विज्ञापन

Foods That Never Expires: किचन में रखी ये 5 चीजें कभी नहीं होती खराब, जानें और आज ही ऑर्डर करें

Foods That Never Expires: शहद, नमक, अचार, दालचीनी, घी, हल्दी और लौंग समेत कई ऐसी चीजें हैं, जो न केवल गुणों का खजाना है बल्कि स्वास्थ्य लाभ देते हैं. जानिए कौन से किचन आइटम सालों तक खराब नहीं होते और आपके खाने का स्वाद बढ़ाते हैं.

Foods That Never Expires: किचन में रखी ये 5 चीजें कभी नहीं होती खराब, जानें और आज ही ऑर्डर करें
Foods That Never Expires: किचन के इन मसालों को आज ही बना लें अपना. फोटो: Pexels

Long Lasting Kitchen Essentials: किचन एक ऐसी जगह है, जहां अकसर हमारा समय सबसे ज्‍यादा बितता है. चाहे हम वर्किंग हों या नॉन-वर्किंग, किचन में हमारी हेल्‍थ और परिवार की सेहत का कई खजाना होता है. यही कारण है कि हम अपनी किचन में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहते हैं, जो सालों-साल हमारे साथ बनी रहें. किचन में रखी कई चीजें समय के साथ खराब हो जाती हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो लंबे समय तक खराब होतीं. ये चीजें न केवल आपके किचन को सुव्यवस्थित रखती हैं, बल्कि आपके खाने को भी टेस्‍टी बनाती हैं. 

अगर आप इन चीजों के बारे में जानना चाहते हैं, और इनका इस्‍तेमाल कर अपने परिवार को बेहतर टेस्‍ट देना चाहते हैं, तो इन्‍हें आज ही ऑर्डर कर दें. Flipkart पर मौजूद ये चीजें आपको बेहद किफायती दाम में मिल जाएंगी.

प्रोडक्‍टरेटिंगकीमत
शहद4.3₹202
 जीरा4.3₹47
नमक4.5₹27
अचार4.3₹115
दालचीनी4.1₹35
घी4.1₹589
हल्दी4.2₹59
लौंग4.3₹53

ये हैं वो खाद्य पदार्थ जो चीजें खराब नहीं होते | 5 Foods That Never Expires

शहद (Shahad Kab Kharab Hota hai)

शहद एक नेचुरल फूड है और इसके बहुत सारे इस्तेमाल और फायदे हैं. आप इसे इसके प्योर रूप में ही यूज कर सकते हैं. प्योर शहद चीनी का एक हेल्दी ऑप्शन भी है. इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, और इसमें कोई एक्स्ट्रा चीनी नहीं मिलाई जाती है.


जीरा (Jeera Kab Kharab Hota hai)

जीरा एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है, जो कभी नहीं खराब होता. इसका इस्‍तेमाल अपने खाने में टेस्‍ट और खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है.

नमक (Namak Kab Kharab Hota hai)

नमक में ज़रूरी मात्रा में आयोडीन होता है जो हमारे लिए एक ज़रूरी डायटरी न्यूट्रिएंट है. आयोडीन नॉर्मल ग्रोथ, थायरॉइड के लिए बहुत जरूरी है.

अचार (Achar Kab Kharab Hota hai)

खाने के टेस्‍ट को दोगुना करने के साथ-साथ अचार कई दिनों तक इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसमें न फंगस लगती है और न ये खराब होता है. शायद इसी कारण कहा जाता है कि अचार जितना पुराना होगा, उसका स्‍वाद उतना ही बढ़िया भी होगा.

दालचीनी (Daalchini Kab Kharab Hota hai)

दालचीनी एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है, जो लंबे समय तक आपकी किचन का हिस्‍सा बनी रहती है. ये न केवल आपके खाने का टेस्‍ट बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.

घी (Ghee Kab Kharab Hota hai)

घी आज भी हमारी किचन का सबसे अहम हिस्‍सा होता है. अगर इसे मॉइश्‍चर से बचाकर रखा जाए, तो ये लंबे समय तक आपके खाने के स्‍वाद को बढ़ा सकता है. 

हल्दी (Haldi Kab Kharab Hota hai)

हल्दी में एंटी-इफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इसे खराब होने से बचाते हैं. ये खाने के टेस्‍ट के साथ-साथ उसकी रंगत को भी बेहतर बनाती है.

लौंग (Long Kab Kharab Hota hai)

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो इसे खराब होने से बचाते हैं. खाने के स्‍वाद को यम्‍मी बनाने के साथ-साथ ये पूजा-पाठ में भी यूज की जाती है.

अब आपको अपने परिवार को टेस्‍टी खाना खिलाने के लिए बार-बार मार्केट के धक्‍के नहीं खाने पड़ेगे. किचन में शामिल छोटी-छोटी चीजें खाने के स्‍वाद को बेहतर से बेहतरीन बना देती हैं. यही कारण है कि हमारी दादी से लेकर मम्‍मी तक इन चीजों को अपने खाने में इस्‍तेमाल करते आए हैं. अगर आप भी इन्‍हें अपनी किचन का हिस्‍सा बनाना चाहते हैं, तो Flipkart पर आपको ये प्रोडक्‍ट कम दाम में मिल जाएंगे. देर न करें, आज ही इन्‍हें ऑर्डर करें.
 

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: