विज्ञापन

सब कुछ करके गए हैं थक, नहीं हो रहा Hair Fall कम? तो ये है सॉल्‍यूशन

Hair care routine for winter: Amazon Beauty Sale जब से लाइव हुई है, जमकर धमाल मचा रही है. ये सेल 60% तक छूट पर बेहतरीन हेयर केयर प्रोडक्ट्स ऑफर कर रही है, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं.

सब कुछ करके गए हैं थक, नहीं हो रहा Hair Fall कम? तो ये है सॉल्‍यूशन
Amazon Beauty Sale: बालों को मजबूत बनाना हुआ आसान. फोटो: Copilot

How to prevent hair fall in winter: सर्दियों में हेयर फॉल की समस्‍या अकसर बढ़ जाती है. इसका कारण होता है ठंड और हवा, दरअसल ये दोनों बालों की नमी खींच लेती हैं. इसी के साथ अकसर आपने देखा होगा, लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करने लगते हैं, पानी कम पीते हैं,जिससे शरीर में ड्राईनेस बढने लगती है, इसका असर आपके बालों पर भी नजर आने लगता है. ये कमजोर होकर टूटने लगते हैं. ऐसे में सही हेयर केयर रूटीन अपनाना ज़रूरी हो जाता है, ताकि बालों को टूटने से बचाया जा सके.

अगर आप चाहते हैं, कि आपके बाल घने और स्‍वस्‍थ बने रहें, तो ये मौका आपके लिए परफेक्‍ट साबित होने वाला है. जी हां, Amazon Beauty Sale इन दिनों धूम मचा रही है, 22 नवंबर से शुरू हुई ये सेल 2626 नवंबर को खत्‍म होगी. यहां से आप हेयर केयर प्रोक्‍डट 60% डिस्‍काउंट पर ऑफर किए जा रहे हैं. लीमिटेड टाइम तक चलने वाली इस सेल का फायदा उठाने का ये शानदार मौका है.

प्रोडक्‍टखासियतेंरेटिंगकीमत
Bare Anatomy Anti Dandruffसल्फेट फ्री, वीगन इंग्रीडिएंट्स4.1₹219
L'Oreal Paris Fresh Hyaluron Moistureलॉन्‍ग लास्टिंग, नरिश करता है4.3₹179
L'Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serumलाइटवेट फ़ॉर्मूला, प्री वॉश ट्रीटमेंट4.3₹401
 Soulflower Rosemary Lavender Hair Oilकैस्टर और राइस ब्रान ऑयल से भरपूर है4.0₹440
ORGATRE Frizz Free Hair Finishing Stickनॉन-स्टिकी, नॉन-ग्रीसी होल्ड4.2₹198

ये हैं टॉप हेयर केयर प्रोक्‍डट | Top Hair Care Product on Amazon Beauty Sale

1.  Bare Anatomy Anti Dandruff

ये है साइंटिफिक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू, जो स्कैल्प की जड़ों से सूखे पपड़ी और डैंड्रफ को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है और बहुत ज़्यादा ऑयल, खुजली कम करता है. इतना ही नहीं ये कंडीशनिंग प्रॉपर्टीज़ के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है ताकि आपको ऑयल और फ्रिज़ फ्री बाल मिल सकें.

खासियतें:

  • 100% तक कम करता है हेयर फॉल
  • बालों को मज़बूत बनाता है
  • सैलिसिलिक एसिड और बायोटिन वाला डर्मा अप्रूव्ड शैम्पू
  • डेंड्रफ दूर करता है

2. L'Oreal Paris Fresh Hyaluron Moisture 

ये है हाइलूरोनिक एसिड वाला कंडीशनर, जो सूखे और बेजान बालों पर दमदार असर दिखाता है. यह डिहाइड्रेटेड बालों को लंबे समय तक हाइड्रेशन देता है. इतना ही नहीं ये आपको शाइनी हेयर देने का काम करता है. ये 72 घंटे तक बालों को अच्छी हाइड्रेशन देता है, जिससे पतले बाल भी बाउंसी दिखने लगते हैं.

खासियतें:

  • हयालूरोनिक एसिड से भरपूर
  • फ्रिज-फ्री बाल देता है
  • हाइड्रेटेड और बाउंसी बालों के लिए शानदार
  • 72H मॉइस्चर सीलिंग कंडीशनर

3.  L'Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serum 

ये हेयर सीरम ड्राई और उलझे बालों पर दमदार असर दिखाता है. ये मल्टीयूज सीरम हाइड्रेशन और उलझे बालों को ठीक करने के काम आता है. इतना ही नहीं ये बालों के फ़ाइबर को नरम और पोषण देता है ताकि वे ज़्यादा स्मूद, सिल्की और छूने में ज़्यादा मैनेजेबल हों.

खासियतें:

  • सभी तरह के बालों के लिए बना
  • बालों को फ्रिज-फ्री रखता है
  • चमकदार बनाता है 
  • UV और हीट से बचाता है

4.  Soulflower Rosemary Lavender Hair Oil

रोजमेरी लैवेंडर हेयर ऑयल हेल्दी बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. ये रोजमेरी और लैवेंडर के गुणों से भरपूर ऑयल है. ये 100% शुद्ध, नेचुरल और बिना मिलावट वाला कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल आपके स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल घने और हेल्दी होते हैं.

 खासियतें:

  • स्कैल्प को पोषण देता है
  • 100% नेचुरल 
  • विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
  • डैमेज बालों से निपटता है

5. ORGATRE Frizz Free Hair Finishing Stick

अगर आप चाहते हैं कि जिद्दी बेबी हेयर, उड़ते बाल और फ्रिज को एक ही बार में ठीक किया जा सके, तो ये हेयर स्टिक आपके लिए ही बनी है. प्रिसिजन वैंड बालों को भारी किए बिना ये हेयरलाइन, पार्टिंग और अपडू को आसानी से स्टाइल करता है.

खासियतें:

  • वैंड एप्लीकेशन
  • बेबी हेयर कंट्रोल और एज टैमर
  • रोज़मेरी इन्फ्यूज्ड
  • रोज़मेरी और बायोटिन से समृद्ध

FAQ

सवाल 1: हेयर केयर क्यों जरूरी है?
जवाब : हेयर केयर जरूरी है क्योंकि यह आपके बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाता है।

सवाल 2: बालों को कैसे पोषण देना चाहिए?
जवाब: बालों को पोषण देने के लिए हेयर मास्क यूज करना चाहिए. इतना ही नहीं बालों पर हमेशा विटामिन वाले प्रोडक्‍ट यूज करने चाहिए.

सवाल 3: सर्दियों में बाल ज्यादा क्यों झड़ते हैं?
जवाब: ठंडी और शुष्क हवा बालों की नमी कम कर देती है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. साथ ही, हीटर का इस्तेमाल और कम पानी पीना भी हेयर फॉल बढ़ा सकता है.

सर्दियों में बालों को एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है. ताकि बाल हेल्‍दी, नरिश और शाइनी बने रहें. अगर आप भी इस सर्दी में अपने बालों को स्‍वस्‍थ बनाए रखना चाहते हैं, तो इनपर अच्‍छी क्‍वालिटी हेयर केयर प्रोडक्‍ट यूज करने चाहिए. अब सवाल उठता है, कि ये प्रोडक्‍ट कहां से खरीदे जाएं. तो Amazon Beauty Sale हाजिर हो सकी है. अब देर न करें, इस सेल का फायदा उठाने से चुके नहीं.
 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: