Best Deals On Body Scrub: हर दिन की थकान और भागदौड़ के बीच अगर आप अपनी स्किन को थोड़ा सा प्यार देना चाहती हैं, तो Body Scrub से बेहतर कुछ नहीं है. यह न सिर्फ आपकी स्किन को गहराई से साफ करता है, बल्कि डेड स्किन हटाकर उसे सॉफ्ट और शाइनी भी बनाता है. अब आप घर बैठे ही Spa जैसा फील पा सकती हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए.
Body Scrub का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को एक्सफोलिएशन मिलता है, जिससे रोमछिद्र खुलते हैं और स्किन सांस ले पाती है. इसके साथ ही स्क्रब में मौजूद नैचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे कॉफी, शुगर, सॉल्ट या फ्रूट एक्सट्रैक्ट्स स्किन को पोषण देते हैं और उसे रिफ्रेश कर देते हैं. खास बात यह है कि अब ये प्रीमियम क्वालिटी स्क्रब्स आपको डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं.
| Body Scrub | फीचर्स | क्वांटिटी | रेट |
| DR.RASHEL | स्किन को डीटॉक्स करता है, गर्मियों में टैन हटाने क लिए बेस्ट | 380 मिली | ₹179 |
| LUX | स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है | 280 ग्राम | ₹360 |
| MCaffeine | टैन हटाने के लिए बेस्ट है | 100 ग्राम | ₹382 |
| PLIX THE PLANT FIX | ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए बेस्ट है | 200 ग्राम | ₹429 |
| Mamaearth | स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करता है | 200 ग्राम | ₹440 |
Body Scrub पर ऐसी अफोर्डेबल डील्स नहीं मिलेगी आपको
1. DR.RASHEL
DR.RASHEL का यह लौंग और अखरोट के दानों वाला डी-टैन फेस और बॉडी स्क्रब आपकी स्किन को देता है गहराई से सफाई और नैचुरल ग्लो. इसमें मौजूद लौंग स्किन को डीटॉक्स करता है, जबकि अखरोट के दाने डेड स्किन हटाकर उसे स्मूद बनाते हैं.
खासियतें
- 380 मिली की पैकिंग
- स्किन को डीटॉक्स करता है
- यह स्क्रब लंबे समय तक चलता
- गर्मियों में टैन हटाने क लिए बेस्ट
नुकसान
- किसी फ्रेग्रेन्स के साथ नहीं आता है
2. LUX
LUX का यह एसेंस ऑफ हिमालयाज़ सीडरवुड ऑयल और सिका जेल बॉडी स्क्रब आपकी स्किन को देता है एक नैचुरल और रिफ्रेशिंग टच. इसमें मौजूद सीडरवुड ऑयल स्किन को शांत करता है, जबकि सिका जेल उसे सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखता है.
खासियतें
- 280 ग्राम की पैकिंग
- स्किन को डीप क्लीन करता है
- स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है
- डेली यूज़ किया जा सकता है
नुकसान
- थोड़ा-सा एक्सपेंसिव
3. MCaffeine
MCaffeine कॉफ़ी बॉडी स्क्रब टैन हटाने और स्किन को स्मूद बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. कॉफ़ी के नैचुरल गुण डेड स्किन को हटाकर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाते हैं. 100 ग्राम की पैकिंग में यह स्क्रब रोज़ाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है.
खासियतें
- 100 ग्राम की पैकिंग
- टैन हटाने के लिए बेस्ट है
- डलनेस से भी छुटकारा मिलता है
- कॉफ़ी के नैचुरल गुण से बना है
नुकसान
- सिर्फ ऑयली स्किन टाइप के लिए
4. PLIX THE PLANT FIX
PLIX THE PLANT FIX पीचिस और लेमन डिटान बम्प इरेज़र स्क्रब आपकी स्किन को देता है फ्रेशनेस और स्मूदनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन. इसमें मौजूद नैचुरल एक्सफोलिएंट्स टैन हटाते हैं और स्किन को साफ व ग्लोइंग बनाते हैं. गर्मियों में ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए यह एक बेहतरीन चॉइस है.
खासियतें
- 200 ग्राम की पैकिंग
- स्किन को रिवाइव करता है
- ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए बेस्ट है
- डिटान बम्प इरेज़र स्क्रब
नुकसान
- थोड़ा-सा एक्सपेंसिव
5. Mamaearth
Mamaearth हल्दी और केसर युक्त उबटन बॉडी स्क्रब आपकी स्किन को देता है नैचुरल ग्लो और टैन से राहत. इसके आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट्स स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करते हैं और उसे साफ व सॉफ्ट बनाते हैं. यह स्क्रब रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट है.
खासियतें
- 200 ग्राम
- ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट
- हल्दी और केसर से बना है
- स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करता है
नुकसान
- सेंसेटिव स्किन टाइप के लिए बेस्ट
FAQ
1. बॉडी स्क्रब क्या होता है?
बॉडी स्क्रब एक स्किन केयर प्रोडक्ट होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाता है.
2. क्या बॉडी स्क्रब हर स्किन टाइप के लिए सही होता है?
हां, लेकिन स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब चुनना ज़रूरी है. सेंसिटिव स्किन के लिए माइल्ड स्क्रब और ऑयली स्किन के लिए डीप क्लीनिंग स्क्रब बेहतर होता है.
3. क्या बॉडी स्क्रब से टैन हटाया जा सकता है?
जी हां, कई बॉडी स्क्रब्स में ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो टैन को धीरे-धीरे हटाकर स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाते हैं.
डीप क्लीनिंग स्क्रब, हाइड्रेटिंग स्क्रब, से लेकर एंटी-टैन स्क्रब्स तक, यहां आपको सब कुछ मिल जाएगा. आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही प्रोडक्ट चुन सकते हैं और उसे अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं. तो अब इंतज़ार कैसा, जब हर दिन को आप Spa जैसा बना सकती हैं. इन बेस्ट डील्स का फायदा उठाकर अपने स्किन केयर रूटीन को एक नया आयाम दें. यह न सिर्फ आपकी स्किन को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपको हर दिन एक फ्रेश और रिफ्रेशिंग फील भी देगा. अब खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाना है आसान, बस सही Body Scrub चुनिए और शुरू कर दीजिए अपनी खुद की Spa-स्टाइल केयर.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील