
किसी भी घर में किचन सबसे जरूरी होता है और इसे सजाकर रखना महिलाओं को बेहद पसंद होता है. अगर आप भी अपने किचन के पुराने लुक से बोर हो चुके हैं और अपने किचन को देना चाहते हैं एक नया लुक, तो Flipkart पर अवेलेबल ये किचन अप्लायंसेज आपके लिए बेहद जरूरी हैं. चाहे स्नैक्स बनाना हो, ड्रिंक तैयार करना हो या खाना बनाना हो, इन किचन अप्लायंसेज में आप काफी कम समय में कोई भी डिश तैयार कर सकती हैं.
अकसर वर्किंग लोगों के लिए घंटों किचन में खड़े रहकर खाना बनाना मुमकिन नहीं हो पाता, जिसकी वजह से लोगों को बाहर खाना पड़ जाता है और उनकी सेहत बिगड़ जाती है. ऐसे में ये इलेक्ट्रिक किचन अप्लायंसेज की मदद से आप कम समय में टेस्टी और हेल्दी खाना बना सकते हैं. इससे आपकी सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.
Kitchen Appliances | Features | Ratings | Price |
एंटी स्किड लेग, 1 एल्युमीनियम कुकिंग पॉट | 4 | ₹1,472 | |
ओवरहीट प्रोटेक्शन, नॉन-स्टिक कोटिंग | 4.4 | ₹798 | |
कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल | 4.1 | ₹999 | |
लाइटवेट, मैनुअल | 4.1 | ₹498 | |
मल्टीकुकिंग, शॉक प्रूफ | 4 | ₹790 |
ये हैं 5 बेस्ट किचन अप्लायंसेज
1. Pigeon 14930 Electric Pressure Cooker
यह बिजली से चलने वाला प्रेशर कुकर है. इसमें खाना पकाने के लिए गैस या चूल्हे की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें 900g तक चावल बनाया जा सकता है. इसमें एक स्टील का बर्तन होता है, जिसमें खाना डालकर उसे पकाया जाता है. खाना अच्छे से पकने के बाद यह अपने आप ही बंद हो जाता है.
फीचर्स:
- इसके एक स्पैटुला भी मिल रहा है
- ऑटो ऑफ फीचर
- स्टेनलेस स्टील लिड
- कैपेसिटी - 1.8 L
2. dokro Electric Egg Boiler
आज के समय में एग बॉयलर हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. गैस पर एग बॉयल करने में काफी समय लग जाता है और उसे बार-बार खड़े रहकर चेक करना पड़ता है. पर वहीं, एग बॉयलर में आप एक बार एग रख दें, तो वह बॉयल होने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. इसमें समय भी काफी कम लगता है. इसमें आप 3 स्टेज तक एग को बॉयल कर सकते हैं. एक बार में 7 अंडे उबाले जा सकते हैं.
फीचर्स:
- कुकिंग मोड - सॉफ्ट, मीडियम, हाई
- मटेरियल - स्टेनलेस स्टील
- पॉवर कंजप्शन- 360 W
- LED लाइट इंडिकेटर
3. WONDERCHEF Swift Brew 6 Cups Coffee Maker
किचन को स्मार्ट बनाने के लिए कॉफी मशीन का चुनाव करना बेस्ट हो सकता है. यह समय की बचत के लिए भी बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. इसमें आप एक बार में 6 कप कॉफी तैयार कर सकते हैं. प्रत्येक कप में 100 ml कॉफी का मजा लिया जा सकता है. स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली ये कॉफी मशीन आपकी किचन को एक एलिगेंट टच देगी.
फीचर्स:
- ड्रिप कंट्रोलर
- फ़िल्टर बास्केट
- हीट रेसिस्टेंट
- ड्यूरेबल
4. HSR Electric Automatic Yogurt Maker Mini Portable
योगर्ट मेकर एक तरह का किचन अप्लायंसेज होता है, इसमें दही जमाना काफी आसान होता है. यह मशीन दूध को सही टेम्प्रेचर पर गर्म करती है और कुछ ही घंटों में दही जमकर तैयार हो जाती है. गर्मी के दिनों में तो दही जमाना आसान होता है पर सर्दियों में दही आसानी से नहीं जमती, ऐसे में यह मशीन सभी मौसम के लिए उपयुक्त है. इसमें दही काफी गाढ़ा जमता है और स्वादिष्ट भी होता है.
फीचर्स:
- पावर रिक्वायरमेंट - 220W-240W
- इसमें एक बार में 1L दही तैयार हो सकता है
- कॉम्पैक्ट
- पोर्टेबल
5.Pigeon Favourite Electric Kettle
केतली उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो अपने घर से अकेले कहीं दूर रहते हों. पहले जहां इसका इस्तेमाल सिर्फ चाय बनाने और पानी गर्म करने के लिए होता था, वहीं अब लोग इसमें कई और डिश भी बनाने लग गए हैं.
फीचर्स:
- शॉक और रस्ट प्रूफ
- ड्राई बॉईल प्रोटेक्शन
- इसमें मेटल स्टैंड भी दिया जाएगा
- टेम्प्रेचर कंट्रोल सुविधा
FAQ
सवाल 1: क्या इलेक्ट्रिक किचन अप्लायंसेज सेफ होते हैं?
जवाब: हां, इलेक्ट्रिक किचन अप्लायंसेज बिल्कुल सेफ होते हैं, इनसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, बस इस्तेमाल से पहले इसके दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चािहए.
सवाल 2: गैस के मुकाबले ये किचन अप्लायंसेज क्यों जरूरी हैं?
जवाब: गैस के मुकाबले ये किचन अप्लायंसेज इसलिए जरूरी हैं, क्योंकि इसमें खाना बनाने में समय काफी कम लगता है और यह कम ऑयल में खाना तैयार करने में सक्षम होते हैं.
सवाल 3: क्या इलेक्ट्रिक किचन अप्लायंसेज लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं?
जवाब: अगर इलेक्ट्रिक किचन अप्लायंसेज को सही से इस्तेमाल किया जाए और समय-समय पर सा करते रहा जाए, तो ये काफी लंबे समय तक आपका साथ निभाते हैं.
घंटों गैस के सामने खड़े रहकर खाना बनाने में काफी समय खर्च हो जाता है, ऐसे में समय का बचत करने के लिए ये किचन अप्लायंसेज बेहद जरूरी माने जाते हैं. ये आपके समय की बचत तो करेंगे ही, साथ ही टेस्टी और हेल्दी खाना भी तैयार करने में आपकी मदद करते हैं. तो अब स्नैक्स तैयार करना हो या कोई भी हेल्थी ड्रिंक, ये किचन अप्लायंसेज हर चीज़ के लिए बेस्ट कहे जा सकते हैं. अब देर न करें, फौरन Flipkart से ऑर्डर शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं