
Skin care in Winter: सर्दियों का सीधा असर केवल हमारी बॉडी पर नहीं बल्कि स्किन पर भी नजर आने लगता है. फटे होंठ, डैमेज स्किन, फेस पर ड्राईनेस सर्दियों के कुछ सबसे बड़े नुकसानों में से एक कहे जा सकते हैं. यही कारण है कि इस दौरान हम बेहतर से बेहतर कॉस्मेटिक की तलाश करते रहते हैं. फुट क्रीम से लेकर हाथों, चेहरे और लिप्स पर सर्दियों के असर को कम करने के लिए हमें टॉप क्वालिटी के कॉस्मेटिक अपने बैग में रखने चाहिए.
अगर आप इस सर्दी अपनी स्किन को सेफ और हेल्दी रखना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. हम आपके लिए टॉप ब्रांड Nivea India के बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट लेकर आए हैं. आपके हाथों से लेकर होंठों तक, पर ये बेहतरीन असर दिखाते हैं.
ये भी देंखें: Swiss Beauty Non Transfer Lipstick Shades: अब दीवाली पर जमकर खाएं मिठाई, टस से मस नहीं होंगी ये लिपस्टिक
ये भी देंखें: Dhanteras 2025 Gold Coin: धनतेरस के लिए सोने के सिक्कों पर धमाकेदार ऑफर्स, मिस न करें निवेश का ये सुनहरा मौका
ये भी देंखें: 7 Utensils for Dhanteras 2025: धनतेरस पर इन बर्तनों को खरीदना होता है शुभ, समय निकलने से पहले कर दें ऑर्डर
प्रोडक्ट | खासियत | रेटिंग | रेट |
Luminous Even Glow Oil SPF50 Day Cream with Thiamidol for UV Protection & Dark Spots | पिगमेंटेशन के लिए शानदार | 4.3 | ₹246 |
Cocoa Nourish Body Lotion with Pure Hyaluron for 72h Moisturization - 400 ml | डीप नरिश करता है | 4.6 | ₹237 |
Caring Beauty SPF 30 Lip & Cheek Tint Balm with Shea Butter & Almond Oil - Red | 24 घंटे मॉइश्चराइजेशन | 4.5 | ₹149 |
Soft Light Moisturizing Cream with Vit-E & Jojoba Oil for 24Hr Moisturization 300ml | वेगन फॉर्मूला | 4.6 | ₹297 |
Men Dark Spot Reduction Creme with Glycerin & Glyceryl Stearate 150 ml | डार्क स्पॉट कम करती है | 4.4 | ₹275 |
ये हैं Nivea India के टॉप ब्यूटी प्रोडक्ट | Top beauty products from Nivea India
1. Nivea, Luminous Even Glow Oil SPF50 Day Cream with Thiamidol for UV Protection & Dark Spots
इस क्रीम का लाइटवेट फॉर्मूला आपकी स्किन को इंस्टेंट आराम देता है. ये स्किन पर जरा भी हैवी फील नहीं होती. अगर आप ऐसी क्रीम चाहती हैं, जो आपकी स्किन पर निखार लाने का काम करे, तो ये क्रीम आपको आज ही ऑर्डर कर देनी चाहिए. ये पूरे दिन आपकी स्किन की फ्रेशनेस बना रखती है.
खासियतें:
- स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाती है
- 30-50 SPf
- ऑयली स्किन के लिए बनी
- विटामिन ई से भरपूर
2. Nivea, Cocoa Nourish Body Lotion with Pure Hyaluron for 72h Moisturization
रिच फॉर्मूले वाला ये मॉइश्चराइजर 72 घंटे तक आपकी स्किन की रक्षा करता है. ड्राई से लेकर ऑयली स्किन पर इसे आराम से यूज किया जा सकता है. 100 फीसदी प्योर ये मॉइश्चराइजर स्किन को सुपर सॉफ्ट बनाता है. अगर आप डेली यूज के लिए मॉइश्चराइजर देख रहे हैं, तो ये आपके लिए शानदार रहने वाला है.
खासियतें:
- कोकोआ बटर से भरपूर
- स्किन को डीप नरिश करती है
- स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखती है
- रूखी त्वचा के लिए एकदम सही
3. Nivea, Caring Beauty SPF 30 Lip & Cheek Tint Balm with Shea Butter & Almond Oil
सर्दियों में सर्द हवा के चलते होंठ फटने लगते हैं, ऐसे में लिप बाम इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है. इसका रेड शेड बिल्कुल नेचुरल लगता है और होंठ और गाल पर दोनों जगह यूज किया जा सकता है. यह होठों को 24 घंटे तक नमी देता है, और एसपीएफ़ 30 होने के कारण सूरज से भी स्किन को सुरक्षित रखता है.
खासियतें:
- शिया बटर, बादाम ऑयल के गुणों से भरपूर
- मॉइस्चराइजेशन के लिए शानदार
- होंठों और लिप्स दोनों पर यूज कर सकते हैं
4. Nivea, Soft Light Moisturizing Cream with Vit-E & Jojoba Oil for 24Hr Moisturization 300ml
इस सुपरसॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजर क्रीम टेक्सचर इसे खास बनाता है, जो स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है. ये स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन देती है और स्किन को फ्रेश फील कराती है. इसका मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट हर तरह की स्किन पर शानदार काम करता है.
खासियतें:
- वेगन फॉर्मूला
- क्रीम टेक्सचर
- 48 घंटे तक मॉइश्चराइज करती है
- 100 फीसदी नेचुरल जोजोबा ऑयल के गुणों से भरपूर
5. Nivea, Men Dark Spot Reduction Creme with Glycerin & Glyceryl Stearate 150 ml
अगर आप डार्क स्पॉर्ट से परेशान हैं, तो ये मौका है आपके पास कुछ नया ट्राई करने का. इसका फॉर्मूला बेहद लाइट और नॉन ग्रेसी है जो स्किन पर जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और नमीयुक्त हो जाती है. ये ब्लैक स्पॉट को प्रभावी रूप से कम करता है.
खासियतें:
नॉन ग्रेसी टेक्सचर
फेस, बॉडी और हाथों के लिए शानदार
किफ़ायती और असरदार
मुलेठी के अर्क से युक्त
स्किन केयर FAQ
FAQ
सवाल 1: अच्छी स्किन केयर रूटीन में क्या-क्या होना चाहिए?
जवाब: स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और रोज़ाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर शामिल होना चाहिए.
सवाल 2: क्या मेकअप लगाकर सोना सही रहता है?
जवाब: नहीं, मेकअप लगाकर कभी भी सोना नहीं चाहिए. इससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन प्रोब्लम होने लगती हैं.
सवाल 3: स्किन का ड्राई होने का क्या अर्थ होता है?
जवाब: कम पानी पीना, मेकअप ज्यादा लगाना या खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट यूज करना, स्किन के ड्रर्इा होने का सबसे बड़ा कारण होता है.
स्किन केयर की जब भी बात आती है, तो Nivea India का नाम सभी की जुबान पर आने लगता है. अपने असरदार फॉर्मूला और दमदार टेक्सचर के चलते हर किसी का ध्यान इसी की और जाता है. ये न केवल स्किन को इंस्टेंट निखार देती है, बल्कि दाग-धब्बों से मुक्त करने का भी काम करती है. यहीं कारण है कि महिलाएं हों या पुरुष हर किसी को Nivea India के ब्यूटी प्रोडक्ट अपनी वैनिटी में शामिल करना पसंद होता है. अब आप भी देर न करें, फौरन Myntra पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील