विज्ञापन

Margashirsha Purnima 2025: आज है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, इन चीजों का दान करना होगा शुभ

Margashirsha Purnima 2025: आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा है. आज के दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है, साथ ही सत्यनारायण व्रत और कथा का आयोजन शुभ माना जाता है.

Margashirsha Purnima 2025: आज है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, इन चीजों का दान करना होगा शुभ
Margashirsha Purnima 2025 देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. फोटो: Copilot

Margashirsha Purnima 2025: मार्गशीर्ष पूर्णिमा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, और चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. इसे दत्तात्रेय जयंती और अन्नपूर्णा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, मार्गशीर्ष मास को स्वयं भगवान कृष्ण ने अपना स्वरूप बताया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है. माना जाता है कि इस दिन सत्यनारायण व्रत और कथा का आयोजन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

माना जाता है कि मार्ग शीर्ष पूर्णिमा के दिन चंद्र देवता की पूजा और दर्शन करना भी विशेष फलदायी रहता है. इसके लिए  एक लोटे में जल, दूध और मिश्री मिलाकर चंद्र देवता को अर्घ्य दें और 'ॐ सोमाय नमः' का मंत्र जाप करें.

जैसा कि आप जानते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की भी पूजा करने का विधान है, ऐसे में 4 दिसंबर को आने वाली मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन आपको विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.

कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा | When is Margashirsha Purnima 2025

इस साल यानी 2025 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 4 दिसंबर को सुबह 08:37 बजे होगा और समापन 5 दिसंबर को सुबह 04:43 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार व्रत और पूजा 4 दिसंबर को ही की जाएगी. 

शुभ मुहूर्त:

  • स्नान-दान का समय: सुबह 06:54 से 09:51 बजे तक
  • लक्ष्मी पूजन (अभिजीत मुहूर्त): 11:50 AM से 12:31pm
  • संध्या काल पूजा: 05:34 PM से 07:13pm

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भक्‍त जन व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं और आशीर्वाद और खुशहाली पाने के लिए नदियों में पवित्र डुबकी लगाते हैं. माना जाता है कि इस दिन दान करना बेहद शुभ होता है. अगर आप भी दान करने का विचार कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं, कि इस दिन आप क्‍या दान कर सकते हैं-

कंबल

अगर आप भी इस पूर्णिमा पर कंबल दान करना चाहते हैं, तो ये ऑप्‍शन आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं-

गर्म कपड़े

सफेद रंग की चीजें

अन्‍न

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: