
Karwa Chauth 2025 Thali Set: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का निर्जल व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत महिलाएं सुबह की सरगी खाकर शुरू करती हैं. पुरे दिन भूखे रहने के बाद शाम के समय व्रती 16 श्रृंगार कर पूजा थाली की थाली में छलनी, मिट्टी का करवा, दिया, अक्षत, रोली, कुमकुम, जल से भरा कलश, फल, फूल, मिठाई, और मौली रख भगवान शिव के समस्त परिवार की पूजा करती हैं.
कब है करवा चौथ | When is Karwa Chauth
करवा चौथ (Karwa Chauth) विवाहित महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रतों में से एक व्रत है. यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है.
करवा चौथ (Karwa Chauth) की पूजा में पूजा थाली का बहुत महत्व होता है, बिना पूजा थाली के व्रती अपना व्रत पूरा नहीं कर सकती हैं. पूजा थाली में नई छलनी रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसी छलनी से चंद्र देव का दर्शन कर व्रती अपने पति का चेहरा देखती हैं. उसके बाद उनके पति जल के कलश से पानी पिला कर अपनी पत्नी का व्रत खोलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि अलग-अलग पूजा सामग्री खरीदने से कुछ जरूरत की सामग्री छूट जाती है, ऐसे में आपके काम को आसान बनाने के लिए Amazon लेकर आया है ढेर सारे आकर्षक डिज़ाइन की पूजा थाली, जिसमें आपको पूजा की सभी आवशयक सामग्रियां एक साथ मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Pooja Thali: करवा चौथ पर पूजा की इन थालियों को खरीदना तो बनता है
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 पर खूबसूरत और अफोर्डेबल शरारा सेट, अनारकली सूट को पहन अपने लुक में लगाएं चार चांद
Pooja Thali | Features | Rating | Price |
Embroidery Work, टिकाऊ | 4.4 | ₹949 | |
हैंडीक्राफ्ट, आकर्षक | 3.1 | ₹999 | |
QUVYARTS Karvachauth Pooja Thali Set|Karwachauth Decorative Festival Puja Thali Set | मीनाकारी वर्क, Stainless Steel से बनी | 3.6 | ₹799 |
हाई क्वालिटी मटेरियल, खूबसूरत डिजाइन | 5.0 | ₹1,599 | |
बेहद आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन में, टिकाऊ | 5.0 | ₹849 |
इन स्पेशल Karwa Chauth Pooja Thali से करवा चौथ को बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल
1. Artonezt Handcrafted Decorative 6 Pc Complete Karwachauth Thali Set Puja
अगर आप भी करवा चौथ पर किसी ख़ास पूजा थाली की खोज में हैं, तो यह पूजा थाली आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसे बेहद आकर्षक वर्क में डिज़ाइन किया गया है. ऐसी पूजा थाली जल्दी देखने को नहीं मिलती है.
ख़ासियतें:
- इसके छलनी, करवा और कलश पर Embroidery वर्क किया गया है
- बेस्ट क्वालिटी स्टील से बनी
- इसका वेट लगभग 440gm है
- आकर्षक लुक
2. Piepot | Karwa Chauth Pooja Thali Set
इस पूजा थाली में हर वो चीज़ शामिल है जो आपके पूजा को सम्पूर्ण करने के लिए पर्याप्त है. करवा चौथ के इस स्पेशल पूजा थाली में आपको मिल रहा है कलश, थाली, छलनी, सिन्दूर की डिब्बी, कटोरी, और थाली कवर.
ख़ासियतें:
- इस थाली पूजा का सभी सामान शामिल है
- प्रीमियम डिजाइन फिनिश
- इस थाली को लैस से डेकोरेट किया गया है
- इस पर कशीदाकारी की गई है
3. QUVYARTS Karvachauth Pooja Thali Set|Karwachauth Decorative Festival Puja Thali Set 3 Pieces (Thali, Kalash, Chalni)
इस पूजा थाली को गोटा पट्टी से सजाया गया है. यह बेहद आकर्षक लुक में मिल रही है. इस पूजा थाली में एक छलनी, एक कलश और थाली आपको मिलने वाली है.
ख़ासियतें
- एलिगेंट कलर और डिजाइन
- गोटा-पट्टी वर्क
- सोलिड क्वालिटी
- टिकाऊ
4. GiftsBouquet Karwachauth Thali Set
ऐसी पूजा थाली शायद ही आपको पहले कभी देखने को मिली होगी. इसे काफी खूबसूरती से बनाया गया है. अगर यह पूजा की थाली लेकर आप पूजा में शामिल होती हैं, तो हर किसी की नजर आपके थाली पर ही होगी.
ख़ासियतें:
- इसे लैस से डिज़ाइन किया गया है
- अट्रैक्टिव लुक
- प्रीमियम क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील से बनी
- खूबसूरत डिजाइन
5. Santarms karwa chauth thali
Santarms की यह पूजा थाली गोल्डन और रेड कलर के कॉम्बिनेशन में मिल रही है. यह थाली बेस्ट क्वालिटी के स्टील से बनी है, जसकी वजह से यह लंबे समय तक चलेगी. इसे काफी खूबसूरत डिज़ाइन में डेकोरेट किया गया है.
ख़ासियतें
- यह टिकाऊ है
- काफी खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन में मिल रही है
- इसपर स्टोन वर्क किया गया है
- पूजा के लिए यह परफेक्ट है
FAQ
सवाल 1: करवा चौथ (Karwa Chauth) की पूजा थाली किस धातु से बनी होनी चाहिए?
जवाब: करवा चौथ की पूजा थाली पीतल, स्टील या चांदी से बनी होनी चाहिए.
सवाल 2: पूजा थाली में कौन-कौन सी सामग्री होनी चाहिए?
जवाब: पूजा थाली में छलनी, कलश, करवा, दिया, फल, फूल, मिठाई और कुमकुम जरूर होना चाहिए.
सवाल 3: क्या थाली के साथ पूजा की सभी सामग्री मिलती है?
जवाब: कुछ सेट में सभी सामग्री मिलती है और कुछ में कम.
आज के समय में महिलाएं हमेशा अलग और आकर्षक चीज़ों की खोज में रहती हैं, ख़ासकर जब कोई त्योहार हो तो वो हर एक चीज़ परफेक्ट लेना चाहती हैं, जिससे वो भीड़ से बिल्कुल अलग दिखें. ऐसे में उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए Amazon लेकर आया है काफी अलग लुक में डिज़ाइन की गई पूजा थाली. ये पूजा की थालियां आपको बेहद अट्रैक्टिव अंदाज़ में मिल रही हैं. तो देर न करें, अभी ऑर्डर कर मंगवाएं ये करवा चौथ स्पेशल पूजा थाली.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील