विज्ञापन

OnePlus 15 India price leaked: 13 नवंबर को होगा भारत में लॉन्च, जानें क्‍यों खास है ये मोबाइल

OnePlus 15 India price leaked: OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 15 को लेकर चर्चा में है. कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च इवेंट की तारीखें भी पेज पर शेयर कर दी हैं और इंटरनेट पर कई स्पेसिफिकेशन, डिजाइन व कीमत के लीक आ रहे हैं जिन पर आज हम एक नज़र डालेंगे. OnePlus 15 13 नवंबर को लॉन्च होगा जो Amazon पर उपलब्ध होगा.

OnePlus 15 India price leaked: 13 नवंबर को होगा भारत में लॉन्च, जानें क्‍यों खास है ये मोबाइल

OnePlus 15 India price leaked: OnePlus फिर से चर्चा में है और इस बार वजह है इसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15. लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिज़ाइन, कैमरा, बैटरी और प्राइस को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. हर टेक लवर यह जानना चाहता है कि OnePlus 15 अपने पिछले मॉडल से कितना बेहतर होगा और इसमें क्या-क्या नया मिलने वाला है.
 

डिजाइन और कैमरा: क्या बदल सकता है?

माना जा रहा है कि OnePlus 15 में बैक-डिजाइन थोड़ा बदल सकता है, स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल और मॉडिश्ड फिनिश पर चर्चा हो रही है. कैमरा हार्डवेयर व सॉफ़्टवेयर दोनों में DetailMax के साथ बेहतर इमेज प्रोसेसिंग की उम्मीद की जा रही है.

परफॉर्मेंस और गेमिंग

OnePlus ने नई OnePlus Gaming Technology की घोषणा की है जो OnePlus 15 के साथ डेब्यू कर सकती है, इसका मकसद गेमिंग में बेहतर फ्रेम-रेट, स्टेबिलिटी और कंट्रोल देना बताया जा रहा है. Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ परफॉर्मेंस लेवल हाई रहेगा, जिससे भारी गेम्स और मल्टी-टास्किंग में फायदा होगा.

बैटरी और चार्जिंग

कहा जा रहा है कि वनप्‍लस के इस फोन का बैटरी साइज काफी बड़ा हो सकता है (लीक्स में ~7,300 mAh का जिक्र हुआ है) अगर ऐसा है तो बैटरी लाइफ में बड़ा फायदा मिलने वाला है. पर रियल लाइफ में बैटरी चार्ज-सिस्टम और ऑप्टिमाइज़ेशन पर भी निर्भर करेगी.


निचोड़

OnePlus 15 बहुत सारी “हाइप” वाली चीज़ें लेकर आ सकता है नया चिपसेट, बेहतर इमेज-इंजन, बड़े बैटरी ऑप्शन और गेमिंग टेक. लेकिन असली तस्वीर तभी साफ होगी जब कंपनी 13 नवंबर को ऑफिशियली फोन पेश करेगी. .

Latest and Breaking News on NDTV


FAQs

सवाल 1. OnePlus 15 कब लॉन्च होगा?
जवाब: OnePlus 15 का ग्लोबल लॉन्च 13 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है. 


सवाल 2. OnePlus 15 में कौन-सा प्रोसेसर होगा?
जवाब: माना जा रहा है कि फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 2025 का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना होगा.

सवाल 3. OnePlus 15 की बैटरी कितनी होगी?
जवाब: रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस फोन में लगभग 7,300 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो पिछले मॉडल से काफी ज्यादा है.

सवाल 4. OnePlus 15 की कीमत कितनी होगी?
जवाब: भारत में शुरुआती कीमत लगभग ₹64,999 बताई जा रही है, लेकिन ऑफिशियल प्राइस लॉन्च इवेंट में ही कन्फर्म होगा.

सवाल 5. क्या OnePlus 15 में फास्ट चार्जिंग होगी?

जवाब: जी हां, उम्मीद की जा रही है कि इसमें 100W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% चार्ज हो सकेगा.

OnePlus 15 Amazon पर उपलब्ध होगा आप चाहें तो खरीद सकते है. OnePlus हमेशा ही बदलाव और स्टैंडर्ड्स को बढ़ाता आया है इस बार भी वैसी ही उम्मीद है. कस्टमर्स हमेशा कुछ नया चाहते है और यह बात OnePlus बहुत अच्छी तरह जानता है. अब देखना होगा कि क्या इन लीक्स के अलावा भी OnePlus कुछ नया पेश करता है या नहीं.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: