Face Serum Under 500: गलत डाइट, स्ट्रेस, प्रदूषण, उम्र बढ़ने और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण स्किन अपना नैचुरल ग्लो खोने लगती है, जिससे चेहरा बेजान दिखने लगता है और झुर्रियां भी उभरने लगती हैं. ऐसे में एक अच्छा फेस सीरम आपकी स्किन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, जो उसे ज़रूरी पोषण और देखभाल प्रदान करता है. सीरम स्किन की गहराई तक जाकर उसे रिपेयर करता है और ग्लोइंग लुक देता है.
Myntra लेकर आया है टॉप ब्रांड्स के हाई-क्वालिटी फेस सीरम, जिनमें मौजूद हैं विटामिन्स, नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग एजेंट्स. ये सभी सीरम क्लिनिकली टेस्टेड हैं, जिससे आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता. अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो Myntra पर उपलब्ध इन बेहतरीन सीरम को आज ही ऑर्डर करें और अपनी ब्यूटी रूटीन को दें एक असरदार अपग्रेड.
| Face Serum | फीचर्स | रेटिंग | प्राइस |
| Minimalist Niacinamide 10% Face Serum | ऑयली स्किन को दे नमी, Acne Marks को कम करता है | 4.5 | ₹236 |
| Himalaya Dark Spot Clearing Turmeric Face Serum | कॉम्बिनेशन स्किन टाइप, स्किन को बनाए चमकदार | 4.4 | ₹296 |
| DOT & KEY Face Serum | Strawberry फ्लेवर, स्किन को रखे हाइड्रेट | 4.6 | ₹521 |
| Aravi Organic Oil-Free SPF 50++++ Face Serum | स्किन को बनाए स्मूथ, जीरो वाइट कास्ट | 5 | ₹341 |
| INTIMIFY Vitamin C Face Serum | Anti-aging ग्लो, स्किन को बनाए टाइट | 4.2 | ₹206 |
बेजान स्किन से हैं परेशान, तो आज ही ऑर्डर करें ये शानदार Face Serum
1. Minimalist Niacinamide 10% Face Serum
अगर आप अपनी ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो Minimalist का यह सीरम आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन बिल्कुल ऑयल-फ्री हो जाएगी, और आपकी स्किन में टाइटनेस भी आजाएगी.
ख़ासियतें
- Niacinamide युक्त
- स्किन पोर्स को भरने में मददगार
- नॉन-स्टिकी
- इसमें किसी प्रकार का हार्श केमिकल नहीं है
नुकसान
- सिर्फ ऑयली स्किन के लिए
2. Himalaya Dark Spot Clearing Turmeric Face Serum
अगर आप भी डार्क स्पॉट की वजह से कहीं भी आने-जाने में संकोच करते हैं, तो अब बिल्कुल निश्चित होकर आराम से घूमने का सपना अब पूरा हो सकता है. Himalaya का यह Turmeric Face Serum आपके चेहरे से डार्क स्पॉट को खत्म कर आपकी स्किन को बनाएगा बेहद ग्लोइंग और हेल्दी.
ख़ासियतें
- यह सीरम सभी स्किन टाइप के लिए लाभदायक है
- नैचुरल ग्लोइंग स्किन
- स्किन को हाइड्रेट रखता है
- Turmeric युक्त यह सीरम आपकी स्किन से डार्क स्पॉट गायब कर देता है
नुकसान
- धूप में असरदार नहीं है
3. DOT & KEY 10% Niacinamide Strawberry Brightening Face Serum
DOT & KEY का यह सीरम आपकी स्किन को हर समय हाइड्रेट रखने में आपकी पूरी मदद करेगा. ये आपकी त्वचा को और भी ज्यादा चमकदार बनाएगा. इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
ख़ासियतें
- स्किन को यंग रखता है
- त्वचा के रंग को निखरता है
- दाग-धब्बों को कम करता है
- स्किन को नरिश करता है
नुकसान
- पैच टेस्ट करे बिना यूज ना करें
4. Aravi Organic Oil-Free SPF 50++++ Fluid Sunscreen Serum
यह सीरम आपकी त्वचा को धूप से बचाती है. यह Dermatologically Tested है, इससे आपकी स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यह सभी स्किन टाइप के लिए बना है.
ख़ासियतें
- इसका SPF 50+ है
- धूम से हुए स्किन डैमेज को ठीक करता है
- स्किन को गहराई से साफ करता है
- यह सीरम नॉन-स्टिकी है
नुकसान
- प्राइस के हिसाब से क्वांटिटी में थोड़ा कम है
5. INTIMIFY Vitamin C Face Serum
अगर आपकी स्किन अपनी चमक खोने लगी है, तो INTIMIFY का यह Vitamin C Face Serum आपकी स्किन को फिर से चमकदार बनाने के लिए एकदम सही है. यह स्किन को रिपेयर कर उसको टाइट बनाती है.
ख़ासियतें
- पिगमेंटेशन को रिमूव करता है
- रिंकल्स को कम कर करता है
- फाइन लाइन कम करने में मददगार
- ड्राई स्किन वालों के लिए परफेक्ट
नुकसान
- सिर्फ ड्राई स्किन के लिए
FAQs
सवाल 1: फेस सीरम और क्रीम में क्या फर्क है?
जवाब: सीरम लाइटवेट और जल्दी सोखने वाला होता है, जबकि क्रीम भारी होती है.
सवाल 2: फेस सीरम का इस्तेमाल किस उम्र से करना चाहिए?-
जवाब: फेस सीरम का इस्तेमाल 20 साल के उम्र के बाद करना चाहिए.
सवाल 3: फेस सीरम लगाने का सही समय कौन-सा है?
जवाब: फेस सीरम लगाने का सही समय सुबह और रात को सोने से पहले है, चेहरे को अच्छे से धोकर लगाने से बेहतर रिजल्ट मिलते है.
ढलती उम्र और बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा का बेजान होना आम समस्या बन गई है, जिससे महिलाएं अपनी असली उम्र से बड़ी दिखने लगती हैं. अगर आप भी ऐसी ही स्किन प्रॉब्लम्स का सामना कर रही हैं, तो अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. Myntra पर उपलब्ध ये हाई-क्वालिटी फेस सीरम आपकी त्वचा की गहराई से देखभाल करने में पूरी तरह सक्षम हैं. इनके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन न सिर्फ ग्लो करेगी, बल्कि आप अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा यंग और फ्रेश नज़र आएंगी. तो आज ही इन डील्स को देखें और Myntra से अपना मनपसंद सीरम ऑर्डर करें.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील