विज्ञापन

Festive Jewellery under 1000: फेस्टिव ज्‍वेलरी का ये है ऐसा कलेक्‍शन, जिसने भी देखा हो गया दीवाना

Festive Jewellery under 1000:Festive Jewellery under 1000: Amazon Great Indian Festival आपके लिए ज्‍वेलरी की वाइड कलेक्‍शन लेकर आया है. शादी, पार्टी से लेकर फेस्टिव सीजन में ट्राई करने के लिए यहां पर कई वर्सेटाइल गहने ऑफर किए जा रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इनके दाम इतने कम है कि आपको यकीन ही नहीं होगा, कि टॉप क्‍वालिटी की ज्‍वेलरी इतने कम रेट में भी मिल सकती है.

Festive Jewellery under 1000: फेस्टिव ज्‍वेलरी का ये है ऐसा कलेक्‍शन, जिसने भी देखा हो गया दीवाना
Amazon लेकर आया है फेस्टिव, वेडिंग सीजन का दमदार ज्‍वेलरी कलेक्‍शन. फोटाे: Unplash

Festive Jewellery under 1000 नवरात्रि के साथ देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो जाती है. इसके बाद करवाचौथ, दीवाली, भईयादूज, अहोई अष्‍टमी जैसे त्‍योहार आते हैं, जिसके लिए अकसर हम नए-नए स्‍टाइलिश आउटफिट लेना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार क्‍यों न अपनी एक्‍सेसरीज में भी बदलाव किया जाए. जी हां, इन त्योहारों के दौरान आप अपने आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी और एक्सेसरीज का भी चयन कर सकते हैं, जो आपके लुक को और भी अट्रेक्टिव और फेस्टिव टच देने का काम कर सकते हैं. कुंदन, झुमकी, चोकर सेट ज्‍वेलरी के कुछ ऐसे ऑप्‍शन हैं, जो हमारे लुक में स्‍टाइ‍ल और ग्‍लैमर लाने का काम करते हैं.

पारंपरिक से लेकर मॉर्डन टच वाली ज्‍वेलरी लेने का अगर आप अभी तक इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए परफेक्‍ट टाइम आ चुका है. जी हां, इन दिनों Amazon Great Indian Festival चल रही हैं, और ज्‍वेलरी पर बंपर ऑफर भी दे रही है. यकीन मानिए इस सेल में ऑफर की जा रही ज्‍वेलरी केवल फेस्टिवल में ही नहीं बल्कि वेडिंग सीजन में भी आपका साथ निभाने वाली है.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025 Makeup: दुर्गा पूजा में स्टाइलिश लुक से करें सभी को इंप्रेस, अपनाएं ये बेस्ट प्रोडक्ट

प्रोडक्‍टखासियतरेटिंगकीमत
Kundan Tassel Earrings लाइटवेट4.0₹280
Choker Necklaceदमदार क्‍वालिटी3.9₹298
Jhumki Earringsएथनिक लुक4.1₹239
Choker Necklaceक्लासी लुक4.0₹497
American Diamond Necklace स्किन फ्रेंडली4.0₹1,008

ये हैं फ‍ेस्टिव ज्‍वेलरी का स्‍टाइलिश कलेक्‍शन | Festive Jewellery Collection at Amazon Sale

1. Karatcart Womens Gold Plated Kundan Tassel Earrings 

8 रंगों में उपलब्‍ध ये कुंदन के एयररिंग आपके सिंपल लुक में भी फेस्टिव वाइब ला देंगे. अलॉय मेटल से बने ये इयरिंग हैवी लुक देने का काम करते हैं. इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह देखने में भी काफी अट्रेक्टिव नजर आते हैं. अगर आप बड़े ईयरिंग्स पसंद करते हैं, तो इन्‍हें जरूर ऑर्डर करें.

खासियतें: 

  • लाइटवेट
  • गिफ्टिंग के लिए परफेक्‍ट
  • स्किन फ्रेंडली
  • हर इवेंट के लिए शानदार

2. Karatcart Pearl Beaded Kundan Choker Necklace Set for Women 

अगर आप सिंपल सूट कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ ये स्‍टाइलिश नेकलेस आपके लुक को पूरी तरह से बदल देगा.  येलो कलर के इस नेकलेस में कुंदन रत्न हुए हैं. यह गोल्ड प्लेटेड है और काफी खूबसूरत लगती है. इसकी अद्भुत कारीगरी हर किसी को इसका दीवाना बना देगी.

खासियतें:

  • दमदार क्‍वालिटी
  • एलिगेंट लुक
  • सगाई, शादी, पार्टी, सालगिरह, करवा चौथ के लिए परफेक्‍ट
  • हर एजग्रूप के लिए शानदार

3.  Zeneme Traditional Long Chain Jhumki Earrings

अगर आप इस बार फेस्टिव पर सिर्फ इयरिंग पहनने का प्‍लान कर रहे हैं, तो कुछ हटकर ट्राई करें. इस सेट को बनाने के लिए बेहतरीन क्‍वालिटी  मोती इस्‍तेमाल किए गए हैं. इतना ही नहीं ये इको फ्रेंडली भी है. यह लंबे समय तक पहनने के लिए पूरी तरह से सेफ कही जा सकती है.  इसे हर तरह के आउटफिट्स के साथ और हर उम्र के लोग पहन सकते हैं.

खासियतें: 

  • एथनिक लुक के लिए परफेक्‍ट
  • सिग्‍नेचर गिफ्ट बॉक्‍स में आएगी
  • एलर्जी नहीं होने देते 
  • समय के साथ फिके नहीं होते

4. Choker Necklace

पिछले कुछ समय से शादी हो या पार्टी, चोकर सेट काफी पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में मेटल से बना ये सेट भी आपको जरूर पसंद आएगा. खूबसूरत डिज़ाइन के साथ-साथ इसकी अद्भुत कारीगरी आपको इस सेट का दीवाना बना देगी. 

खासियतें: 

  • 6 से 7 घंटे तक आसानी से पहने सकते हैं
  • क्लासी लुक
  • लाइटवेट
  • एथनिक लुक के लिए शानदार 

5. American Diamond Necklace 

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ हटकर ट्राई करना चाह रहे हैं, तो ये सेट आपकी इच्‍छा पूरी कर सकता है. 5 लेयर 18k माइक्रो रोडियम सिल्वर प्लेटेड ये नेकलेस आपको पॉलिश लुक देने का काम करते हैं और एक शानदार लुक देते हैं. यह ज्वेलरी सेट सिल्वर पॉलिश्ड प्लैटिनम और ट्रांसपैरेंट अमेरिकी क्रिस्टल से बना है. यह हीरे की तरह शाइन करता है. इस ज्वेलरी सेट को पहनने के बाद आप किसी स्टार से कम नहीं लगेंगी। शादी, पार्टी और त्यौहारों के लिए यह नेकलेस ज्वेलरी सेट एकदम सही है.


खासियतें:

  • प्रीमियम क्वालिटी
  • स्किन फ्रेंडली
  • 18k माइक्रो रोडियम सिल्वर प्लेटेड
  • एलिगेंट लुक

FAQ

सवाल 1: किस तरह की ज्वेलरी खरीदनी चाहिए?
जवाब: हमेशा अपने आउटफिट और इवेंट के अनुसार ज्वेलरी का चयन करना चाहिए. जैसे कि पारंपरिक ज्वेलरी मांग टीका, नथ, बिंदी आदि एथकिन आउटफिट पर काफी सूट करती है

सवाल 2: ज्वेलरी की देखभाल कैसे करनी चाहिए?
जवाब: ज्वेलरी की देखभाल करने के लिए आपको इसे साफ रखना चाहिए और इसे सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए. आप ज्वेलरी क्लीनर का भी यूज कर सकते हैं.

सवाल 3. ज्वेलरी खरीदते समय किस बात का ध्‍यान रखना चाहिए?
जवाब: ज्वेलरी खरीदने के लिए आपको इसकी क्‍वालिटी, डिजाइन, और रेट पर खास ध्‍यान देना चाहिए.

अब वेडिंग सीजन में महंगी ज्‍वेलरी खरीदने के लिए आपको अपनी जेब पर असर नहीं डालना चाहिए. सही समय पर सही क्‍वालिटी की ज्‍वेलरी खरीदने के लिए Amazon Great Indian Festival हाजिर हो चुका है. जहां से आप हर इवेंट के अनुसार कुंदन से लेकर डायमंड कट की ज्‍वेलरी अपने कलेक्‍शन में शामिल कर सकते हैं. अब देर न करें, मौका हाथ से जाने से पहले, अपने फेवरेट ज्‍वेलरी ऑर्डर कर दें.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: