विज्ञापन

सर्दी-जुकाम की होगी छुट्टी, ठंड का नहीं होगा असर, बस आज से ही ये एक चीज लेना कर दें शुरू

Chyawanprash Health Benefits In Hindi: च्यवनप्राश आयुर्वेद की प्राचीन रसायन औषधि है, जो आंवला और 50 से अधिक जड़ी-बूटियों से बनती है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है. यह इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ पाचन सुधारता है, ऊर्जा बढ़ाता है और मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी से बचाव करता है.

सर्दी-जुकाम की होगी छुट्टी, ठंड का नहीं होगा असर, बस आज से ही ये एक चीज लेना कर दें शुरू
Chyawanprash के हैं गजब के फायदे. फोटो: Copilot

Best Deals On Chyawanprash: च्यवनप्राश चूर्ण बढ़ती उम्र के साथ शरीर की ताकत, ऊर्जा और ताजगी बनाए रखने में मदद करता है. कहा जाता है कि ऋषि च्यवन ने इसी औषधि का आविष्कार किया था, इसलिए इसका नाम च्यवनप्राश पड़ा. आज भी बहुत से लोग रोजाना इसका सेवन करते हैं, क्योंकि इसमें कई औषधीय जड़ी-बूटियां और पौष्टिक तत्व मिलते हैं जो शरीर का संतुलन बनाए रखने में सहायक माने जाते हैं.

च्यवनप्राश का सबसे बड़ा फायदा यह माना जाता है कि यह शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है. सर्दी-जुकाम जैसी सामान्य परेशानियों के मौसम में बहुत लोग इसे एक सुरक्षा कवच की तरह लेते हैं.

इसमें मौजूद आंवला, जिसे विटामिन-सी का अच्छा स्रोत माना जाता है. शरीर को ऊर्जा और ताजगी देने में सहायक माना जाता है. दूसरी ओर ब्रह्मी और शंखपुष्पी जैसी जड़ी-बूटियां दिमाग को शांत रखने और स्मरणशक्ति बेहतर करने के लिए जानी जाती हैं.

हार्ट के लिए फायदेमंद है च्यवनप्राश | Chyawanprash is beneficial for the heart

हृदय और फेफड़ों के लिए च्यवनप्राश में मौजूद आंवला और गिलोय लाभकारी माने जाते हैं. ये शरीर की गर्मी और कफ को संतुलित करके सांस लेने में आसानी लाने में मदद कर सकते हैं. नियमित सेवन से त्वचा और बालों में भी सुधार महसूस किया जा सकता है. चमक, निखार और बालों की मजबूती जैसे फायदे अक्सर लोग अनुभव के आधार पर बताते हैं.

इसके अलावा अश्वगंधा और विदारीकंद को ताकत और स्फूर्ति बढ़ाने वाली जड़ी-बूटियां माना जाता है, जो थकान और कमजोरी में सहायक मानी जाती हैं.

च्यवनप्राश का कितना सेवन करना चाहिए? | How much Chyawanprash should be consumed?

इसे 1–2 चम्मच सुबह खाली पेट या दूध के साथ लिया जाता है, जबकि बच्चों के लिए आधा चम्मच पर्याप्त माना जाता है.

ध्यान रखने वाली बात यह है कि डायबिटीज वाले लोग शहद रहित मिश्रण का उपयोग करें और किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन शुरू करने से पहले अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होता है.

इनपुट: एजेंसी

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: