LED vs LASER Projector: आजकल नए टीवी से ज़्यादा चर्चित सवाल यह होने लगा है कि कौन-सा प्रोजेक्टर लिया जाए, जो शानदार क्वालिटी दे और साथ ही बेहतर कलर्स देखने को मिलें. अब सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे ही पोर्टेबल प्रोजेक्टर्स अकसर वायरल होते हैं, पर एक सवाल हमारे दिमाग में ये रहता है कि क्या वाकई ये प्रोजेक्टर हमारे लिए हैं भी या नहीं और अगर हां, तो क्या इन्हें खरीदना चाहिए? ऐसे में मार्केट में दो तरह के प्रोजेक्टर्स आते हैं LED और Laser. कई लोगों को लगता है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है पर ऐसा हकीकत इससे काफी अलग है. आज हम आपको इन दोनों के बीच के फर्क को समझाएंगे.
हमने यहां LED और Laser projector की तुलना के लिए एक विस्तृत टेबल पेश की है, जिसमें प्रमुख फीचर्स को शामिल किया गया है:
| विशेषता | LED प्रोजेक्टर | Laser प्रोजेक्टर |
| ब्राइटनेस | 200-4,000 lumens | 2,500-10,000 lumens |
| लाइफस्पैन | 20,000-30,000 घंटे | 30,000 घंटे |
| प्राइस | ₹5,000-10,000 | ₹30,000-5,00,000 |
| कलर एक्यूरेसी | एक्सीलेंट | आउटस्टैंडिंग |
| कंट्रास्ट | 20,000:1 | 22,000:1+ |
| पोर्टेबिलिटी | हाई | मध्यम |
| यूज केस | छोटे कमरों के लिए सही, portable | होम थिएटर और हॉल्स के लिए |
LED projectors तीन कलर LED लाइट्स रेड, ग्रीन, ब्लू यूज करते हैं. ये 20,000-30,000 घंटे तक चलते हैं और इंस्टेंट ऑन होते हैं. ब्राइटनेस 200-4,000 lumens तक, परफेक्ट फॉर स्मॉल रूम्स और पोर्टेबल यूज. कम पावर कंजम्प्शन से एनर्जी सेव होती है. कलर एक्यूरेसी शानदार (100% DCI-P3) लेकिन ज्यादा लाइट वाले रूम्स में कमजोर. प्राइस 5,000-50,000 रुपये.
Laser projectors लेजर डायोड्स से हाई ब्राइटनेस 2,500-10,000 lumens तक देते हैं. 30,000+ घंटे लाइफस्पैन, सीलबंद इंजन होने के चलते इनकी मेंटेनेंस न के बराबर होती है. सुपीरियर कंट्रास्ट और vivid colors के चलते ये होम थिएटर के लिए बेस्ट ऑप्शन कहे जाते हैं. ऐसे में अगर आप मूवी लवर हैं, तो ये आपके लिए ही बने हैं. इन्हें बड़े हॉल्स में लगाकर आराम से अपनी फेवरेट मूवी देखी जा सकती है. इंस्टेंट स्टार्ट, लो न्वॉइस के चलते ये थोड़े महंगे होते हैं. आपको बता दें कि इनकी एम्बिएंट लाइट कमाल की होती है.
इन पोजेक्टर को करें ट्राई
FAQ
सवाल 1: LED या Laser पोजेक्टर में बेहतर कलर्स किसके होते हैं?
जवाब 2: LED की कलर एक्यूरेसी जबरदस्त होती है, लेकिन लेजर ज्यादा वाइब्रेंट होते हैं.
सवाल 2: लाइफस्पैन में कौन आगे है LED या Laser पोजेक्टर?
जवाब: लेजर पोजेक्टर 30,000+ घंटे तक चलता है, जबकि LED पोजेक्टर 20,000-30,000 तक काम करते हैं.
सवाल 3: बजट में लिहाज से कौन बेस्ट LED या Laser पोजेक्टर?
जवाब: LED सस्ता और वैल्यू फॉर मनी कहा जा सका है. जबकि Laser थोड़ा महंगा होता है.
दोनों ही प्रोजेक्टर्स अपनी-अपनी जगह बेहद ज़रूरी हैं ऐसे में जो आपकी ज़रूरत और बजट में फिट हो आपको वही खरीदना चाहिए. प्रोजेक्टर्स आपको कही भी प्रोजेक्ट करने की लिबर्टी देता है, क्योंकि ये पोर्टेबल डिवाइस होते हैं.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील