विज्ञापन

Bridal Makeup Kit Under 1000: मेकअप होगा ऐसा कि सब हो जाएंगे आपके दीवाने, जानना चाहेगा कहां से ली मेकअप किट

Bridal Makeup Kit Under 1000: Amazon लेकर आया है शादी के सीजन में दुल्हन के लिए बजट फ्रेंडली मेकअप किट, वो भी 1000 रुपये के अंदर, जिनमें फाउंडेशन, लिपस्टिक, ब्लश और मस्कारा जैसे जरूरी प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं. वाटरप्रूफ, स्मज-प्रूफ, और लंबे समय तक टिकने वाले प्रोडक्ट वाली इन किट से आप अपने स्‍पेशल डे को और बेहतर बना सकती हैं.

Bridal Makeup Kit Under 1000: मेकअप होगा ऐसा कि सब हो जाएंगे आपके दीवाने, जानना चाहेगा कहां से ली मेकअप किट
चाहकर भी आपसे निगाहें नहीं हटा पाएगा कोई, अगर इन प्रोडक्‍ट को कर लिया यूज. फोटो AI

Bridal Makeup Kit Under 1000: शादियों का सीजन परवान चढ़ चुका है. हर गली, मोहल्ले, फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल में शादियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में होने वाली दुल्हन भी अपने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए रेडी हो रही है. शादियों में दुल्हन के मेकअप पर सबकी नजर रहती है. यही कारण है कि हर दुल्हन अपने मेकअप को लेकर काफी कॉन्शस नजर आती है. अगर आप भी होने वाली दुल्हन हैं, तो अपनी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ डाले बिना एक अच्छी मेकअप किट आपके पास जरूर होनी चाहिए.

मेकअप किट केवल फेशियल तक सीमित नहीं होने चाहिए. बल्कि इसमें लाइनर, लिपस्टिक, ब्लश ऑन, मस्कारा समेत अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट भी होने चाहिए. ऐसे में मेकअप किट आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकती है, Myntra आपके लिए बजट फ्रेंडली मेकअप किट लेकर आया है. 1000 रुपये के अंदर आने वाली ये मेकअप किट आपके लुक में चार-चांद लगा देगी. 

प्रोडक्‍टप्रोक्‍डट इन बॉक्‍सरेटिंगकीमत
Makeup Combo Kit 204.0 ₹488
VOLO All In One Makeup Kit104.0₹599
Blue Heaven Festive Makeup Kit Set84.1₹640
Trendeehuda Bridal Makeup Combo Kit65.0₹699
G4U Makeup kit164.2₹775

ये हैं बेस्‍ट ब्राइडल मेकअप किट | Bridal Makeup Kit Under 1000

1. Makeup Combo Kit 

ये है शानदार और बेदाग लुक पाने के लिए आपका ऑल-इन-वन सॉल्‍यूशन. इस एक्सक्लूसिव 3 इन 1 कॉम्बो पैक में कंप्‍लीट और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए आवश्यक सभी चीजें शामिल हैं.  ये मेकअप किट न केवल ब्राइडल के लिए बल्कि व्यक्तिगत सुंदरता के लिए बेहद जरूरी कही जा सकती है. आप इसे अपने दोस्तों, परिवार या खुद के लिए एक शानदार तोहफ़ा कह सकते हैं.

खासियतें:

  • 20 आइटम का सेट
  • वाटरप्रूफ
  • 36H आईलाइनर और काजल
  • कॉम्पैक्ट, 5 इन 1 लिपस्टिक
Latest and Breaking News on NDTV

2. VOLO All In One Makeup Kit, Cosmetics Bridal Set A23

इस पैक में आपको शानदार पिगमेंटेड वाटरप्रूफ आई शैडो मिलेगा, जिसे सभी तरह की स्किन टोन पर यूज किया जा सकता है. इस पैक में आने वाले मेकअप प्रोडक्‍ट स्मज-प्रूफ और वाटर-रेज़िस्टेंट के साथ आते हैं.

खासियतें:

  • लॉन्‍ग लास्टिंग मेकअप
  • ऑयल फ्री फाउंडेशन
  • नेचुरल ग्‍लो देता है
  • लाइटवेट फाउंडेशन के साथ आएगी

3. Blue Heaven Festive Makeup Kit Set

इस मेकअप किट को आप फेस्टिवल के साथ-साथ ब्राइडल मेकअप के लिए भी यूज कर सकती हैं. इस ऑल-इन-वन ब्यूटी सेट में आँखों से लेकर होंठों, बेदाग बेस तक, शानदार मेकअप लुक बनाने के लिए हर ज़रूरी चीज़ शामिल है.

खासियतें:

  • 8 मेकअप एसेंशियल वस्तुओं का पैक 
  • मीडियम टोन कॉम्बो
  • लाइटवेट प्रोडक्‍ट
  • स्‍मज प्रूफ किट 

4.  Trendeehuda Bridal Makeup Combo Kit For Girls & Women

इस पैक में आने वाला फ़ाउंडेशन त्वचा को अच्छी तरह से कवर करता है जिससे आपकी त्वचा नेचुरल नजर आने लगती है. ये मेकअप किट लेटेक्स-फ्री मल्‍टीकलर मटेरियल से बना है. इसमें मौजूद प्राइमर हो या लूज पाउडर, सभी प्रोडक्‍ट आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए बेहतरीन काम करते हैं.

खासियतें:

  • 6 मेकअप एसेंशियल वस्तुओं का पैक 
  • लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्‍ट 
  • वाटरप्रूफ प्रोडक्‍ट
  • सेफ और हर कोई इस्‍तेमाल कर सकता है
Latest and Breaking News on NDTV

5. G4U Makeup kit for Women

ये एक सेट आपके पूरे चेहरे के मेकअप की समस्या का दूर करने का काम करता है, इसमें मौजूद प्रोडक्‍ट पूरे दिन तक आपकी स्किन पर टिके रहते हैं. यह आवश्यक मेकअप किट शुरुआती या प्रोफेशनल दोनों तरह के लोगों के लिए परफेक्‍ट कही जा सकती है.

खासियतें:

  • अल्‍कोहल फ्री प्रोडक्‍ट
  • लॉन्‍ग लास्टिंग
  • 16 घंटे तक काजल लगा सकते हैं
  • वेगन फॉर्मूला से बने प्रोडक्‍ट

FAQ

सवाल 1: ब्राइडल मेकअप किट में कौन-कौन से प्रोडक्‍ट होना जरूरी होता है?
जवाब: ब्राइडल मेकअप के लिए हाई क्‍वालिटी वाले प्रोडक्‍ट लेने चाहिए. फाउंडेशन, कंसीलर, पाउडर, ब्लश, आईशैडो, मस्कारा, लिपस्टिक आदि हमेशा ब्रांडेड ही लेनी चाहिए.

सवाल 2: ब्राइडल मेकअप कैसे किया जाता है?
जवाब: ब्राइडल मेकअप करने के लिए, पहले चेहरे को साफ और मॉइस्चराइज किया जाता है, फिर फाउंडेशन और कंसीलर लगाया जाता है, उसके बाद पाउडर, ब्लश, आईशैडो, मस्कारा और अंत में लिपस्टिक लगानी चाहिए.

सवाल 3: ब्राइडल मेकअप को लंबे समय तक फेस पर बनाए रखने के लिए क्‍या करना चाहिए?
जवाब: मेकअप को लंबे समय तक टिकने के लिए सेटिंग स्प्रे यूज करना चाहिए, और मेकअप को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का उपयोग करना चाहिए.

शादी हर लड़की का सबसे यादगार दिन होता है. इस दिन के लिए हर महिला लंबे समय तक इंतजार करती है. इस दिन हर किसी की नजर दुल्‍हन के मेकअप पर ही होती हैं. ऐसे में इससे कॉम्‍प्रोमाइज करना आपके इंप्रेशन पर असर डाल सकता है. अगर आप अपने इस दिन को यादगार बनाना चाहती हैं, तो Amazon पर मौजूद ये बजट फ्रेंडली मेकअप किट आपके काम आ सकती हैं.

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: