विज्ञापन

Karwa Chauth 2025 Mehndi Designs: इन ‘ट्रेडिंग’ मेहंदी डिजाइन को देख पति होंगे इंप्रेस, हर कोई कर रहा है ट्राई

Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: करवा चौथ आने में केवल एक दिन रह गया है और एक चीज जिसका क्रेज सबके सिर चढ़कर बोल रहा है वह है मेहंदी. करवाचौथ पर मेहंदी लगाने के प्रति महिलाएं काफी क्रेजी नजर आती हैं. पर अगर आप मार्केट जाने में परेशाानी का सामना कर रही हैं, तो Amazon आपके लिए मेहंदी के स्‍टाइलिश स्‍टेंसिल लेकर आया है.

Karwa Chauth 2025 Mehndi Designs: इन ‘ट्रेडिंग’ मेहंदी डिजाइन को देख पति होंगे इंप्रेस, हर कोई कर रहा है ट्राई
Karwa Chauth पर ये mehndi design आएंगे सभी को पसंद. फोटो: Freepik

Trending Simple Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत स्‍पेशल माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. मेहंदी इस श्रृंगार का एक अभिन्न हिस्‍सा है. माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, पति-पत्नी के बीच प्रेम भी उतना ही गहरा होता है. यही कारण है कि करवा चौथ से एक दिन पहले पर्लर से लेकर मार्केट तक में मेहंदी वालों पर भारी भीड़ देखी जाती है. 

अगर आप घर से बारह नहीं जा पा रही हैं, और सोलह श्रृंगार के इस अहम हिस्‍से को अपनाना भी चाहती हैं, तो हम आपके लिए मेहंदी के खूबसूरत स्‍टीकर, टैटू और स्टेंसिल लेकर आए हैं. ये बजट फ्रेंडली मेहंदी के डिजाइन आपकी खूबसूरती में चांद चांद लगा देंगे.

यह भी देखें: Karwa Chauth 2025 Pooja Thali: करवा चौथ पर पूजा की इन थालियों को खरीदना तो बनता है

आपको बता दें कि इस साल करवा चौथ का त्‍योहार 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.

मेहंदी डिजाइनखासियतरेट
VOORKOMS Bridal Mehndi Designखूबसूरत प्रतीक, हटाना आसान है ₹399
ORDERSHOCK Karwa Chauth Special Mehndiविवाह के श्लोकों से युक्त, फेस्टिव वाइब ₹499
VOORKOMS Karwa Chauth Mehndiवर्सेटाइल, ट्रेडिशनल डिजाइन ₹499
Komstec Karwa Chauth Special Mehndi एथनिक टच ₹399
VOORKOMS Flower Design Mandala Mehndiस्किन फ्रेंडली, रिमूव करना आसान है

ये हैं टॉप करवा चौथ मेहंदी डिजाइन | Top Karwa Chauth Mehndi Designs

1. VOORKOMS Bridal Mehndi Design for Karwa Chauth with Bride, Groom, and Full Hand Patterns  

यह वेडिंग बेस स्टेंसिल भारतीय कला और संस्कृति को बखूबी बयां करती है. इसमें ॐ, स्वास्तिक और भगवान गणेश जैसे दिव्य प्रतीक भ्‍भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको पति-पत्‍नी के मिलन, रिंग्‍स भी मिलेंगी. 


खासियतें:

  • ओम, स्वास्तिक और गणेश के खूबसूरत प्रतीक
  • भारतीय रीति-रिवाजों की आकृतियां
  • इसे हटाना बेहद आसान है

2. ORDERSHOCK Karwa Chauth Special Mehndi for Brides with Om Symbol, Swastik, and Full Hand Art 

यह विज़ुअल आर्ट शीट करवाचौथ के लिए शानदार मेहंदी टैटू कहा जा सकता है. इसमें पति-पत्‍नी से लेकर "शुभ विवाह" और "श्री गणेशाय नमः" भी लिखा हुआ आपको मिल जाएगा. 

खासियतें:

  • कलात्मकता और अनुष्ठानिक महत्व का संतुलन
  • विवाह के श्लोकों से युक्त
  • पारंपरिक हिंदू विवाह समारोहों से प्रेरित
  • फेस्टिव वाइब देने के लिए शानदार

3.  VOORKOMS Karwa Chauth Mehndi Stencil with Ritual Bride, Love Couple, and Traditional Hand Designs 

करवाचौथ के दौरान चांद का दीदार करके व्रत संपूर्ण किया जाता है. ऐसे में ये डिजाइन पति-पत्‍नी के बीच के इस खूबसूरत त्‍योहार की प्रवित्रता को दर्शाता है.इस डिज़ाइन में दीये की लौ, हाथी और फूलों की मालाएं भी शामिल हैं.

खासियतें:

  • अप्‍लाई करना बेहद आसान है
  • 15-30 मिनट में लग जाती है
  • वर्सेटाइल
  • ट्रेडिशनल डिजाइन

4. Komstec Karwa Chauth Special Mehndi with Traditional Vrat Scene, Blessings, Art

करवा चौथ के दौरान छलनी से चांद देखने की खूबसूरत परंपरा होती है. ऐसे में ये ट्रेडिशनल महंदी डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा.

खासियतें:

  • एथनिक टच
  • खासतौर पर करवाचौथ के लिए बनी
  • सदा सौभाग्यवती भवः का ट्रेडिशनल स्‍टीकर

5. VOORKOMS Flower Design Mandala Mehndi 

करवाचौथ के दौरान मार्केट में महंदी लगाने के लिए अब आपको घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है. ये मेहंदी का टैटू आपके हाथों की रौनक को दोगुना कर देगा. इसका डिज़ाइन कमाल का है. ये अस्थायी टैटू आपकी बॉडी के किसी भी हिस्से पर लग सकता है. 

फायदे:

  • प्रीमियम क्वालिटी 
  • वाटरप्रूफ और नॉन टॉक्सिक 
  • रिमूव करना आसान है
  • स्किन फ्रेंडली 

FAQ

सवाल 1: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

जवाब: मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं, जैसे कि लौंग की भाप लेना या विक्स हाथों पर लगाना.

सवाल 2: मेहंदी को कितनी देर हाथों पर  लगाकर रखना चाहिए?

जवाब: मेहंदी का गहरा रंग कम से कम 6-8 घंटे बाद निकलकर आता है. ऐसे में इस समय तक इसे हाथों पर लगाकर रखना चाहिए.

सवाल 3: क्‍या मेहंदी के टैटू सेफ होते हैं?

जवाब: जी हां, मेहंदी के टैटू स्किन पर एकदम सेफ होते हैं. बेहतर रिजल्‍ट के लिए आप पैच टेस्‍ट कर सकते हैं.

करवा चौथ के दौरान मेहंदी लगाने का सबसे ज्‍यादा चलन देखने को मिलता है. ट्रेडिशनल से लेकर एथनिक तक इस दौरान मेहंदी के लगभग हर डिजाइन महिलाओं के हाथों की शोभा बढ़ाते नजर आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी मेहंदी के इन खूबसूरत  डिजाइनों को ट्राई करना चाहते हैं, तो Amazon आपकी मदद के लिए तैयार है.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: