विज्ञापन

Festivals में चेहरे की बढ़ाएं रौनक, आज ही घर लाएं अफोर्डेबल Facial Kits

त्योहारों में सिर्फ कपड़े ही नहीं, चेहरा भी चमकना चाहिए. ब्राइट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अब पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं. ये बजट-फ्रेंडली फेशियल किट्स घर पर ही देती हैं इंस्टेंट रेडिएंस और ताज़गी. नैचुरल एक्टिव्स से भरपूर ये किट्स स्किन को बनाएं स्मूद, क्लीन और फेस्टिव-रेडी.

Festivals में चेहरे की बढ़ाएं रौनक, आज ही घर लाएं अफोर्डेबल Facial Kits
Facial Kits की ये बेस्ट और अफोर्डेबल डील्स न करें मिस; Photo Credit: Unsplash

त्योहारों का मौसम नज़दीक आते ही हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा दमकता और ताज़ा दिखे. चाहे वह दिवाली की रौनक हो या करवा चौथ की चमक, हर खास मौके पर चेहरे की खूबसूरती एक अलग ही आत्मविश्वास देती है. लेकिन पार्लर जाने का समय और खर्च हर किसी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में घर पर ही स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए बजट-फ्रेंडली फेशियल किट्स एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आती हैं. 

Myntra की Big Fashion Festival Sale में उपलब्ध ये फेशियल किट्स न सिर्फ समय बचाती हैं, बल्कि आपकी स्किन को बिना किसी केमिकल के नैचुरल ग्लो देने में मदद करती हैं. फेशियल किट्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये स्किन को तुरंत फ्रेश और रिवाइव कर देती हैं. त्योहारों के दौरान मेकअप से पहले अगर आप फेशियल कर लें, तो आपका लुक और भी निखरकर सामने आता है. खास बात यह है कि ये किट्स हर बजट में उपलब्ध हैं, जिससे हर कोई इनका लाभ उठा सकता है.

Facial Kitsफीचर्सरेटिंगरेट
Lotus Herbalsइंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक, 4 स्टेप्स4.4₹273
VLCCरिंकल्स और फाइनलाइन्स को कम करता है, 300g4.5₹962
Ozoneरिच ग्लो और डीप क्लीनिंग, 60g 4.5₹200
Mamaearthडल स्किन को रिवाइव करती है, 6 स्टेप्स4.4₹279
Shahnaz Husainब्राइट व यूथफुल स्किन, 4 स्टेप्स4.5₹972

Facial Kits की ये बेस्ट और अफोर्डेबल डील्स न करें मिस

1. Lotus Herbals
 

Lotus Herbals का सस्टेनेबल रेडिएंट गोल्ड सेलुलर ग्लो फेशियल किट आपकी स्किन को देता है नैचुरल ब्राइटनेस और डीप ग्लो. इसमें मौजूद गोल्ड एक्टिव्स स्किन को रिवाइव करते हैं और उसे सॉफ्ट व स्मूद बनाते हैं. त्योहारों या खास मौकों पर यह किट आपके चेहरे को देता है इंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक. 

खासियतें: 

  • नैचुरल ब्राइटनेस और डीप ग्लो
  • गोल्ड एक्टिव्स स्किन को रिवाइव करते हैं
  • त्योहारों या खास मौकों के लिए बेस्ट 
  • चेहरे को देता है इंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक

2. VLCC

VLCC की यह डायमंड फेशियल किट 300 ग्राम में आती है, जो आपकी स्किन को देती है इंस्टेंट ब्राइटनेस और डीप क्लीनिंग. इसमें शामिल कोलाइडल डायमंड स्किन को रिवाइव करता है और उसे स्मूद बनाता है. साथ में मुफ़्त 100 मिली गुलाब जल टोनर भी मिलता है, जो स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट रखता है. 

खासियतें: 
 

  • स्किन से रिंकल्स और फाइनलाइन्स को कम करता है 
  • इंस्टेंट ब्राइटनेस और डीप क्लीनिंग
  • फ्री 100 मिली गुलाब जल टोनर
  • स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट बनाता है


 

3. Ozone

Ozone इल्युमिनस गोल्ड फेशियल किट 60 ग्राम में आती है, ये स्किन को रिच ग्लो देकर डीप क्लीनिंग करती है. त्योहारों या खास मौकों पर यह किट चेहरे को देता है इंस्टेंट रेडिएंस. अब पार्लर जैसी चमक पाएं घर बैठे, वो भी आसान बजट में.

खासियतें: 

  • रिच ग्लो और डीप क्लीनिंग
  • फ्रेश और ब्राइट
  • बजट-फ्रेंडली ऑप्शन 
  • अब पार्लर जैसी चमक पाएं घर बैठे


4. Mamaearth

चावल के पानी और नियासिनमाइड से भरपूर यह 6-स्टेप फेशियल किट आपकी स्किन को देता है नैचुरल ब्राइटनेस और डीप ग्लो. 60 ग्राम की यह किट डल स्किन को रिवाइव करती है और चेहरे को बनाती है साफ, स्मूद और चमकदार. खास मौकों पर इंस्टेंट रेडिएंस पाने के लिए यह एक परफेक्ट बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है.

खासियतें: 

  • चावल के पानी और नियासिनमाइड से भरपूर 
  • डल स्किन को रिवाइव करती है
  • चेहरे को बनाती है साफ, स्मूद और चमकदार
  • बजट-फ्रेंडली ऑप्शन

5. Shahnaz Husain

Shahnaz Husain की 24 कैरेट गोल्ड फेशियल किट चेहरे को देती है रॉयल ग्लो और डीप क्लीनिंग. इसमें मौजूद गोल्ड एक्टिव्स स्किन को रिवाइव करते हैं और उसे ब्राइट व यूथफुल बनाते हैं. खास मौकों पर यह किट चेहरे को देती है इंस्टेंट रेडिएंस और स्मूद टेक्सचर.

खासियतें: 

  • ब्राइट व यूथफुल स्किन देती है 
  • इंस्टेंट रेडिएंस और स्मूद टेक्सचर
  • पार्लर जैसा ग्लो घर बैठे
  • गोल्ड एक्टिव्स स्किन को रिवाइव करते हैं 

अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में बिना पार्लर जाए अपनी स्किन को चमकाना चाहते हैं, तो ये बजट-फ्रेंडली फेशियल किट्स आपके लिए एक स्मार्ट चॉइस हो सकती हैं. इन्हें जल्दी से Myntra की Big Fashion Festival Sale से ऑर्डर करें और इनका रिज़ल्ट भी तुरंत दिखता है. तो इस बार त्योहारों में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि अपनी स्किन को भी दें एक नया ग्लो, वो भी बिना जेब पर ज़्यादा बोझ डाले. 
 

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: