कुछ ही दिनों में Valentine's Week 2026 की शुरूआत हो जाएगी. प्यार, रोमांस और खूबसूरत यादें संजोने का दौर शुरू होगा. कपल्स इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं. कोई अपने पार्टनर को सरप्राइज देता है, तो कोई स्पेशल डेट पर निकल पड़ता है. हर साल की तरह इस बार भी 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर कपल इन 8 स्पेशल दिनों को सेलिब्रेट करता नजर आने लगता है. लेकिन इस साल वैलेंटाइन वीक स्पेशल रहने वाला है. दरअसल इस साल Valentine का पूरा हफ्ता वीकेंड से शुरू होकर वीकेंड पर ही खत्म होगा. यानी कपल्स के पास सेलिब्रेशन के लिए ज्यादा समय होगा. जहां हर बार आपको ऑफिस और अपने काम के चक्कर में छुट्टी के लिए परेशान होना पड़ता था, वहीं अब आप वीकेंड के चलते आराम से वैलेंटाइन वीक मनाते नजर आएंगे.
आइए सबसे पहले आपको बताते हैं Valentine's Week 2026 की पूरी Datesheet | Valentine's Week List 2026 (7–14 February)
| तारीख | दिन |
| 7 February | Rose Day |
| 8 February | Propose Day |
| 9 February | Chocolate Day |
| 10 February | Teddy Day |
| 11 February | Promise Day |
| 12 February | Hug Day |
| 13 February | Kiss Day |
| 14 February | Valentine's Day |
अगर आप अपने पर्टनर को इस वैलेंटाइन रोमांटिक गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो ये ऑप्शन न केवल आपके प्यार को दर्शाने का काम करेंगे बल्कि बजट फ्रेंडली भी हैं-
1. पर्सनलाइज्ड फोटो बुक
अपने और अपने पार्टनर की खूबसूरत यादों को समेटकर रखने के लिए फोटो बुक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसमें हर वो फोटो लगाएं जो आपको दोनों के प्रेम को दर्शाती हों. यकीनन ये आपको बहद पसंद आएगी.
खासियतें:
- हाई क्वालिटी 300gsm पेपर से बना है
- 3×3 इंच का कॉम्पैक्ट साइज
- 14 फ़ोटो लगा सकते हैं
- वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट गिफ्ट सेट
2. कस्टम कपल फोटो
इल्यूस्ट्रेशन या वॉटरकलर या फ्रेम घर की दीवार या टेबल पर रखा ये फोटो फ्रेम वैलेंटाइन पर परफेक्ट रोमांटिक गिफ्ट साबित होने वाला है.
ये LED फोटो फ्रेम आपकी यादों को रोशन करेंगे.
खासियतें:
- हाई-क्वालिटी ऐक्रेलिक फ्रेम
- कस्टमाइज करा सकते हैं
- ब्लूटूथ स्पीकर से लैस
- USB पावर केबल के साथ आएगा
3. लक्जरी फ्रेगरेंस सेट
अपने पार्टनर के पसंद की फ्रेगरेंस आप दोनों के बीच में फ्रेशनेस ला देगी. इस सेट को वैलेंटाइन्स के लिए आइडियल गिफ्ट ऑप्शन कहना गलत नहीं होगा.
खासियतें:
- लग्जरी फ्रेगरेंस
- प्रीमियर क्वालिटी
- 7 फ्रेगरेंस का सेट
- वर्सेटाइल
4. लव नोट
अपने पार्टनर के लिए उनके अलग-अलग मूड के लिए नोट बनाएं. “Open when you miss me”, “Open when you're sad” जैसे को के साथ इसे अपने पार्टनर को गिफ्ट करें. आपकी हर फिलिंग को बयां करने के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
खासियतें:
- 48 लव कार्ड
- मैट फिनिश
- हाई क्वालिटी कार्ड स्टॉक
- रेड कलर प्रिंट
5. पार्टनर के नेम वाली Jewelry
नाम के शुरूआती अक्षर वाली ज्वेलरी आपके प्रेम को बखूबी बयां कर सकती है. रिंग, चेन या ब्रेसलेट पर उनके नाम का फर्स्ट लेटर हमेशा उनको और आपको एक-दूसरे की याद दिलाता रहेगा. इन दिनों ये काफी ट्रेंड में भी है. यह स्टाइलिश, क्यूट और ट्रेंडी लगता है.
खासियतें:
- पर्सनलाइज़्ड एक्सेसरी
- एंटी टार्निश मटीरियल
- 17 इंच और 2 इंच एडजस्टेबल चेन
- निकल और लेड फ्री
फोटो: Amazon
6. आउटफिट कॉम्बो सेट
ये कपल टी-शर्ट एक-दूसरे के प्रति प्यार दिखाने में मदद कर सकती हैं, जिससे आप दोनों के बीच पॉजिटिव बॉन्डिंग एक बार फिर नजर आने लगेगी.
खासियतें:
- 100% कॉटन से बनी
- डबल थ्रेड स्टिकिंग
- स्ट्रेची, हल्की और ड्यूरेबल
- प्रिंटेड
7. घड़ी
समय को अब अपनी मुठ्ठी में करने के लिए तैयार हो जाएं. समय के साथ ये घड़ी हमेशा आपको एक-दूसरे की याद दिलाती रहेगी. दोनों के हाथ में सेम स्टाइल की ये घड़ी आपके बीच के प्रेम को बखूबी बयां कर सकती है.
खासियतें:
- कम्फर्ट फिट
- स्लीक बैंड स्टाइल
- रोज गोल्ड स्टेनलेस स्टील बैंड
- स्टाइलिश लुक
FAQ
सवाल 1: Valentines Week 2026 कब शुरू होगा?
जवाब: Valentines Week 2026 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा.
सवाल 2: इस साल Valentines Week क्यों खास है?
जवाब: इस साल वीकेंड से शुरू होकर वीकेंड पर खत्म होगा, जिससे कपल्स को सेलिब्रेशन के लिए ज्यादा समय मिलेगा.
सवाल 3: Valentines Week के दौरान पार्टनर को कौन-कौन से गिफ्ट दिए जा सकते हैं?
जवाब: पर्सनलाइज्ड फोटो बुक, कस्टम कपल फोटो, लक्जरी फ्रेगरेंस सेट, लव नोट, नेम वाली ज्वेलरी, आउटफिट कॉम्बो, और घड़ी.
Valentine's Week मौका होता है, जब हम अपने पार्टनर को अपने बीच के रिश्ते की मजबूती, गहराई और प्रेम को आसानी से दिखा सकते हैं. रोज डे, चॉकलेट डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक हर दिन अपनी अलग कहानी बयां करता है. ऐसे में इस दौरान साथी को दिया गया प्यारा-सा गिफ्ट हर किसी की चाहत बन जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर भी इस वीक में सबसे स्पेशल फील करे, तो बिना देरी किए Amazon से ये खूबसूरत गिफ्ट ऑर्डर कर दें.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील
