ये आपके लिए परफेक्ट च्‍वाइस हो सकता है. Amazon ने डिस्काउंट के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस भी दिया है, जिससे प्रोडक्ट्स ब्राउज करना और खरीदारी करना बेहद आसान हो गया है. तो आज ही Amazon से स्‍मार्टफोन ऑर्डर करें और कम दाम में ज़्यादा फीचर्स का मज़ा लें.
 

प्रस्‍तुति: गुरबानी गाबा

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: