विज्ञापन

Eyebrow से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती, जानिए कैसे करें इन्‍हें घना

Eyebrow Kaise Badhaye:आयुर्वेद और विज्ञान के अनुसार उम्र, हार्मोन बदलाव, पोषण की कमी और तनाव से भौहें पतली हो सकती हैं. रियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है, त्वचा की मरम्मत करता है और ब्‍लड सुर्कलेशन बढ़ाकर आइब्रो की ग्रोथ में मदद करता है.

Eyebrow से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती, जानिए कैसे करें इन्‍हें घना
अब आइब्रो को घना करना नहीं होगा मुश्किल. फोटो: Freepik

Eyebrow Kaise Badhaye:चेहरे की खूबसूरती में आंखों के साथ-साथ भौहें यानी आइब्रो भी बेहद अहम भूमिका निभाती हैं. घनी और साफ आइब्रो खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती हैं. जब भौहें ठीक तरह से बनी होती हैं, तो चेहरा अपने आप अट्रेक्टिव लगने लगता है. यही वजह है कि आजकल लोग आइब्रो को घना और सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं.

आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि शरीर के किसी भी हिस्से की सुंदरता अंदरूनी पोषण और सही देखभाल से आती है. जिस तरह सिर के बालों को पोषण की जरूरत होती है, उसी तरह आइब्रो को भी सही पोषण और देखभाल चाहिए होती है.

यह भी पढ़ें: Makeup Brush Set Under ₹300: अब हर मेकअप लुक बनेगा फ्लॉलेस, खरीदें स्मूद ब्लेंडिंग और हाई क्वालिटी मेकअप ब्रश

क्‍यों कम होती हैं आइब्रो | Why do eyebrows become thinner?

आयुर्वेद के अनुसार, आइब्रो के पतले होने की कई वजहें हो सकती हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर के टीश्‍यू और सिस्‍टम स्वाभाविक रूप से कमजोर होने लगती हैं, जिससे बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं. इसके अलावा, हार्मोन में बदलाव, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, ज्यादा तनाव और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी आइब्रो के झड़ने या पतली होने का कारण बन सकती हैं. विज्ञान भी मानता है कि जब बालों की जड़ों तक सही पोषण नहीं पहुंचता, तो उनकी ग्रोथ धीमी हो जाती है और बाल पतले दिखने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: MAC Cosmetics देंगे आपको ग्लोइंग स्किन, परफेक्ट बेस और वो लुक जो सबको आएगा पसंद

नारियल तेल है दमदार | Coconut oil is powerful

ऐसे में आयुर्वेद में नारियल तेल को आइब्रो के लिए एक सिंपल लेकिन इफेक्टिव उपाय माना गया है. कोकोनट ऑयल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है. यह तेल ठंडा होता है, जो स्किन के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है. वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है.

यह भी पढ़ें: Christmas Party में सभी की नजरें होंगी आप पर, बस ट्राई करने होंगे Blue Heaven के ये मेकअप प्रोडक्ट

विज्ञान की मानें तो, नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड बालों के रोमछिद्रों को पोषण देते हैं. ये फैटी एसिड बालों की जड़ों में जाकर उन्हें टूटने से बचाते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं. इसके अलावा, नारियल तेल में पाया जाने वाला विटामिन ई त्वचा और बालों की कोशिकाओं की मरम्मत करता है. जब आइब्रो की त्वचा स्वस्थ रहती है, तो वहां नए बाल उगने की संभावना भी बढ़ जाती है.

नारियल तेल के फायदे | Benefits of coconut oil

नारियल तेल का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह आइब्रो की स्किन में ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. जब आइब्रो की स्किन में हल्की गर्माहट महसूस होती है, तो वहां खून का प्रवाह बढ़ जाता है. बेहतर रक्त संचार से बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व आसानी से पहुंचते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे मजबूत होने लगती है.

यह भी पढ़ें: Perfume Set Under 500: शानदार खुशबू और इन बेहतरीन परफ्यूम सेट डील्स के साथ अपने स्टाइल को दें नया अंदाज़

इसके साथ ही, नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं. यह आइब्रो की त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करता है. कई बार त्वचा में हल्की खुजली, रूखापन या इंफेक्शन होने से भी बाल झड़ने लगते हैं. नारियल तेल इन समस्याओं को कम करके त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखता है, जिससे आइब्रो की ग्रोथ बिना रुकावट आगे बढ़ती है.

अगर आप भी अपनी आइब्रो को घना करना चाहते हैं, तो कोकोनट ऑयल के साथ-साथ इन ऑयल का भी यूज कर सकती हैं. इसके अलावा आप आइब्रो शेपर, क्रीम, और आइशैडो से अपनी आइब्रो को घना दिखा सकते हैं-

अगर नारियल तेल के साथ आयुर्वेद में बताई गई मेथी जैसी प्राकृतिक चीजों को जोड़ा जाए, तो इसका असर और बेहतर हो सकता है. मेथी में प्रोटीन और आयरन जैसे तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को अतिरिक्त ताकत देते हैं.
इनपुट: IANS Hindi

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: